2 रुपये 1990 का बड़ा वाला सिक्का राष्ट्रीय एकता की थीम पर जारी इसकी खास बातें जानें !
Two Rupees Big Coin 1990 National Integration Coin.
इस प्रकार के बड़े वाले 2 रुपये(Two Rupees) के Big Coin सबसे पहले वर्ष 1982 में बनाए गए थे! वो भी नेशनल इंटीग्रेशन की थीम पर आधारित थे! 1982 में बनाए गए सिक्के कममरेटीव कोईन थे! जिनको किसी व्यक्ति या घटना की स्मृति में बनाया गया हो!इसके पश्चात इस प्रकार के 2रुपये के बड़े वाले Sikke जो नेशनल इंटीग्रेशन की थीम पर आधारित थे!उन्हें वर्ष 1990 में बनाया गया और यह Sikke डेफिनिटिव Coins मे लांच किए गए थे! यानी ये 1990 के Sikke कममरेटीव इश्यू के नहीं थे! 1990 के बाद में बनाए गए 2रुपये के सिक्के इनसे काफी छोटे थे! एवं 1990 के बाद इन Coins को आकार में छोटा बनाया जाने लगा और इनका वजन 6 ग्राम के लगभग होता था! इस प्रकार के Sikke वर्ष 1992 से 2004 तक जारी किए गए थे!
यह भी पढ़ें:- 1976 के जारी किए गए 1रुपये के बारे में विशेष बातें जाने!
2 रुपये के बड़े Sikke 1990 मे जारी इनके बनावट के बारे में जानकारी,Two Rupees Big Coin 1990 National Integration Coin Design info.
इस Sikke के आगे की तरफ बीच में अशोक स्तंभ की आकृति बनाई गई है,इसके नीचे सत्यमेव जयते लिखा हुआ है,और इसके नीचे दो का अंक बनाया हुआ है, सिक्के के किनारे की तरफ हिंदी भाषा में भारत और रुपए लिखा हुआ है ! एवम् दूसरी तरफ के किनारे पर INDIA और RUPEES लिखा है, सिक्के को पलटने पर दूसरी तरफ बीचोबीच भारत का मानचित्र बनाया गया है!इस मानचित्र के बीच में भारत के राष्ट्रीय ध्वज को दर्शाया किया गया है! इस मानचित्र के ऊपरी तरफ राष्ट्रीय एकता हिंदी भाषा में लिखा हुआ है! और मानचित्र के बराबर में किनारे के तरफ NATIONAL INTEGRATION अंग्रेजी भाषा में अंकित किया गया है! सिक्के के नीचे की तरफ इसका MINTING YEAR 1990 अंकित किया गया है!और उसके नीचे इस COIN का Mint का मार्क बना हुआ है!
यह भी पढ़ें:-5रुपये का हरा वाला नोट गांधीजी के चित्र वाला इसकी खास बातें जानकर आप हैरान रह जाएंगे!
2 रुपये के बड़े सिक्के 1990 मे जारी इनके बनावट के बारे में जानकारी,Two Rupees Big Coin 1990 National Integration Coin Price and Value
इस 2 रुपये के सिक्कों में जो Sikke का सबसे कीमती और Rare माना जाता है! वह सिक्का है 1990 का ऑफ मेटल स्ट्राइक (of metal strike)वाला सिक्का जो कि एलुमिनियम से बना होता था ! जिसमें कॉपर निकेल धातु का उपयोग बिलकुल ही नहीं किया गया था! और एक जानकारी के अनुसार इस सिक्के को टोडीवाला ऑक्शन में 2018 अप्रैल मे 66000 रुपए में बेचा गया था!
यह भी पढ़ें:-दांडी यात्रा वाले 5 रुपये के खास सिक्के जिनके बारे में आपको जरूर जानना चाहिए!
अब बात करते हैं, इस Coin की जो यहां पर दिखाया गया है!यह सामान्य Coins श्रेणी के होते हैं! और इन को ज्यादा RARE COIN नहीं माना जाता है!क्योंकि 2 रुपये के बड़े सिक्के नेशनल इंटीग्रेशन वाले कई Coin collector के पास आसानी से अधिक मात्रा में भी देखा जा सकता है! इस प्रकार के सिक्के की कीमत यूएनसी Condition में 40-50 रुपये तक हो सकती है! लेकिन जिन Coins के अंदर MINTING डिफेक्ट यानी किसी प्रकार का कोई defect हो जो उसके MINTING के समय उसमें आया हो तो ऐसे Coins Rare Category में आते हैं, और उनकी कीमत अधिक होती है!
Comments
Post a Comment