मोदी ने चीन से क्या कहा कि चीन की हो गई हालत खराब

मोदी कि चीन को खरी-खरी ।


India chaina war-
प्रतीकात्मक चित्र

 15 जुन 2020 को पूर्वी  लद्दाख के
गलवान घाटी में चीनी आर्मी के साथ खूनी झड़प में 20 भारतीय सैनिकों के शहीद होने की गंभीर घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को भरोसा देते हुए चीन को आगाह किया. कि चाहे कोई भी हालात हो भारत अपनी हर इंच जमीन की रक्षा करेगा। मैं देश को भरोसा दिलाना चाहता हूं कि हमारे जवानों का देश के लिये बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा।

 हमारे लिए भारत की अखंडता और संप्रभुता सर्वोच्च है और इसकी रक्षा करने से हमें कोई भी रोक नहीं सकता।भारत शांति चाहता है, लेकिन भारत उकसाने पर हर हाल में माकूल जवाब देने में सक्षम है। इस बारे में किसी को भी जरा भी भम्र या संदेह नहीं होना चाहिए।संप्रभुता से समझौता नहीं किया जायेगा.कोरोना महामारी के लिये मुख्यमंत्रीयों की बैठक शुरू करने से पहले पीएम मोदी ने गलवन घाटी में भारत-चीनके सैनिकों की हिंसक झड़प की चर्चा करते
हुए चीन को कड़ा का संदेश दिया। भारत सांस्कृतिक
रुप से एक शांति प्रिय देश है और हमारा इतिहास
शांति का रहा है।

 सबके सुख-समृद्धि की कामना
ही भारत का वैचारिक मंत्र रहा है। हमने हर युग में पूरे
संसार में शांति की पूरी मानवता के कल्याण की कामना की है और अपने ,पड़ोसियों के साथ तरीके से :
मिलकर काम किया है। जहां कहीं हमारे मतभेद भी रहे हैं, हमने हमेशा ही ये प्रयास किया है. कि मतभेद विवाद में न बदलें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत शांति चाहता है, लेकिन उकसाने पर
यथोचित जवाब देने में भी सक्षम है। हम कभी किसी को भी उकसाते नहीं है, लेकिन हम अपने देश की अखंडता और संप्रभुता से समझौता भी नहीं करते हैं।

हर मौके पर हमने अपनी अखंडता और
संप्रभुता के लिए अपने शौर्य का प्रदर्शन
किया है। हमने हमेशा वक्त पड़ने पर
अपनी क्षमताओं को साबित किया है। त्याग
हमारे राष्ट्रीय चरित्र का हिस्सा है। साथ ही
वीरता भी हमारे चरित्र का हिस्सा है। मैं देश
को यकीन दिलाता हूं कि हमारे जवानों का
बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। भारत माता के
वीर सपूतों के विषय में देश को इस बात
का गर्व होगा कि वे लड़ते-लड़ते मातृभूमि
के लिए शहीद हुए हैं।

   

Comments

Popular posts from this blog

लड़कियों के महावारी/पीरियड में पेट दर्द का इलाज अब इस तकनीक से हो सकेगा!.

2 रुपये 2011 के सिक्के कै बारे में जानकारी!

जमीन जायदाद हथियाने के लिए महिला पर