2 रुपये के लाल रंग के नोट टाइगर के चित्र वाले के डिजाइन में जानकारी!


 2 Rupees Red colors Note Tiger Photo 

इस प्रकार के लाल रंग के नोटों को सबसे पहले वर्ष 1967 में बनाया गया था,इस नोट से पहले के जो नोट थे ,उनमें टाइगर का चित्र सिर्फ गर्दन तक दर्शाया गया गया था,इसके पश्चात इन नोटों में फुल टाइगर का चित्र दर्शाया गया है! इस प्रकार के 2 रुपये के नोट अलग-अलग गवर्नर के समय में जारी किए गए, ये गवर्नर थे, एस.जगन्नाथन, के आर पूरी,आई. जी. पटेल,मनमोहन सिंह,अमिताभ घोष,R.N.Malhotra, एस.वेकटरमण ,इन सब गवर्नर के कार्यकाल में बने नोटों में कुछ थोड़े बहुत तो परिवर्तन हुवे, जैसे कि 1983 के बाद1984 के नोट में अशोक स्तंभ के नीचे सत्यमेव जयते अंकित किया जाने लगा एवम नोट के सीरियल नंबर में भी सुधार किए गए, परन्तु अधिकतर डिजाइन एक जैसा था! इन्हें 2 रुपये के चीते के चित्र वाले नोट भी कहा जाता है!





2 रुपये के लाल रंग के नोट टाइगर के चित्र वाले के डिजाइन में जानकारी! 2 Rupees Red colors Note Tiger photo Design info.



इस 2 रुपये के नोट पर आगे की तरफ 2 का अंक इस के बीचो-बीच अंकित किया गया है! 2 के अंक के आगे की साइड और पीछे की साइड दोनों तरफ गवर्नमेंट का Promise और वचन अंकित किया गया है, इसके बिल्कुल ऊपर भारतीय रिजर्व बैंक हिंदी भाषा में और अंग्रेजी भाषा में RESERVE BANK OF INDIA अंकित किया गया है!इसके नीचे केंद्र सरकार द्वारा प्रत्याभूत हिंदी भाषा में और अंग्रेजी भाषा में guaranteed by the central government  अंकित किया है. नोट के एक तरफ विंडो में अशोक स्तंभ की आकृति बनाई गई है, एवम इसके नीचे सत्यमेव जयते अंकित किया गया है. नोट के आगे की तरफ वाटर मार्क विंडो के अंदर भी अशोक स्तंभ की आकृति को दर्शाया गया है. और इस तरफ दो रुपये हिंदी भाषा में लिखा गया है! और दूसरी तरफ इसका जो सीरियल नंबर है,उसे अंकित किया गया है!


इस नोट को पलटने पर इसके बीचो-बीच एक दहाड़ते हुए Tiger की आकृति बनाई हुई है!इसके नीचे Reserve Bank of India के LOGO को बनाया गया है!और इसकी एक तरफ 13 भाषाओं में 2 रुपये लिखा गया है!नोट की ऊपरी तरफ हिंदी भाषा में भारतीय रिजर्व बैंक अंकित किया गया है!नीचे की तरफ दोनों किनारों में एक कोने पर दो रुपये हिंदी भाषा में एंव अंग्रेजी भाषा में Two Rupees अंकित किया गया है!


2 रुपये के लाल रंग के नोट टाइगर के चित्र वाले के कीमत के बारे में जानकारी! 2 Rupees Red Colors Note Tiger photo Price.


इन 2 रुपये के नोटों में सबसे पहले एस. जगन्नाथन के सिग्नेचर नोटों की बात करते हैं ! इस प्रकार के जो नोट जिन पर गवर्नर एस.जगन्नाथन के हस्ताक्षर है!और जिन की Condition U.N.C. है! उस नोट की कीमत 15 से 20 रुपए तक हो सकती है!और पूरे बंडल की कीमत 1500 से 2000 तक हो सकती है!


के.आर. पूरी के हस्ताक्षर वाले नोट यह नोट आमतौर पर नहीं दिख जाते हैं!और कुछ लोग इन रेयर भी मानते हैं! इस वजह से के.आर.पूरी के हस्ताक्षर वाले इन नोटों में से UNC कंडीशन के एक Note की कीमत 60 से 80 तक हो सकती है!पूरा बंडल हो तो 8000 से 9000 तक की कीमत इनकी हो सकती है! 


अब बात करते हैं, हम इसके बाद गवर्नर आई.जी.पटेल के हस्ताक्षर वाले 2 रुपये के नोटों के बारे में यह Note सामान्य Note होते हैं! जो Coin Collector के पास आसानी से देखने को मिल जाते हैं, इनमें से यूएनसी कंडीशन के Note की कीमत 12 से लेकर 20 तक हो सकती है!पूरा बंडल हो तो आपको 1500 से1800 तब भी मिल सकते हैं! 


इसके पश्चात जारी हुए थे, मनमोहन सिंह जी के हस्ताक्षर वाले Note जो कि वर्ष 1983 व 1984 के अंदर जारी किए गए थे! इनमें Reserve Bank of India  ऊपर और नीचे भारतीय रिजर्व बैंक इन शब्द का स्थान नीचे से ऊपर चेंज किया गया था! एवम् इन 1982 नोटों के बाद से अशोक स्तंभ की आकृति के नीचे सत्यमेव जयते लिखा जाने लगा था!  इसके अलावा इनमें सीरियल नंबर को भी अलग तरीके से लिखा जाने लगा! इस प्रकार के जो Note का बंडल हैं,उनकी कीमत 1200 तक हो सकती है! 


इसके बाद इन लाल रंग के टाइगर वाले नोटों में सबसे कीमती Note माने जाते हैं,अमिताभ घोष के हस्ताक्षर वाले ये नोट! इन्हें काफी रेयर Note माना जाता है! क्योंकि अमिताभ घोष का कार्यकाल काफी कम समय का रहा था! अमिताभ घोष का कार्यकाल 1 महीने का रहा था!अमिताभ घोष के नोटों को W प्रीफिक्स में जारी किया गया था! इनकी UNC कंडीशन के एक Note की कीमत 300 रुपये तक हो सकती है! एवम् पूरे बंडल की कीमत 28000 से 30000 रुपये तक हो सकती है!


इनके पश्चात जारी हुए गवर्नर आर. एन. मल्होत्रा के सिग्नेचर वाले Note,इस नोट के बंडल की Price Unc कंडीशन में1000 से 1500 तक हो सकती है!इसके बाद जारी किए गए,एस.वेंकटरमन के हस्ताक्षर वाले Note जो इस सीरीज में आखरी थे! और इन नोटों के यु.एन.सी. Condition में Price भी 1000 से 1500 तक हो सकती है!


डिस्क्लेमर:-

यहां पर प्रस्तुत जानकारी में आवश्यक सावधानी बरती गई है, परंतु किसी कारणवश इस में त्रुटि भी हो सकती है,अतः जो सत्य और प्रमाणिक जानकारी है! उसे ही सत्य और विश्वसनीय माना जाए, हमारा उद्देश्य किसी को भ्रमित करना नहीं है!अतः आप सभी पाठकों से निवेदन है कि आप अपने विवेक से काम लेवें!

Comments

Popular posts from this blog

लड़कियों के महावारी/पीरियड में पेट दर्द का इलाज अब इस तकनीक से हो सकेगा!.

2 रुपये 2011 के सिक्के कै बारे में जानकारी!

जमीन जायदाद हथियाने के लिए महिला पर