जमीन जायदाद हथियाने के लिए महिला पर
प्रतीकात्मक चित्र |
भरतपुर के सर्कुलर रोड़ पर कुछ रोज पहले चार भतीजों ने एक महिला के उपर सोमवार सुबह तेजाब फेंक दिया, जिससे वो महिला पीछे से बुरी तरह झुलस गई। इस हमले में उसका बेटा बाल बाल बच
गया। महिला को जिला के आरबीएम अस्पताल मे लाया गया जहां पर उसका इलाज जारी है। यहां डाक्टरों के अनुसार
पिड़ीत महिला 10 से 15 प्रतिशत झुलसी है। महिला ने अपने जेठ के बेटों पर इस हमला करने का आरोप लगाया है.
जिन्हें पुलिस ने अब हिरासत में लिया है। पीड़ित महिला कान्ता यादव (31) (काल्पनिक नाम) ने बताया की वह सुबह अपने इलाज के लिए जिला आरबीएम अस्पताल आ रही थी. तभी पीछे से बाइक पर चार लोग आए और उन्होंने मुझ पर तेजाब फेंका और तुरन्त वहां से भाग गए। यहां स्थानीय लोगों ने उन्हे जिला
आरबीएम अस्पताल पहुंचाया जहां उसका अभी इलाज जारी है। कान्ता ने बताया कि वह कुम्हेर थाना इलाके के नगला
मांझी गांव की रहने वाली है। उसके पति मोहन सिंह (काल्पनिक नाम) का देहांत साल 2020 में हो गया था। कान्ता एक का छह साल का बेटा और एक बेटी है। बेटी अपने मामा के घर है।
पति की मौत के बाद उसके जेठ उसे जमीन जायदाद
हड़पने के लिए बहुत परेशान करने लगे जिससे परेशान होकर उसने कुम्हेर थाने में इसकी शिकायत की, लेकिन पुलिस ने उसके जेठ और उनके चारों लड़कों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। तो इस पर वह भरतपुर आ गई और
रस्तोगी हॉस्पिटल में नौकरी करने लगी। यहीं शहर के रंजीत नगर में किराये का एक मकान ले लिया। उसके बावजूद
जेठ और उनके लड़के उसे जमीन नाम करने और दो लाख रुपए देने की धमकियां देने लगे थे। इसकी भी शिकायत उसने कोतवाली थाना में की, लेकिन पुलिस ने इस पर भी कोई
कार्रवाई नहीं की। पिड़ीत महिला को धमकियां मिलीं की वह उसका डॉक्टर दंपती हत्याकांड जैसा हाल करेंगे, लेकिन आज जब .कान्ता अपने बच्चे के साथ जिला आरबीएम
अस्पताल में अपने इलाज के लिए आ रही थीतो. तभी उसके पीछे से अचानक आए बाइक सवार चार युवकों ने उसके ऊपर तेजाब डाल डाल दिया। में पुलिस ने जेठ के चार बेटों को अपनी हिरासत में ले लिया। और उनसे पूछताछ की जा रही हे.
Comments
Post a Comment