8 महत्वपूर्ण सुपर टिप्स लड़कियों की खूबसूरती के लिए कैसे मेकअप को बनाएं और बेहतर
8 टिप्स खूबसूरती के लिए कैसे मेकअप को बनाएं .
2.होंठों का कालापन कम करने के लिए लिपस्टिक लगाने से पहले हलका सा फाउंडेशन या टेलकम पाउडर लगाएं।
3.पलकों की भौंहों के बालों को घना बनाने के लिए जैतून के तेल से मालिश करें।
4.बाल साफ करने के बाद एक मग पानी में एक बड़ा चम्मच सिरका डालकर फिर बाल धोने से मुलायम और चमकरार हो जाते हैं।
5.बालों में बहुत धीरे-धीरे देर तक कंघी करने से बालों का व्यायाम-होता है और उनकी खूबसूरती भी बढ़ती है, लेकिन इतना ध्यान अवश्य दें कि बाल साफ रहें और कंघी के दांतों में उलझें नहीं।
7.शाम के भोजन के बाद 2 चम्मच त्रिफला चूर्ण एक गिलास ताजे जल से अवश्य ग्रहण करें। इससे चेहरे को कील, मुंहासों से मुक्ति मिलती है व पेट भी साफ हो जाता है।
8.बाल धोने के बाद तेल लगाने से पूर्व बालोंको पूरा -पूरा सुखा लें। भीगे बालों में तेल लगाने से बालों के कई रोग होने की आशंका रहती है।
Comments
Post a Comment