5 रुपये भारत सरकार टकसाल कोलकाता के 60 वर्ष वाले सिक्के की कीमत के बारे में जानकारी।5 Rupees Coin 60 YEARS OF INDIA GOVERNMENT MINT KOLKATA Coins Price

Pofnews.com


5 Rupees Coin 60 YEARS OF INDIA GOVERNMENT MINT KOLKATA Coins Price full info.


ये 5 रुपये के सिक्के भारत सरकार की टकसाल कोलकाता मिंट के 60 वर्ष 1952-2012 तक पूर्ण होने के अवसर पर वर्ष 2012 में जारी किए गए थे! यह Circulating commemorative coin है और इनको बनाने के लिए निकल और ब्रास के धातु का मिश्रण उपयोग में लाया जाता था! इस सिक्के का वजन 6 ग्राम के लगभग होता है! एवम् इसका जो डायमीटर है वह 23 एम.एम.के लगभग होता है! व इस सिक्के की थिकनेस 2 एम.एम. होती है!यह आकार में गोलाकार का सिक्का होता है!

यह भी पढ़ें:- आधा रुपया 1954 में बनाया गया इसके बारे में खास बातें जानें !

5 रुपये भारत सरकार टकसाल कोलकाता के 60 वर्ष वाले सिक्के की बनावट के बारे में जानकारी!5 Rupees Coin 60 YEARS OF INDIA GOVERNMENT MINT KOLKATA 

Pofnews.com

इस सिक्के की एक तरफ अशोक स्तंभ की आकृति बनाई गई है!एंव इसके नीचे सत्यमेव जयते लिखा गया है!व इसके लिए रुपये का (₹)का सांकेतिक निशान और 5 के अंक को अंकित किया गया है! Coin के एक तरफ के किनारे पर INDIA को अंग्रेजी भाषा में लिखा गया है! और दूसरी तरफ के किनारे पर भारत हिंदी भाषा में लिखा हुआ है! 

यह भी पढ़ें:-50 पैसे 1985 मैं बनाया गया यह सिक्का रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के लिए खास था!

सिक्के को पलटने पर इसके दूसरी तरफ मध्य में कोलकाता टकसाल का चित्र बनाया गया है!और इसके नीचे जो इसके 60 वर्ष पूरे हुए थे.वह वर्ष 1952 से 2012 अंकित किया गया है! इसके नीचे इस सिक्के को बनाए जाने वाले मिंट मार्ग अंकित किया गया है!भारत सरकार टकसाल कोलकाता के 60 वर्ष हिंदी में अंकित किया गया है और इसके नीचे 60 YEARS OF INDIA GOVERNMENT MINT KOLKATA  अंग्रेजी भाषा में अंकित किया गया है!

यह भी पढ़ें:-2 के सिक्के के बारे में पक्का आप कुछ नहीं जानते!

5 रुपये भारत सरकार टकसाल कोलकाता के 60 वर्ष वाले सिक्के की कीमत के बारे में जानकारी!5 Rupees Coin 60 YEARS OF INDIA GOVERNMENT MINT Coins Price

इस 5 रुपये के सिक्के को आप अपने कलेक्शन में रखें! एवम वैसे इस प्रकार के 5 रुपये के सिक्कों को आप exhibition या ऑनलाइन 15 से 40 तक की कीमत में बेच सकते हैं! लेकिन हमेशा की तरह कीमत खरीददार की आवश्यकता पर निर्भर करती है!

दोस्तों हम से लगभग बहुत सारे लोग एक ही सवाल पूछते हैं!कि इन सिक्कों को कैसे बचा जा सकता है! और आपको मैं हर बार यह बताने का प्रयास करता हूं! कि जो Coin विशेष होते हैं! विशेष से मेरा मतलब यह है,कि जिन सिक्कों की डिमांड बहुत ज्यादा है! जो आसानी से बाजार में उपलब्ध नहीं है! किसी किसी के पास मौजूद हैं व जिनमें रेयर डिफेक्ट है! जोकि  दुर्लभता से देखे जाते हैं! 

यह भी पढ़ें:-आधा रुपया के सिक्के 1954 में बनाए गए, मुख्य बातें जानिए इसके बारे में!

ऐसे Sikke कॉइन कलेक्टर को अपने collection के लिए चाहिए होते हैं! तब इन सिक्कों की अच्छी कीमत मिलती है! लेकिन सभी OLD COINS के साथ ऐसा नहीं होता है! 



Comments

Popular posts from this blog

द एंपायर वेब सीरीज डिजनी हॉटस्टार The Empire web series episode review

लड़कियों के महावारी/पीरियड में पेट दर्द का इलाज अब इस तकनीक से हो सकेगा!.

10 रिकॉर्ड मीराबाई चानू के और जाने कौन है, मीराबाई चानू!