सिक्के की कीमत और वैल्यू के बारे में जानकारी-OLD ONE RUPEE COIN 1981 VALUE AND PRICE -WHO IS ONE_RUPEE_COIN_BUYER


यह 1 रूपये का सिक्का Coin वर्ष 1981


One rupee old Coin 1981

यह 1 रूपये का सिक्का Coin वर्ष 1981 में जारी किए गए थे. यह स्टैंडर्ड सरकुलेशन सिक्के है. जिनको बनाने के लिए कॉपर निकल धातु का उपयोग किया जाता था. यह सिक्का वजन लगभग 8 ग्राम होता है.और इस सिक्के का डायमीटर 28 एम.एम. होता है. इस Old Coins इनकी थिकनेस 2 एम.एम. होती है.और ये शेप में राउंड आकार (गोलाकार)का होता है.

यह भी पढ़ें:- हिरण वाले 5 रुपये के नोट के बारे में गजब की जानकारी क्या पता है आपको!

इस एक रूपये 1981 के सिक्कों की बनावट के बारे में जानकारी-

इस सिक्के की एक भाग पर ऊपर की तरफ हिंदी भाषा में रुपया लिखा है. और इसके नीचे एक का अंक अंकित किया गया है. एक की अंक के नीचे अंग्रेजी भाषा में RUPEE लिखा हुआ है.और इसके नीचे वर्ष 1981 अंकित किया गया है.वर्ष के नीचे इस सिक्के को बनाए जाने वाले मिंट का मार्ग अंकित किया गया है. सिक्के के किनारे की तरफ दो गेहूं की बालियां बनी हुई है.इस purane one rupee sikke की चारों तरफ गोलाकार में सुंदर और आकर्षक डिजाइन अंकित की गई है.

यह भी पढ़ें:-2 रुपए के इस अनोखे सिक्के के बारे में और इसकी कीमत के बारे में जाने!

 इस sikke के दूसरी तरफ बीच में अशोक स्तंभ की आकृति अंकित की गई है.और एक तरफ के किनारे पर हिंदी में भारत लिखा हुआ है.और दूसरी तरफ के किनारे पर अंग्रेजी भाषा में INDIA लिखा हुआ है.और इसके किनारों की तरफ भी डिजाइन बनाया गया है, इस सिक्के की EDGE- Security होती है.

1981 One rupee old sikke.Sikka 


सिक्के की कीमत और वैल्यू के बारे में जानकारी-OLD ONE RUPEE COIN VALUE AND PRICE -WHO IS ONE_RUPEE_COIN_BUYER

मुख्य रूप से ऐसे सिक्के सामान्यतः आसानी से पाए जाते हैं इन सिक्कों में बहुत अच्छी कंडीशन के Sikke एक से 10 रूपये तक की कीमत में बिक सकते हैं.और किसी यूनिक ऐरर या किसी दुर्लभता से देखी जाने वाली विशेषता के कारण भी इन सिक्कों की कीमत बहुत अधिक भी हो सकती है.लेकिन आप से हमेशा सिक्कों की कीमत के बारे में जानकारी देते हुए हम आपको बिल्कुल ये बताते हैं. कि ऐसे Purane Sikke बहुत कम होते हैं. जिनकी बहुत ऊंची कीमत होती है .सामान्यतः ये one rupee old Coin इसके मुल्य के आसपास से बिक सकते हैं.कोई विशेष खूबी के कारण एग्जीबिशन में आप इन्हें बेच कर बहुत बड़ा मुनाफा भी कमा सकते हैं.


Comments

Popular posts from this blog

लड़कियों के महावारी/पीरियड में पेट दर्द का इलाज अब इस तकनीक से हो सकेगा!.

2 रुपये 2011 के सिक्के कै बारे में जानकारी!

जमीन जायदाद हथियाने के लिए महिला पर