11 विशेष बातें पेटीएम के आईपीओ के बारे में जानकारी

 


पेटीएम के आईपीओ में शेयर एलॉटमेंट प्राप्त करने से पहले इन विशेष बातों को जरूर ध्यान में रखें!


हेलो दोस्तों तो आप तैयार हैं,भारत के अब तक के सबसे बड़े आईपीओ में पैसा बनाने के लिए हां दोस्तों पेटीएम के आईपीओ का दुनिया के बड़े फाइनेंसियल इंस्टिट्यूशन से लेकर छोटे छोटे रिटेलर तक इसका इंतजार कर रहे हैं तो चलिए प्रारंभ करते हैं और जानते पेटीएम आईपीओ के  बारे में खास बातें !


1.पेटीएम की पैरंट कंपनी का नाम वन 97 कम्युनिकेशन है!

2.पेटीएम कंपनी द्वारा 16600 करोड़ के आईपीओ की अर्जी सेबी के पास जमा कराई गई है!


3. इतनी बड़ी रकम के कारण ही यह पेटीएम का आईपीओ भारत का सबसे बड़ा IPO कहा जा रहा है!


4.इस आईपीओ में शेयर होल्डर अपना 8300 करोड का हिस्सा बेच रहे हैं, वहीं 8300करोड़ का फ्रेश इश्यू जारी किया जा रहा है!


5.इस IPO में प्रति शेयर प्राइस 2400 रुपए तक हो सकती है!इसकी लिस्टिंग बहुत जबरदस्त होने की पूरी संभावना है, STOCK MARKET EXPERT तो यह सोच रहे हैं,कि यह कितने गुना IPO subscribe होगा!

यह भी पढ़ें:-आईपीओ के बारे में यह महत्वपूर्ण बातें आपको जरूर पता होनी चाहिए

6.बाजार के जानकार और EXPERT इस IPO में कंपनी का मूल्यांकन 25 से 30 अरब डॉलर का कर रहे. हैं और अगर यह पूरी तरीके से सही हुआ तो प्रति शेयर कीमत stock listing के समय 3200 से 3800 तक हो सकती है!


7.पेटीएम में अलीबाबा के मालिक जेक मा को 7 गुना   Return उनके निवेश पर मिलने वाला है! यानी 7 गुना हो गया invest किया हुआ पैसा!


8.वारेन बफेट दुनिया के सबसे एक्सपर्ट निवेशक कहे जाते हैं! उनको इसमें 3 गुना रिटर्न उनके investment पर मिलेगा!


9.इस कंपनी में Alibaba कंपनी की हिस्सेदारी 29.71 प्रतिशत है!

यह भी पढ़ें:-इन 16 शेयरों में आपका पैसा सुरक्षित और मुनाफा पक्का आपको मिलेगा जाने कौन से हैं वो शेयर

10.इसके अलावा जापान के softbank की हिस्सेदारी इसमें 19.63 प्रतिशत है!


11.एस. ए. आई. एस. पार्टनर्स की हिस्सेदारी पेटीएम में 18.57 प्रतिशत है! Paytm में investment पर सबसे अधिक रिटर्न इन्हीं को मिलने वाला है !


12. PAYTM में जाने पहचाने नाम विजय शेखर शर्मा की  हिस्सेदारी 14.67 प्रतिशत है 


तो यह सब के सब मालामाल होने वाले हैं,तो आप भी तैयार रहें! सोने के सिक्कों से भरे घड़े से अपना हिस्सा निकालने के लिए यानी कि IPO में निवेश करके मुनाफा कमाने के लिए!


और हां एक बोनस एडवाइज आपके लिए फ्री में paytm ipo की listing 4000 प्रति share से ऊपर होगी! जो कि मेरा पर्सनल व्यू है!

यह भी पढ़ें:-जबरदस्त और मालामाल करने वाला मुनाफा कमाने के लिए क्रिप्टो करेंसी और क्रिप्टो कॉइन में कैसे करें निवेश अभी जानिए!


शेयर बाजार में आप किसी प्रकार का भी निवेश करते हैं. तो उससे पहले आप अपने फाइनेंसियल एडवाइजर से जरूर सलाह कर लिया करें, क्योंकि इसमें आपको आर्थिक नुकसान भी हो सकता है, तो पूरी तरह सोच समझ के ही निवेश करें!



Comments

Popular posts from this blog

4 Tips इंश्योरेंस पॉलिसी वाले ये सावधानी जरूर बरतें !वरना हो सकता है आपको ये नुकसान पॉलिसी चेक कैसे करे

जमीन जायदाद हथियाने के लिए महिला पर

2 रुपये 2015 के सिक्के के बारे में जानकारी,2 Rupees 2015 Coin Design price