ज्यादा प्रॉफिट देने वाला क्रिप्टो कॉइन कौन सा है!क्रिप्टोकरंसी का भारत में क्या भविष्य है!

 

Pofnews.com

क्रिप्टोकरंसी में तेजी और गिरावट क्यों हो रही है,

अगर आप भी क्रिप्टोकरंसी में निवेश करने का मन बना रहे हैं, तो अभी से आप इस पर नजर बनाए रखें ,क्योंकि बहुत तेजी से हो रहे गिरावट से इसमें आपको निवेश के अवसर मिल सकते हैं!


क्रिप्टो करेंसी के बारे में अमेरिका में राष्ट्रपति जो बाईडन द्वारा जो स्टेटमेंट दिया गया है!उसके पश्चात करेंसी में बड़ी गिरावट देखी गई है, एवम् एलन मस्क ने इस पर कमेंट किया है,और कहा है कि वह क्रिप्टो के समर्थन में है! उसके पश्चात क्रिप्टोकरंसी में सुधार देखने को मिला है,और dogecoin -- 8% की तेजी एक दिन में ही दिखा चुका है!


दोस्तों क्रिप्टो करेंसी एक ऐसा निवेश का अवसर है! जिसमें आपको बहुत सारा रिस्क उठाना पड़ता है,ओर उसे इसके बदले आपको बहुत ज्यादा फायदा भी हो सकता है!जिससे कि आप करोड़ों कमा सकते हैं, लेकिन उतना ही रिस्क लेना है, अगर कहीं कल को आपको loss हो जाए तो आपकी आर्थिक स्थिति खतरे में ना पड़े !कि आपका निवेश किया हुआ पैसा डूब सकता है, या उसमें नुकसान हो सकता है!


 Cryptocurrency trading में सब पैसा कमा रहें हैं!

क्रिप्टोकरंसी से लोगों ने बहुत सारा मुनाफा कमाया है, बिटकॉइन जब 1 रुपये से कम की कीमत में मिलता था! तो उसमें किसी ने निवेश नहीं किया,लेकिन जिन लोगों ने इस मे  निवेश किया  उसका अंदाजा आप लगा नहीं लगा सकते कि,उन्होंने कितना रुपया इस से बनाया है!या उनको कितना cryptocurrency में investment से profit हुआ है! क्योंकि एक Crypto Bitcoin की प्राइस 47 लाख रुपए तक भी चली गई थी! एवम् फिलहाल यह 24-25 लाख  के बीच में चल रही है!

क्यों dogecoin एलन मस्क को बहुत पसंद हैं!

एलन मस्क ने क्रिप्टोकरंसी के पक्ष में  अपनी बात को अपने ट्वीट के माध्यम से लोगों तक पहुंचाया है, उन्होंने खुद ने एक बड़ी राशि का बिटकॉइन में निवेश किया था,

लेकिन उनका मन बदला है, और अब वह बिटकॉइन की जगह dogecoin को प्रमोट कर रहे हैं, एवम् इसके समर्थन में ट्वीट कर रहे हैं, जिसके बाद market में हो रही क्रिप्टोकरंसी की गिरावट में सुधार आया है! Cryptocurrency की trading में विश्वास लौटा है,व फिर से बाजार में अब तेजी का रुख बन रहा है !


सरकार के द्वारा Cryptocurrency Trading को अगर सपोर्ट किया जाता है तो,इसमें बहुत ज्यादा तेजी भी आ सकती है!इसलिए आप cryptocurrency में investment करने के लिए तैयार रहें और Crypto price fall कम भाव  में थोड़ा-थोड़ा खरीदें और जब भी इसमें अगर आपको कहीं बड़ी गिरावट मिलती है, तो आप ज्यादा भी खरीद सकते हैं ! लेकिन सीमित मात्रा को ध्यान में रखेगा, क्योंकि किसी चीज में ज्यादा लालच काम का नहीं होता!


ऐसे ही अनेकों Crypto coin और Crypto token में हो रहा है ! इनके price में तेजी से गिरावट और उछाल देखा जा सकता है! इसमें आप तेजी या मंदी में Cryptocurrency Trading करके अच्छी इनकम कर सकते हैं! लेकिन रिस्क को भी आप नजरअंदाज ना करें, क्योंकि जितना इसमें कमाने की संभावना है,उतना ही इसमें रुपया गंवाने की संभावना भी है!


मैं पर्सनली जिनको इनको पसंद करता हूं उनमें से पहला  है! BTT CRYPTO ,दूसरा है TRON और तीसरा है DOGECOIN,और यकीन मानिए अगर एलन मस्क ने दो ट्वीट और DOGECOIN के  पक्ष में कर दिए तो आप सोच नहीं पाओगे,उससे कहीं ज्यादा मुनाफा और प्रॉफिट देगा Crypto coin currency Trading!


अभी क्रिप्टो कॉइन खरीदने के लिए यहां पर से क्लिक करें 

खाता खोले फ्री में Coindcx 


Comments

Popular posts from this blog

लड़कियों के महावारी/पीरियड में पेट दर्द का इलाज अब इस तकनीक से हो सकेगा!.

2 रुपये 2011 के सिक्के कै बारे में जानकारी!

जमीन जायदाद हथियाने के लिए महिला पर