8 Top wining Match - देखें Lovlina Borgohain कौन है ,जान लोगे- tokyo Olympic 2021 lavlina match

यह चित्र प्रतीकात्मक है


Who is lavlina- age hight weigt lavlina- borohegan match


लवलीना बोरगोहेन  एक भारतीय बॉक्सर है टोक्यो ओलंपिक में भारत का वेल्टरवेट कैटेगरी में प्रतिनिधित्व कर रही है! और अब तक एक ओलंपिक मेडल पक्का कर लिया है ! लवलीना का जन्म 2 अक्टूबर 1997 गोलाघाट असम राज्य में हुआ है लववीना की उम्र 24 वर्ष है उन्होंने अपने करियर की शुरुआत किक बॉक्सर के तौर पर की थी परंतु कुछ समय बाद उन्होंने बॉक्सिंग को पूरी तरह अपना लिया!


लवलीना का ओलंपिक में आज का मैच !

आज शनिवार 30 जुलाई को हुए मुकाबले में लवलीना बोरगोहेन ने चाइना की चेन नेन को 4-1 से हरा दिया है ,और उन्होंने अपने देश के लिए अपने भारत के लिए एक मेडल और पक्का कर लिया है!ओलंपिक में भारत का अब तक यह दूसरा पदक है ,जो कि किसी महिला खिलाड़ी ने जिताया है, एंव देश का सर गौरव से ऊंचा किया है!इससे पहले

लवलीना ने 3-2 से हराया जर्मनी की बॉक्सर ऐपेट्स नेदीन को जो की  बहुत ही आक्रमक खेल प्रदर्शन के लिए जानी जाती है, शुरुआत से ही यह मुकाबला आक्रमक था पहले राउंड को बोरगोहेन ने जीता दूसरे राउंड में जर्मन बॉक्सर ने जबरदस्त वापसी करनी चाहिए परंतु यह राउंड भी वह जीत नहीं पाई दूसरे राउंड पर भी लवीना का कब्जा रहा तीसरे राउंड में नेदीन बॉक्सर ने फिर से तेजी प्रहार कीये और मैच में स्कोर करना चाहा और कड़ी टक्कर दी परंतु परंतु तीसरे राउंड में भी के राउंड बोरगोहेन  जीतकर क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली!

यह भी पढ़ें :- लवलीना अगले मुकाबले में किस मुक्केबाज से भिड़ेगी! 

लवलीनाके पिता कौन, माता कौन है!


लवलीना के पिता का नाम टिकेन है और माता का नाम ममोनी बोरगोहेन है इनकी पिता एक छोटे व्यवसाई हैं प्रारंभिक समय में इनके पिता की आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी नहीं थी बोरगोहेन की बड़ी बहनो का नाम लिचा व लीना है लिचा और लीना ने भी किक बॉक्सिंग में अपनी किस्मत को आजमाया  परंतु वह अपने इस खेल को आगे जारी नहीं रख पाई!

यह भी पढ़ें:-क्या आप जानते हैं, कि लवलीना की मां कौन है! जिन्हें वे इतना प्यार करती हैं !


लवलीना बोरगोहेन के कोच का क्या नाम है!


लवलीना बोरगोहेन के कोच नाम पदमु बोरो है! पद्म बोरो प्रतिभाओं को परखने में बहुत ही ज्यादा एक्सपर्ट है, वह उन खिलाड़ियों को शीघ्र पहचान लेते हैं, जिनमें अद्भुत प्रतिभा हो! एक बार  हाई स्कूल में हुए मुकाबले से जिन्होंने उनकी प्रतिभा को पहचाना और उनके टेक्निक और खेल पर सुधार के लिए काफी मेहनत की और उनका सही मार्गदर्शन किया इसके बाद Lovlina बोरगोहेन के महिला कोच शिव सिंह ने उन्है ट्रेनिंग दी  है!



