भावना जाट कौन है! Bhawna Jat

 
प्रतीकात्मक चित्र

Bhawna Jat कौन है,जो ओलंपिक में भारत केेे लिए मेडल प्राप्त कर सकती है!



भावना जाट एक भारतीय धावक है, जो लंबी दूरी की दौड़ में एक्सपर्ट है,भावना का जन्म 1 मार्च 1996 को राजस्थान के का काबरा गांव में हुआ है, Bhawna Jat जाट मुख्यतः 20 किलोमीटर पैदल दौड़ प्रतियोगिता में हिस्सा लेती हैं, एवं इस वर्ग में पैदल चाल मे राष्ट्रीय रिकॉर्ड इनके नाम ही दर्ज है! व अपने इस रिकॉर्ड के मद्देनजर ही में भारत का प्रतिनिधित्व टोक्यो ओलंपिक जापान में कर रही है! और पूरा देश इनसे पदक की उम्मीद करता है!

भावनाजाट के पिता व माता का नाम क्या है!

भावना के पिता का नाम शंकरलाल जाट है जो की खेती का कार्य करते हैं और माता का नाम नरसो देवी है!

उनके परिवार की स्थिति बहुत ज्यादा अच्छी नहीं थी लेकिन अब अपनी बेटी की सफलताओं के कारण इनको समाज में मान और सम्मान उत्थान मिला है!

Bhawna  तीन भाई बहन हैं, जिनमें से Bhawna  को बचपन से ही एथलेटिक्स में बहुत रुचि रही है!


भावना जाट के प्रारम्भिक जीवन परिचय के बारे में जानकारी!


भावना ने प्रारम्भिक जीवन में वर्ष 2009 से शारीरिक शिक्षा के टिचर हीरालाल जी कुमावत से ट्रेनिंग लेना प्रारंभ कर किया, लेकिन इन सबमें ट्रेनिंग और प्रेक्टिस के लिए आवश्यक सुविधाओं की कमी तो थी ही लेकिन इसके साथ अन्य भी कई चुनौतियाँ उनके जीवन में थीं। जैसे इनके गाँव के पाठशाला में भी किसी भी प्रकार का अच्छा मैदान उपलब्ध नहीं था, जिसके कारण से उनको अपने ही गाँव के आस पास प्रेक्टिस करने के लिए मजबूर होना पड़ा था,यह सब कुछ इतना आसान नहीं रहा था। जितना सुनने में लगता है,इनके पारिवारिक स्थिति आर्थिक तंगी  से गुजर रही थी, यह और एक बड़ी चुनौती थी। इन सब परेशानियों के कारण इनको बीच में ही कॉलेज की पढ़ाई को छोड़ना पड़ा था। लेकिन इन सब में  परिवार के द्वारा इन्हें अपने खेल के प्रेक्टिस का हर संभव सहायता व  समर्थन किया। इनके बड़े भैया को भी अपने कॉलेज की शिक्षा को अधुरा छोड़ना पड़ा था, परंतु भावना जाट की प्रेक्टिस कि जरुरी आवश्यकताओं को पुर्ण करने हेतु, वह एक स्थान नौकरी करने लगे।

भावना जाट कम की उम्र से ही एथलेटिक्स में रूचि थीं! इसके लिए वह राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में  हिस्सा लेना चाहती थीं!जिसके लिए आगे तक जाने से पहले ज़िला स्तरीय कम्पटीशन में भाग लेना होता है! इनके स्कूल के टीचर एक बार इन्हें ज़िला-स्तर पर आयोजित कम्पटीशन में ले गए थे। इस घटना के बारे में, रोचक बात ये है की जब वो इस कार्यक्रम के आयोजन स्थल पर पहुँचें, तो उन्हें मालूम हुआ कि एथलेटिक्स के सभी श्रेणियों के लिए प्रतिभागियों का सलेक्शन पहले ही किया जा चुका था, अब सिर्फ पैदल चाल श्रेणी के प्रतियोगियों का सलेक्शन बाकी था। इस अवसर को भावना  हाथ से जाने नहीं दिया एवम् इस प्रकार पैदल चाल में उनका करियर बन चुका है!

भावना कि मेहनत रंग लाई और  2017 में इनको इन्डियन रेलवे में जाब मिल गई। इस जाब से इनको  आर्थिक रूप से स्थिरता प्राप्त हुई, जिसकी इस समय पर की उन्हें काफी सख्त ज़रूरत थी, लेकिन अब आठ घंटे के नौकरी पर समय लगाने के पश्चात,इनके अभ्यास और प्रशिक्षण में बहुत कम समय बच पाता था।


भावनाजाट के कोच का नाम क्या है?

Bhawna Jat के कोच का नाम गुरमुख सिंह है!



भावना जाटके Race/दौड़  कब है!

ओलंपिक में भावनाकी दौड़ जल्द ही होने वाली है



भावनाजाट की प्रमुख दौड़े व पदक

1. पहली बार बड़ी सफलता 2019 में मिली थी ! जब वे अखिल भारतीय रेलवे प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक पर कब्जा किया।


2. पिछली जीत से उनका आत्मविश्वास बढ़ा गया। एक वर्ष पश्चात, इन्होंने राँची आयोजित  राष्ट्रीय चैम्पियनशिप 2020 में 1:29:54 के टाईम के साथ 20 किलोमीटर की पैदल चाल मे गोल्ड मेडल के साथ अपने आप को और बेहतर बनाया!


3. अपने वर्ग में स्पेशलिस्ट होने के कारण वह रिकॉर्ड बनाने के कारण इनको टोक्यो ओलंपिक 2021 के लिए चुना गया है इनका पिछले प्रदर्शन बहुत अच्छे रहे हैं और उन्होंने अपने देश का नाम इस कैटेगरी में रोशन किया है

Comments

Popular posts from this blog

लड़कियों के महावारी/पीरियड में पेट दर्द का इलाज अब इस तकनीक से हो सकेगा!.

2 रुपये 2011 के सिक्के कै बारे में जानकारी!

जमीन जायदाद हथियाने के लिए महिला पर