1रूपये का सिक्का 1988

1 Rupee Coin 1988


ये 1988 में बना हुआ Standard circulation coin है .इस प्रकार के Sikko को वर्ष 1983 से 1991 के समय में जारी किया गया था. ऐसे सिक्के बनाने के लिए कॉपर निकल के METAL का use किया जाता था. और ऐसे Coins का वजन 6 GRAM होता है. इन Coin के डायमीटर 26MM होता हें.और इनकी THICKNESS 1.47 MM होती हैं. इनकी आकृति ROUND होती हें. यानी यै गोलाकार के सिक्के होते हैं. और इन सिक्कों को मुख्यतः उस समय नोएडा मिंट में मुंबई मिंट हैदराबाद मिंट और यूके की मिनट में बनाए गए थे.जिन Sikko  मिंट मार्क स्मॉल डॉट होता है. वे यूके की मिंट में बनाए गए और 1 rupee coin में H मिंट Mark के जो सिक्के हैं. बर्मिंघम यूके हेटन मिंट मैं बनाए गए है.

1रूपये 1988 के सिक्के की बनावट के बारे में जानकारी.

1 Rupee Coin1980 Design and Details


इस सिक्कै के एक तरफ बीच में एक का अंक अंकित किया गया है .और इसके नीचे अंग्रेजी में RUPEE लिखा हुआ है. और इसके नीचे 1988 इसका मिंटिंग वर्ष अंकित किया गया है.इसके दोनों तरफ के किनारों पर गेहूं की बालिया बनी हुई है. इसके  ऊपरी तरफ के किनारे पर Hindi में रूपया लिखा हुआ होता है. इस सिक्के को पलटने पर आप देखेंगे कि इसके बीच में अशोक स्तंभ की आकृति बनी हुई है. और इसके नीचे सत्यमेव जयते हिंदी Language में लिखा हुआ है. एक तरफ के किनारे पर हिंदी में भारत लिखा हुआ है. दूसरी तरफ के किनारे पर English Language  में INDIA लिखा हुआ है.


सिक्के की कीमत के बारे मे जानकारी 1 Rupee Coin1988 Price jankari


इस प्रकार की जो एक रुपए के सिक्के  जिन्हें वर्ष 1982 में जारी किया गया था. उनमें से UNC Conditions  के  Coins की एक जानकारी के अनुसार  कीमत 20,000 से ₹22000 तक बताई जाती है. इसके अलावा इस प्रकार कै सिक्कों मे वर्ष 1988 में जो सिक्के नोएडा मे जो बनाए गए थे. उन्हें भी रेयर श्रेणी कै कॉइन माना जाता हैंं.और ऐसे  सिक्कों कि कीमत 100 रुपए से 250 रुपए तक हो सकती हैंं. इस प्रकार के सामान्य सिक्कों कि कीमत बहुत अधिक नहीं होती हें. व अच्छी यूएनसी कंडीशन व unique ऐरर(ERROR) के सिक्के  20 से 50 रुपए तक की कीमत में भी बिक सकते हैं.

Note :- In this post, all the information available on this website is inspired by the facts available on the Internet. Which can also be an error. Our motive is not to confuse anyone. Because the purchase of Indian currency in India is done according to the law. The information presented here should be read only as an entertaining information. Therefore, it is requested that all the readers should act at their discretion.

Comments

Popular posts from this blog

4 Tips इंश्योरेंस पॉलिसी वाले ये सावधानी जरूर बरतें !वरना हो सकता है आपको ये नुकसान पॉलिसी चेक कैसे करे

जमीन जायदाद हथियाने के लिए महिला पर

2 रुपये 2015 के सिक्के के बारे में जानकारी,2 Rupees 2015 Coin Design price