एक सौ रुपये(100 रुपये) पुराना नोट हीराकुंड के चित्र वाला ब्लू नोट कितने का है 100 के पुराने नोट की जानकारी कैसे बेचे जाए पुराना नोट और सिक्के! Old One Hundred Rupees Note price
![]() |
Pofnews.com |
Old One Hundred Rupees 1970-1980 Hirakund photo Note value and price
ऐसे पुराने 100 रुपये के नोट Old One Hundred Rupees Note 1970 से 1980 के समय के लगभग बनाए गए थे! और यह चार अलग-अलग गवर्नर के हस्ताक्षर द्वारा जारी किए गए थे! यह गवर्नर हैं- एस.जगन्नाथन, के. आर. पुरी, एम नरसिंहम और गवर्नर आई. जी. पटेल इनमें जो सबसे पहले नोट_जारी हुआ था! उस पर एस. जगन्नाथन के हस्ताक्षर वाला नोट था, जिसे की 24 सितंबर 1970 को जारी किया गया था! व इस नोट के पीछे की तरफ हीराकुंड (हाइड्रो इलेक्ट्रिक स्टेशन)का चित्र बनाया गया था! इस हीराकुंड के चित्र_वाले_नोट पहले भी साठ के दशक में जारी किए गए थे!
इसके पश्चात दूसरा नोट गवर्नर के. आर. पूरी की हस्ताक्षर वाला 23 अप्रैल 1976 के लगभग जारी हुआ था एवम् इसके बाद तीसरा एक सौ रुपए_का_नोट एम. नरसिंहम जी के हस्ताक्षर_वाला_नोट 31 अगस्त 1977 के लगभग को जारी हुआ! इस श्रृंखला में चौथा_नोट गवर्नर आई. जी. पटेल के हस्ताक्षर वाला था,जिसको की सबसे आखिर में जारी किया गया था,इस चौथे व आखिरी_नोट पर खासियत यह थी,कि यह नोट_A_इनसैट में जारी किए गए थे, इससे पहले इनपर कोई इनसेट नहीं बनाया जाता था,डिजाइन की बात करें तो इस Note के रंग एवम् डिजाइन पहले के तीन_नोट जैसे ही थे,व चारों नोट लगभग एक से डिजाइन के ही थे!
यह भी पढ़ें:-श्री अरविंद के चित्र वाले 2 रुपये की खासियत और कीमत आप यहां से पता कर सकते हैं!
एक सौ रुपये(100 रुपये)के पुराने नोट के बनावट के बारे में जानकारी-१९७०-१९८०
इस_नोट के आगे के तरफ एक साइड में सफेद पट्टी बनी हुई है,जिसके अंदर अशोक स्तंभ का वाटर मार्क बना हुआ है,व इस तरफ खड़ी पट्टी में किनारे पर One Hundred Rupees इंग्लिश में लिखा गया है!इस_नोट के बीचो-बीच 100 का अंक अंकित है!
![]() |
Pofnews.com |
इसके ऊपर अंग्रेजी भाषा में RESERVE BANK OF INDIA इसके नीचे छोटे अक्षरों में GUARANTEED BY THE CENTRAL GOVERNMENT लिखा हुआ है! व इसके नीचे भारतीय रिजर्व बैंक हिंदी में लिखा हुआ है, इसके एक तरफ अंग्रेजी भाषा में व दूसरी तरफ हिंदी भाषा में गवर्नर का प्रॉमिस/वचन लिखा गया है!व इस नोट के दूसरे किनारे के तरफ अशोक स्तंभ की आकृति बनी हुई है ,एवम् इसके नीचे एक एक सौ रूपये हिंदी में लिखा गया है,
नोट को पलटने पर इसके दूसरी तरफ की साइड पर भारतीय रिजर्व_बैंक_नोट के बीचों-बीच में ऊपर की तरफ लिखा गया है, इसके नीचे एक गोल आकृती में हीराकुंड का चित्र बना है, हीराकुंड के चित्र वाले 100 रुपये के नोट_में_हीराकुंड उनकी मुख्य पहचान के रूप में जाने जाते हैं, व इसके नीचे रिजर्व बैंक का लोगो बना हुआ है,नोट_की एक तरफ खड़ी पट्टी में एक एक सौ रूपये हिंदी में लिखा है,और दूसरी तरफ की साइड पर ऊपर की तरफ में 100 का अंक अंकित है! व इसके पास ही 13 भाषाओं में एक सौ रुपए लिखा गया है!और इन भाषाओं के नीचे अंग्रेजी भाषा में ONE HUNDRED RUPEES लिखा गया है!
एक सौ रुपए(100 रुपये) के पुराने नोट हीराकुंड बांध के चित्र वाले नीले कलर के नोट की कीमत के बारे में जानकारी-
इन नोटों में से जो नोट_एस.जगन्नाथन जी के हस्ताक्षर वाले_नोट_हैं,उनकी कीमत लगभग सामान्य है,और अगर ऐसे नोट यूएनसी(UNC) कंडीशन में हो तो 300 से 400 रुपये तक में बेचे जा सकते हैं!लेकिन गवर्नर के.आर. पूरी और एम. नरसिंहम जी के हस्ताक्षर वाले नोट_UNC_कंडीशन में हो तो इन नोटों की कीमत 700 से 800 रुपये तक हो सकती है! और गवर्नर आई. जी. पटेल के हस्ताक्षर_वाले_नोट की कीमत 500₹ तक मानी जाती है!
यह भी पढ़ें:-अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस वाले 10 रुपये के सिक्के की खास बातें क्या जानते हैं आप!
लेकिन हमेशा हर एक_नोट में यूनीक फीचर या एरर नहीं होता, या कोई विशेषता भी नहीं होती जिसके कारण यह_नोट बहुत अधिक कीमत के नहीं होते हैं,लेकिन जो नोट_यूनीक फीचर वाले होते हैं,जिनमें कोई विशेष रेयर डिफेक्ट होता है. यूनिक एयर होता है.या कोई विशेष नंबरों की श्रंखला वाले नोट होते हैं, इन नोटों की कीमत Old Coins Buy Sell Market में बहुत अधिक भी हो सकती है!
यह भी पढ़ें:-एलुमिनियम से बनाए गए पांच पैसे 1976 में इसकी विशेषता आपको जरूर पता कर लेनी चाहिए
लेकिन यह सब निर्भर करता है, Old Coins BUYER यानी पुराने_नोट और सिक्के खरिदने वाले पर और सिक्कों के संग्रह करने वाले खरीदारों पर,ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर और कॉइंस और एंटीक प्रोडक्ट के एग्जीबिशन में आप इन्हें बेचा जा सकता है!
अगर आप भी पुराने_नोट और सिक्कों के बारे में कोई जानकारी रखते हैं, तो आप अपने विचार कमेंट सेक्शन में हमारे साथ और बाकी सभी पाठकों व लोगों के साथ भी साझा कर सकते हैं!
यह भी पढ़ें :-5 रुपये के सिक्के भगत सिंह के चित्र वाले इनकी विशेषता और वर्तमान कीमत पता करें!
नोट:- उपलब्ध जानकारी इंटरनेट पर उपलब्ध तथ्यों पर आधारित होती है, इन जानकारियों में बताए गए तथ्यों पर प्रमाणित और सत्य जानकारी ही मान्य होगी ,अतः पढ़ने वाला हर पाठक अपने विवेक से काम ले और मूल जानकारी को और प्रमाणित जानकारी को ही सत्य माने!
Comments
Post a Comment