हथियार लहराते हुए फेसबुक पर पोस्ट डालना बड़ा महंगा पुलिस ने किया गिरफ्तार-Police action on Facebook post

  फेसबुक पोस्ट पर पुलिस की कार्यवाही


प्रतीकात्मक चित्र-

यह घटना राजस्थान की है!

हाथों मे हथियारों व उकसावे वाले कमेंट्स के साथ खुद की तस्वीर व वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपलोड करने बाले लोगों के विरुद्ध पुलिस ने सख्ती से निपटने को तैयारी कर ली है। पिछले कुछ दिनों से आ रही शिकायतों के बाद में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के निर्देश में जिला पुलिस 

सेल टीम ने ऐसे कुछ लोगों और उनकी धरफ्कड़ प्रारंभ कर दी है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि इस गांव  में फेसबुक पर हथियारों के साथ प्रदर्शन करती हुई अपनी फोटो अपलोड करने बाले युवक मुकुल किशोर (परिवर्तित नाम) को पकड़कर उसका मोबाईल को जांच किया  तो 

उसकी फेसबुक आईडी में पिस्तौल हाथ में लिए हुवे निशाना तानते हुए ,खुद को फोटो के साथ स्टेट्स पर डालते हुवे वायरल की हुई पायी गई है, मुकुल किशोर ने अपने स्टेटस में लिखा था, जब जिगर और हृथियार दोनों एक साथ हो तो लोग डरते नहीं कांपते भी है, हमसे। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, इस संबंध में अभी कार्यवाही जारी है,

इस घटना से उन सभी लोगों को यह जान लेना चाहिए कि ऐसे पोस्ट फेसबुक पर डालना समाज के लिए नकारात्मक प्रभाव डालने वाले होते हैं, और इस प्रकार की पोस्ट से उन्हें भी कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है,


Comments

Popular posts from this blog

4 Tips इंश्योरेंस पॉलिसी वाले ये सावधानी जरूर बरतें !वरना हो सकता है आपको ये नुकसान पॉलिसी चेक कैसे करे

जमीन जायदाद हथियाने के लिए महिला पर

2 रुपये 2015 के सिक्के के बारे में जानकारी,2 Rupees 2015 Coin Design price