सीबीएसई बोर्ड 10वीं व 12वीं की परीक्षाएं कब है,CBSE BOARD EXAM SYLLABUS PATTERN क्या निर्णय लिया गया है! CBSE Exam. Result 2022 कैसे आएगा!

 



6 Point About CBSE 10th 12th Board Exams 2021-2022 Released EXAM date not final

CBSE Revised Syllabus for Board Exams 2022 Released सीबीएससी बोर्ड ने यह घोषणा की है, कि वह अब 10वीं और 12वीं की परीक्षा को 2 टर्म में करवाएगी!

महामारी के इस दौर में बच्चों और शिक्षण संस्थाओं पढ़ाई और परीक्षा के कार्यक्रम में बहुत सारी अनिश्चितता दिखाई देती है लेकिन इस दौर से बाहर निकलना भी जरूरी है इसी को ध्यान में रखते हुए!


1. CBSE BORD ने 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाओं को इस वर्ष 2021 के नवंबर में करवाने का निर्णय लिया है यह परीक्षाएं 2 टर्म में होगी,


2.इसके लिए बोर्ड द्वारा गहन विचार करने के पश्चात यह निर्णय लिया गया है कि 50- 50 प्रतिशत के हिसाब से syllabus को बांटा जाएगा और यह है परीक्षा 2021- 2022 के लिए तय की गई है!


3.पहले टर्म में क्वेश्चन पेपर मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन(MCQ) पेपर होंगे,इसके अंदर चार विकल्पों मेसे सही आंसर का चुनाव करना होता है, जिसके लिए OMR sheet का उपयोग होगा,जिसके EXAM PATTERN में क्या परिवर्तन होंगे या नहीं होंगे यह बोर्ड में अभी तक नहीं बताया है!


4.दूसरे टर्म के मल्टीपल क्वेश्चन पेपर (MCQ)6में  कई प्रकार फॉर्मेट होंगे!


5.दूसरी टर्म में एसेसमेंट क्वेश्चन को भी शामिल किया जाएगा!


6.इस निर्णय के अंतर्गत बोर्ड ने यह निर्णय लिया है की सिलेबस को भी कम किया जाएगा !


कितने टाइम में होगी क्वेश्चन पेपर कैसे होंगे एव सिलेबस में क्या निर्णय लिया गया है! और एग्जाम का रिजल्ट कैसे आएगा


सीबीएसई बोर्ड ने इसको ना काल महामारी के दौरान जब स्कूल खुल नहीं रहे हैं ,और अनिश्चितता का माहौल है ,तब यह तय करना जरूरी होता है की परीक्षा कैसी होगी!इसी के अंतर्गत शायद सीधी से विचार किया होगा इस तरह के निर्णय पर!


एकेडमिक ईयर 2021-2022 के लिए नई एसेसमेंट स्कीम का ऐलान क्या है!एवम यह क्यों किया गया है! इस के बारे में कुछ भी बहुत बातें हुई, लेकिन इस महामारी के दौर में व्यवस्थित कार्यक्रम के अंतर्गत सब कुछ सही तरीके से हो इसके लिए सीबीएसई बोर्ड ने ऐसा सोच कुछ भरा निर्णय लिया है!


वर्ष 2021-2022 में सीबीएसई की परीक्षाएं कब आयोजित की जाएंगी!

सीबीएसई बोर्ड के 10वीं और 12वीं की परीक्षा कब होगी?यह सब जानना चाहते हैं ,इसके लिए बोर्ड ने पहले टर्म की परीक्षा का आयोजन नवंबर दिसंबर तक करवाने का निर्णय लिया है, एव दूसरे ट्रेन की परीक्षाओं का आयोजन 2022 के मार्च 4 अप्रैल तक करवाने का विचार है!


सीबीएसई बोर्ड 10वीं व 12वीं की परीक्षाएं कब है,


CBSE EXAM.2021-2022कितने टाइम में होगें
CBSE EXAM.2021-2022 क्वेश्चन पेपर कैसे होंगे

SBSE BORD EXAM 20212022सिलेबस में क्या निर्णय लिया गया है!
CBSE EXAM. का एग्जाम का रिजल्ट कैसे आएगा!


बच्चों के लिए इसे और व्यवस्थित बनाने के लिए और उन पर अतिरिक्त बोझ नहीं पड़े, इसके लिए सिलेबस में जो परिवर्तन किए गए हैं, उसमें से एक निर्णय यह है कि सिलेबस को कम करने का निर्णय बोर्ड ले लिया है!और दूसरा यह कि मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन एग्जाम पेपर में होंगे जो कि अच्छा निर्णय साबित होगा!

सीबीएसई द्वारा यह पूरा प्रयास किया जाएगा कि यह एग्जाम पूरी तरीके से विश्वसनीय हो व न्याय संगत हो!



नोट:-उपरोक्त सूचना में आवश्यक सावधानी बरती गई है,परंतु किसी प्रकार की इसमें भी त्रुटि हो सकती है !अतः सभी दर्शकों और पाठकों से निवेदन है,कि वह अपने विवेक से काम लेते हुए सही व प्रमाणित जानकारी को ही महत्व दें और उसी के अनुसार कार्य करें !हमारा लक्ष्य किसी को भ्रमित करना नहीं है!

Comments

Popular posts from this blog

लड़कियों के महावारी/पीरियड में पेट दर्द का इलाज अब इस तकनीक से हो सकेगा!.

2 रुपये 2011 के सिक्के कै बारे में जानकारी!

जमीन जायदाद हथियाने के लिए महिला पर