10 रिकॉर्ड मीराबाई चानू के और जाने कौन है, मीराबाई चानू!
10 Records of Mirabai Chanu and who is Mirabai Chanu!
मीराबाई चानू का पूरा नाम सैखोम मीराबाई चानू है, मीराबाई चानू का जन्म इंफाल मणिपुर में 8 अगस्त 1994 को हुआ है!उनकी उम्र 24 वर्ष है , उनकी प्रारंभिक शिक्षा भी यहीं पर हुई है, उनका परिवार एक मध्यम वर्ग परिवार है, उनके पिता पीडब्ल्यूडी में काम करते हैं, मीराबाई चानू के पिता का नाम साइकोहं कृति मैतेई है ! वे उनकी माता ग्रहणी है,मीराबाई चानू की मां का नाम साइकोहं ऊँगबी तोम्बी लीमा है,
चानू का बचपन से ही आकर्षण वेटलिफ्टिंग की तरह रहा है! उनकी शारीरिक ताकत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है, की बचपन में लकड़िया लाते समय जो लकड़ियों का गट्ठर उनके बड़े भाई से नहीं उठा पाते थे! वह उसे आसानी से उठा लेती थी, Mirabai Chanu भारत की प्रथम खिलाड़ी बनी है! जिन्होंने टोक्यो ओलंपिक में सिल्वर पदक जीता है!
उन्होंने इससे पहले भारत को कॉमनवेल्थ गेम्स में वेटलिफ्टिंग में स्वर्ण पदक दिलवाया है! जिस दौरान उन्होंने रिकॉर्ड अपने नाम किए और 48 किलोग्राम वेट में प्रथम स्थान प्राप्त किया! भारत सरकार द्वारा इनको पदम श्री सम्मान से सम्मानित किया गया है ! वह कर्णम मल्लेश्वरी के पश्चात यह कारनामा करने वाली दूसरी भारतीय वेटलिफ्टर है! जिन्होंने इतनी बड़ी अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में भारत का सर गर्व से ऊंचा किया है!
Mirabai Chanu के कोच व ट्रेनर कौन है !
आज यह सब जानना चाहते हैं, Mirabai कोच व ट्रेनर का नाम है कुंजरानी देवी,यह स्वयं भारतीय खिलाड़ी हैं, उन्होंने अपने अनुभव और सूझबूझ से Mirabai का बेहतर मार्गदर्शन किया है! कुंजरानी देवी भी इंफाल की ही रहने वाली हैं!
Mirabai Chanu के वेटलिफ्टिंग में वर्ल्ड रिकॉर्ड और उपलब्धियां कौन से हैं !
इन्होंने अपने छोटी सी उम्र में बहुत सारी उपलब्धियां और रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किए हैं!
1.प्रारंभिक सफलता के तौर पर ग्लासको मैं मीराबाई ने रजत पदक हासिल किया!
2.इसके बाद महिला वर्ग के 48 किलोग्राम वेट कैटेगरी में 2016 के रियो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया था!
3.2017 में Mirabai Chanu ने वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप यूनाइटेड स्टेट में स्वर्ण पदक जीता है!
4.2020 में वह पहली एकमात्र भारतीय वेटलिफ्टर बनी, जिन्होंने 49 किलोग्राम वर्ग में दूसरा स्थान प्राप्त किया और ग्रीष्मकालीन खेलों के लिए क्वालीफाई किया!
5.इसके बाद इन्होंने 205 किलोग्राम वेटलिफ्टिंग में ब्रोंज मेडल जीतकर टोक्यो ओलंपिक के लिए अपना टिकट पक्का कर लिया!
6.2018 में राष्ट्रमंडल खेलों में भारत के लिए पहला स्वर्ण पदक जीता!
7.2019 में एशियन वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता!
8. 2019 के विश्व वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में 201 किलो वजन उठाकर उन्होंने चौथा स्थान अर्जित किया है!
9.2020 में इन्होंने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा और 203 किलोग्राम वेट लिफ्ट में सीनियर नेशनल वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता!
10.और अब 2021 टोक्यो में Mirabai Chanu ने 2020 के ग्रीष्मकालीन ओलंपिक में रजत पदक जीता है,
वह टोक्यो ओलंपिक में पदक जीतने वाली पहली भारतीय बनी है उन्होंने 202 किलोग्राम वेट लिफ्टिंग में 49 किलो वर्ग में यह पदक जीता है और इसमें उन्होंने अपने नाम नया वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज किया है!
Comments
Post a Comment