6 TOP DANCE PERFORMANCE को देखोगे तो नहीं पूछोगे संचित चनाना कौन है!
Sanchit Chanana introduction and Biography In Hindi me:-सोनी टीवी पर डांस शो सुपर डांसर 4 में अपने डांस से सबका दिल जीतने वाला सिर्फ 10 साल का लड़का है! जिसका जन्म 28 अप्रैल 2011 को हुआ है ! इतनी छोटी सी उम्र में उसने डांस के क्षेत्र में अपने नाम के झंडे गाड़ दिए हैं! आज सुपर डांसर 4 शो मैं एक बहुत बड़ा चर्चित नाम है! संचित एक जबरदस्त बेहतरीन डांसर है! अभी तक जितने भी जज शो में आए हैं, सब ने दिल खोलकर संचित के डांस की डांस की तारीफ की है,इनमें से चाहे वह रेमो डिसूजा हो या गोविंदा हो सब संचित के DANCE के फैन चुके हैं, सचिन के स्वैग और बेहतरीन स्टाइल से पूरी दुनिया में बहुत से लोग उनके दीवाने हो गए हैं!उनके DANCE का सेलिब्रेट तक इंतजार करते हैं!
Sanchit Chanana Social media accounts:-
आपको शायद ही पता होगा कि संचित के Instagram अकाउंट पर आज 125k से अधिक फॉलोअर्स हो चुके है! इसके अलावा भी अन्य सोशल प्लेटफॉर्म पर इनके अकाउंट की तैयारी चल रही है !
Sanchit की Top Dance performance
1.उन्होंने "अंग लगा दे"गाने पर शानदार DANCE का प्रदर्शन किया गीता मां ने तो यहां तक कहा कि" बड़े कलाकारों का नृत्य खड़े होकर देखना चाहिए"इस मौके पर उनके पिता काफी भावुक हो गए थे
2. इस परफॉर्मेंस में उन्होंने SOLO DANCE किया था! गोविंदा की रिक्वेस्ट करने पर गोविंदा के गाने "राजा बाबू"पर जिसके लिए गोविंदा ने खुद अपने जैकेट को गिफ्ट के तौर पर Sanchit को दिया!
3. इस परफॉर्मेंस में उन्होंने डांस किया था मलाइका अरोड़ा के रिक्वेस्ट करने पर "चल छैया छैया "गाने पर जिसकी प्रशंसा में टेरेंस और मलाइका अरोड़ा ने इनके डांस कर तारीफों के पुल बांध दिए!
4.इस performance में वर्तिका झा,टाइगर पोप और Sanchit ने "क्या करूं सजनी" गाने पर बेहतरीन Dance परफॉर्मेंस दी ! और अपने दोनों जुते उतारकर अभिवादन किया ! व जिसके बारे में बादशाह ने कहा कि Performance इंटरनेशनल लेवल की है!
5. जब पुरानी फिल्मों में Superstar व एक्टर रहे,सचिन इस शो में बतौर जज आए तो इनसे अपने सोलो Performance "बड़े अच्छे लगते हैं"गाने पर एक बहुत ही शानदार Dance Act प्रस्तुत किया! जिसकी सचिन ने दिल खोलकर तारीफ की,और अनुराग बसु ने तो यहां तक कह दिया, कि इस गाने पर भी ऐसा जबरदस्त डांस हो सकता है मैंने नहीं सोचा था!
6. सबसे बेहतरीन डांस परफॉर्मेंस रेमो डिसूजा की रिक्वेस्ट पर "बेजुबा कब तक मे रहा" पेश किया ये संचित की अब तक की सबसे यादगार डांस परफॉर्मेंस है! जिसे देखने के बाद फरहा खान रेमो डिसूजा और गीता मा तीनों जज अचंभित रह गए, रेमो डिसूजा ने अपने जूते उतार कर संचित का अभिवादन किया और Sanchit के पिता से कहा कि आपका लड़का तो स्टार है! अब यह नहीं रुकने वाला, गीता मां ने इस परफॉर्मेंस पर कहा कि संचित स्टेज पर डांस की सुनामी लाता है!
Comments
Post a Comment