तारा सुतारिया के संगीत और गाने दिल छु लेते हैं।
बेहतरीन सिंगर है. तारा सुतारिया ।
फिल्म जगत में हाल ही में चर्चित
तारा सुतारिया और उनकी बहन ने शास्त्रीय, मॉर्डन, लैटिन अमेरिकी
और वेस्टर्न डांस की शिक्षा ली हुई है। इसके अलावा वह बेहतरीन गायिका भी हैं। तारा सुतारिया सात साल ही उम्र से गाना गा रही हैं।
उन्हें ओपेरासंगीत का भी ज्ञान है। उन्होंने सेंट एंड्रयूज कॉलेज से मास मीडिया की पढ़ाई
की हुई है। तारा सुतारिया ने अपना करियर वीडियो जॉकी (वीजे) के तौर पर शुरू किया था। उन्होंने इंडिया के डिज्नी चैनल पर वीजे का काम किया।
इसके बाद तारा सुतारिया ने भारत और विदेश में कई संगीत की रिकॉर्डिंगभी की। इसके अलावा तारा सुतारिया ने लंदन, टोक्यो और मुंबई में अपनेसंगीत की परफॉर्मेस भी दी थी।
उन्हें अपने शानदार संगीत के लिए साल2008 में पोगो अमेजिंग किड्स अवॉर्ड का भी खिताब मिल चुका है।
उन्होंनेछोटे पर्दे के कई शो में भी काम किया है। तारा सुतारिया को छोटे पर्दे के कॉमेडी शो 'द सूट लाइफ ऑफ करण एंड कबीर' और 'ओए जेसिका' में देखा जा चुका है।
इन दोनों शो में उनके अभिनय को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। छोटे पर्दे पर काम करने के बाद तारा सुतारिया ने फिल्मों को ओर जाने का फैसला किया है।
Tara सुतारिया ने अमेरिकी फंतासी फिल्म अलादीन में राजकुमारी जैस्मीन के रोल के लिए सेलेक्ट की गई दो नायिकाओ में से थीं , उन्होंने उस वर्ष की शुरुआत में पुनीत मल्होत्रा की फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर २ मैं टाइगर श्रॉफ और अनन्या पांडे के साथ फिल्म की शुरुआत की ।
Comments
Post a Comment