हमें दान क्यों करना चाहिए समाज के लिए क्या महत्व है!
हमें खुद को दान से क्या फायदा है!
हमारे भाव हमारी सोच हमारे जीवन में बहुत प्रभाव डालती हैं!आज हम इस आधुनिक दुनिया में जीवन की भागदौड़ और अनेकों चिंताओं में सामाजिक जिम्मेदारियां सिर्फ परिवार तक ही सीमित रखते हैं! और दान जैसे विषयों के बारे में सोचकर हम इससे अपना मुंह फेर लेते हैं, इसे इग्नोर करने या पीछा छुड़ाने का प्रयास करते हैं!
मगर कभी Aap उस क्षण वहीं रुकीये जब वह समय आता है! किसी को कुछ दान देने का, आप उन लोगों से बात करके देखिए ,उनकी परेशानियों को सुनकर देखिए, और उन्हें कुछ सहायता दे कर देखिए! आप उस क्षण के बाद अपने आप में अच्छा महसूस करेंगे!आपको एक अलग ही एहसास होगा!आपके दिमाग से खुद के प्रति नकारात्मक भाव और हीन भावनाएं समाप्त होने लगेंगी! आप खुद के अंदर अच्छाई की ताकत और आत्मिक शुद्धता महसूस करेंगे! किसी की सहायता करके कितनी अच्छी आत्मिक अनुभूति होती है! इसका आपको दान देकर ही एहसास होगा!
दान क्यों आवश्यक है ?
दान क्यों आवश्यक है यह समझने के लिए आप गौर करें, कि सामाजिक संस्कृतियों में Donation का विशेष महत्व रहा है! और हमेशा से हमारी हर पीढ़ी के लोगों ने अपने जीवन में कभी ना कभी Donation किया होता है! इससे आप सामाजिक व्यवस्थाओं में जो लोग आवश्यकताओं के अभाव में पीड़ित हैं! उनकी सहायता करके आप एक अच्छे समाज की परिकल्पना को साकार कर सकते हैं!
क्योंकि अगर आप अगर किसी को कुछ देने लायक हैं! तो इसलिए ही कि इन्हीं सामाजिक व्यवस्थाओं में आपको कुछ प्राप्त हुआ है! जो आप हाथ उठाकर किसी को कुछ देने लायक बने हैं! इसलिए जो लोग असहाय हैं,जिन्हें आप की सहायता से जीवन में समस्याओं से समाधान प्राप्त हो सकता है!उनके लिए आप कुछ दान देकर अपने फर्ज को निभा सकते हैं !
हमारे जीवन में अगर इतना पैसा है,कि हमारी सभी सामाजिक जरूरतें पूरी हो रही है, तो हमें वह पैसे जिसकी आपको जरूरत नहीं या वह रकम जो अगर किसी को दे दें तो आपको फर्क नहीं पड़ता, और उससे किसी के जीवन में खुशियां आती हो तो आपको उस पैसे या वस्तु को Donation करना चाहिए! क्योंकि यही उसका सही उपयोग होता है!
मुख्य रूप से Donation इसलिए भी आवश्यक है, क्योंकि आप समाज के लिए कुछ अच्छा करेंगे तो सामाजिक व्यवस्थाओं में लोग इससे प्रेरित होते हुए समाज में एक दूसरे की सहायता करना सीखेंगे और इससे हम समाज के उन लोगों का भला कर सकेंगे जो आपके Donation की राशि से अपने जीवन में आपका एहसान कभी नहीं भूलेंगे।
दान किसे करें!
आपको पता होगा Donation का महत्व वही समझ सकता है! जिसकी उसे आवश्यकता हो,जिस प्रकार कोई व्यक्ति जिसे दान की आवश्यकता नहीं हो उसे दान देकर AAP किसी का भी भला नहीं कर सकते!लेकिन जो आपसे दान मांग रहा है, जिसको उसकी आवश्यकता है, उसे जरूर donation करें, इसके लिए हम चर्चा करेंगे एक उदाहरण पर- जैसे आजकल स्वास्थ्य के क्षेत्र में बहुत से दवाइयां ऐसी हैं, जिन्हें लोग खरीद नहीं पाते आर्थिक अभाव के कारण, ऐसे लोगों को सही मायनों में सहायता चाहिए होती है,किसी बीमार की जिंदगी बच सकती है, तो इसे बचाने के लिए हम कुछ दे सकते हैं! किसी व्यक्ति को गरीबी से उबारने के लिए, समाज में जो बच्चे शिक्षा से वंचित है उनके लिए ,किसी समुदाय और लोगों की समस्याओं को हल करने के लिए, ऐसे अनेकों मार्मिक विषय हैं!जिनमें दान देना हर किसी की नेतिक की जिम्मेदारी होती है!
आशा करता हूं ,कि आपको आज के विचारों से सहमत होंगे!अगर आपकी कुछ भी राय है!इस विषय पर तो आप प्लीज कमेंट सेक्शन में अपनी राय को जरूर बताएं और लोगों के साथ साझा करें!
Comments
Post a Comment