इस लड़की की मेहनत पर बनी फिल्म पूरी दुनिया के लड़कियों के लिए प्रेरणा होगी स्केटर गर्ल फिल्म NETFLIX FILM SKATER GIRL

 वायरल फिल्म यूट्यूब ट्रेलरNETFLIX FILM SKATER GIRL in Hindi information स्केटर गर्ल फिल्म हिंदी में

Skater girl in hindi
प्रतीकात्मक चित्र

अभी कुछ समय पहले ही यूट्यूब पर एक नेटफ्लिक्स मूवी आने वाले समय में धमाल मचाने वाली है. इस मूवी का नाम है.स्केटर गर्ल इस फिल्म में दर्शाया गया है. कि इस प्रकार एक लड़की अपनी स्केटिंग करने के इरादों को सपनों को कैसे पूरा करती है.फिल्म का ट्रेलर बहुत ही अच्छा है .और आने वाले समय में यह नेटफ्लिक्स  Skater Girl, a Netflix Film बहुत सी लड़कियों के लिए स्केटिंग की दुनिया में  प्रेरणा दायक साबित होगी

. फिल्म ने मुख्य भूमिका जिस लड़की ने निभाई है. उसकी सादगी और उसकी अभिनय की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है. फिल्म में दर्शाया गया है ,एक गांव का माहौल जिसमें आर्थिक स्थिति से कमजोर परिवार की एक लड़की स्केटिंग (Skating)  में अपने मन की खुशी महसूस करती है, और उसकी मुलाकात होती है

प्रतीकात्मक चित्र

,एक विदेशी महिला से जो उसके स्केटिंग करने के इरादों  को बल देती है, और स्कूल के बहुत सारे बच्चों को भी स्केटिंग के लिए प्रेरित करती है ,फिल्म में एक नए विषय को दर्शकों के सामने रखा गया है ,Watch Skater Girl, Film (स्केटर गर्ल)  मूवी  ने  नयापन है ,कहानी का जो प्रस्तुतीकरण है वह बहुत ही इफेक्टिव है .और आने वाले समय में ये कहानी यह फिल्म बहुत अवार्ड अपने नाम करने वाली है, और लड़कियों के लिए एक बहुत अच्छी प्रेरणा बनेगी.
प्रतीकात्मक चित्र

 आपको भी NETFLIX नेटफ्लिक्स पर यह Skater Girl- a Netflix MOVIE IN HINDI स्केटिंग मूवी हिंदी में देखनी है,तो आप स्केटिंग गर्ल का ट्रेलर जरूर देखें!


 लिंक यहां नीचे दिया गया है .

जिस पर क्लिक करके आप NETFLIX-  Skater girl स्केटर गर्ल का ट्रेलर यूट्यूब पर यह ट्रेलर देख सकते हैं.

Comments

Popular posts from this blog

लड़कियों के महावारी/पीरियड में पेट दर्द का इलाज अब इस तकनीक से हो सकेगा!.

2 रुपये 2011 के सिक्के कै बारे में जानकारी!

जमीन जायदाद हथियाने के लिए महिला पर