E Rupiya kya hai




क्या है ई- रुपया


रुपया भारत के रिजर्व बैंक द्वारा डिजिटल करेंसी के लिए प्रस्तुत किया गया आईडिया है यानी कि एक तरह से भारत की आने वाली क्रिप्टोकरसी है

भारत में काफी समय से क्रिप्टो करेंसी के बारे में तरह-तरह की बातें चल रही है सरकार इस पर पूरा नियंत्रण चाहती है और इसके बढ़ते उपयोग व आम जनता के बढ़ते आकर्षण के कारण अब इस पर कुछ न कुछ कदम सरकार को उठाना होगा इस सब को देखते हुए सरकार ने इस में कुछ विशेष कदम उठाने चाहे हैं

ई रुपया क्या है 

इस सब पर प्लानिंग चल रही है और रिजर्व बैंक ने एक आइडिया की तरह ई रुपया का प्रस्ताव प्रस्तुत किया है यह एक प्रमुख विचार की तरह है जिस पर अभी सरकार काफी विचार करेगी और सब संस्थाओं के आपसी सामंजस्य  से इस पर निर्णय लिया जाएगा

क्या क्रिप्टो करेंसी की समस्या को हल कर पाएगा ई रुपया


पूरी दुनिया में क्रिप्टो करेंसी के बारे में सरकारों ने अनेकों निर्णय लिए हैं क्योंकि क्रिप्टोकरंसी ऐसी डिजिटल करेंसी है जिस पर सरकार का कोई नियंत्रण नहीं होता यह पूरी तरह से ब्लॉकचेन पर आधारित करेंसी होती है जिसका आदान-प्रदान कंप्यूटर के द्वारा डिजिटल तरीके से होता है यानी तो आप क्रिप्टोकरंसी को छू सकते हैं नहीं देख सकते हैं यह एक तरह की आभासी करेंसी होती है

पूरी दुनिया की सरकारी अपने नियंत्रण को खोना नहीं चाहती या यूं कहें कि अवैध कार्यों के लिए क्रिप्टोकरंसी का दुरुपयोग किया जा सकता है आजकल बहुत सारी न्यूज़ का समाचार में सुनने को मिला है कि आतंकवादी वह गैरकानूनी काम करने वाले लोग क्रिप्टोकरंसी का उपयोग कर रहे हैं और इसने ही लेनदेन कर रहे हैं जिससे कि इस को ट्रैक करना बहुत मुश्किल होता है 

ई रुपया रिजर्व बैंक द्वारा ऐसा एक क्रिप्टोकरंसी कप डिजिटल प्रतिक है जिसमें सरकार द्वारा इसकी मॉनिटरिंग हो सकेगी और इसका दुरुपयोग नहीं हो सकेगा और इसमें पारदर्शिता होगी!


Note:-प्रस्तुत जानकारी सिर्फ मनोरंजन की दृष्टि से देखें, क्योंकि इसमें प्रस्तुत तथ्य इंटरनेट पर उपलब्ध सामग्री पर आधारित हैं, अतःसभी पाठकों से निवेदन है! कि वह अपने विवेक से काम ले ,और सही ,सत्य और प्रमाणित जानकारी पर ही विश्वास करें ,हमारा ध्येय आपको भ्रमित करना नहीं है, इसलिए आप इस प्रस्तुत लेखक को सिर्फ और सिर्फ मनोरंजन की दृष्टि से ही देखें!

Comments

Popular posts from this blog

4 Tips इंश्योरेंस पॉलिसी वाले ये सावधानी जरूर बरतें !वरना हो सकता है आपको ये नुकसान पॉलिसी चेक कैसे करे

जमीन जायदाद हथियाने के लिए महिला पर

2 रुपये 2015 के सिक्के के बारे में जानकारी,2 Rupees 2015 Coin Design price