फिल्मी स्टाइल में दुकानदार के सर में मारी गोली
प्रतीकात्मक चित्र |
दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 20 इलाके में गुंडों ने बीड़ी की कीमत मांगने पर बेचारे दुकानदार को गोली मार दी। घायल दुकानदार अनिल को अग्रसेन अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अमन विहार पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। अब तक जानकारी के अनुसार रोहिणी के सेक्टर 20 के बी फोर कॉम्ल्लेक्स में अनिल का जनरल स्टोर है। उसकी इस दुकान पर दो युवक आए और बीड़ी मांगी। व दोनों
युवक बिना रुपये दिए वहां से जाने लगे तो अनिल ने उन्हें टोक दिया। और बिड़ी के पैसे मांगे इस पर एक युवक ने पिस्टल निकालकर अनिल के सिर में गोली मार दी और मौके से तुरंत ही फरार हो गये।
गोली के फायरिंग की आवाज सुनकर मौके पर परिजन आ गये और आनन फानन में गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया! फिलहाल पुलिस इलाके में लगे सीसीटीबी कैमरे की फूटेज आदि खंगाल रही है। इस खबर लिखे जाने के समय अनिल की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही थी।
Comments
Post a Comment