लवलीना बोरगोहेन का अगला मैच कब है

क्वार्टर फाइनल में वेल्टरवेट कैटेगरी में चाइना की बॉक्सर चेन नेन के साथ होने वाला है अगला मैच 30 जुलाई को होगा ताइपे कि इस बॉक्सर ने इटली की बॉक्सर को राउंड 16 में हराकर अपना रास्ता इस मैच के लिए बनाया है Lovlina का मुकाबला वर्ष 2018 में वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में चैन से पहले भी हुआ था परंतु उसमें से चेननेन Lovlina को स्वर्ण पदक तक पहुंचने में सफल नहीं होने दिया और वह जीत पर अपना कब्जा कर लिया परंतु अब हालात अलग है और अगर लवलीनाबोरगोहेन इस मुकाबले में इस मैच को जीत पाएगी तो वह एक मैं अपना पक्का कर सकती है

यह भी पढ़ें:- लवलीना के पिता क्या कहते हैं,अपनी बेटी के बारे में

Lovlina जीत के मैच:-


1.वर्ष 2018 में वेल्टरवेट बॉक्सिंग कैटेगरी में राष्ट्रमंडल खेलों में चयन!


2.इंडियन ओपन में उन्होंने अपने शानदार प्रयास से इस अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप को जीतकर गोल्ड मेडल पर कब्जा किया!


3.2017 के नवंबर में वियतनाम के एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप में भी सिल्वर मेडल जीता!


4.2017 के एक और मुकाबले जो अस्थाना में आयोजित हुए,इस के प्रेसिडेंट कप में कांस्य पदक प्राप्त किया!


5.2018 में मंगोलिया के उलानबातर में रजत पदक जीता !


6.2018 सितंबर में पोलैंड में हुई तेरहवीं अंतरराष्ट्रीय सिलेसियन चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता!


7.नवंबर 2018 में नई दिल्ली में महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में भारत का झंडा थामा और अपनी 69 किलोग्राम वेल्टरवेट कैटेगरी में कांस्य पदक जीता!


8.2020 के मार्च में असमिया ओलंपिक क्वालीफायर मुक्केबाजी टूर्नामेंट 2020 में लवलीना ने मेलिऐवा को 5-0 से हराया,ओलंपिक के लिए अपने टिकट को पक्का कर लिया!


लवलीना मोहम्मद अली व माइक टायसन की फैन है


 जब एक बार इनके पिता उसके लिए बाजार से अखबार में लपेट कर कोई खाने की कुछ लेकर आए ,तो इसमें मोहम्मद अली के बारे में पढ़कर वह उनसे काफी प्रभावित हुई व इसके कारण उनका झुकाव किक बॉक्सिंग से बॉक्सिंग के तरफ हुआ व उन्होंने पूरी तरह बॉक्सिंग को अपना लिया,और वह माइक टायसन वह मोहम्मद अली को अपना आदर्श मानती है! एवम् उनकी सबसे बड़ी रोल मॉडल है, भारतीय बॉक्सर मेरी कॉम जिन्होंने अपने क्षेत्र में अपने विदेश के लिए बहुत ख्याति और नाम अर्जित किया है! और इस ओलंपिक में मेरीकॉम भी अपने अगले राउंड में पहुंच गई है!


असम के मुख्यमंत्री ने लवलीना को क्या शुभकामनाएं दी!


असम से टोक्यो ओलंपिक में लवलीना एकमात्र खिलाड़ी है! जिनको असम के मुख्यमंत्री व विपक्षी पार्टी के लोगों ने देश का नाम रोशन करने व सफलताएं प्राप्त करने के लिए साईकिल रैली का आयोजन कर शुभकामनाएं दी है, एवम् उन्होंने लवली ना को सपोर्ट करने के लिए लिए एक कैंपेन भी आयोजित किया और लवली ना को अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया है!

Comments

Popular posts from this blog

लड़कियों के महावारी/पीरियड में पेट दर्द का इलाज अब इस तकनीक से हो सकेगा!.

2 रुपये 2011 के सिक्के कै बारे में जानकारी!

जमीन जायदाद हथियाने के लिए महिला पर