Puja Rani Boxer कौन है! जिसने Tokyo Olympic 2021 धमाका कर दिया!
Indian middleweight boxer Pooja Rani
पूजा रानी एक भारतीय बॉक्सर है!टोक्यो ओलंपिक में वह मिडिल वेट बॉक्सिंग कैटेगरी में भारत का प्रतिनिधित्व कर रही है! पूजा रानी का जन्म 17 फरवरी 1991 को हुआ है! पूजा रानी का गांव नीमरीवाली है, जो कि हरियाणा राज्य के भिवानी जिले में स्थित है!
टोक्यो ओलंपिक में पूजा रानी ने किसे हराया है?
टोक्यो ओलंपिक में पूजा रानी ने 28 जुलाई बुधवार को हुए मैच में 75 किलोग्राम मिडलवेट कैटेगरी में राउंड 16 मे 5-0 से अल्जीरिया की इचरक चाईब को करारी मात दी है! इचरक ने काफी फुर्ती दिखाई पर पुजा का अनुभव काम आया, इचरक पुजा से 10 साल जूनियर है,जिनमें अनुभव की कमी दिखी!
क्वार्टर फाइनल में पूजा रानी बाक्सर का मैच किस से भिड़ेगी?
31 जुलाई को पूजारानी का क्वार्टर फाइनल मैच है! और 30 वर्षीय puja का मुकाबला होगा! तीसरी रैंक प्राप्त चीन की बॉक्सर ली कियान से !
बुधवार के मैच में पूजारानी का बॉक्सिंग मैच का प्रदर्शन?
इस फाइट में अल्जीरिया की मुक्केबाज 10 वर्ष जूनियर थी! जिसके फलस्वरूप अनुभव की कमी होने के कारण वह PUJA के दमदार पंच के आगे टिक न सकी, एवम् इस मैच में पूरी तरह PUJA ने अपनी पकड़ को बनाए रखा और इचरक चायब पर अपने मुक्के सही से लगाए,परंतु चायब अपने पंच को को सही से मेंटेन नहीं कर पाई और इन के संयम और सोची-समझी अनुभवी पारी के सामने अपनी हार देखती रह गई!
पूजा रानी का मैच कब है,और अगला मुकाबला (बॉक्सिंग)मैच किससे होगा!
पूजा रानी का अगला मैच है, शनिवार 31 जुलाई को होगा! PUJA के सामने मुकाबले में होगी चीन की जानी-मानी बॉक्सर ली कियान- जिनकी तीसरी रैंक है! ली का खेल शानदार है, वह अपनी फुर्ती और सूझबूझ से अपने विरोधी की टेक्निक को तुरंत समझ लेती है, और जबरदस्त जवाबी हमला करती हैं! पुजारानी का ली कियान से मुकाबला कब है, आज के मैच के बाद यह सब जानने को उत्सुक है, तो तैयार रहिए जुलाई 31 के लिए जब भारत की एक और बॉक्सर बेटी रिंग में अपने मुक्कों दम दिखाएगी!
पूजा रानी के कोच कौन है?
पूजा रानी के कोच का नाम है- संजय कुमार श्योराण, परंतु पूजा के लिए यह यह सब इतना आसान न था, बॉक्सिंग में आज की सफलता से पहले बहुत ज्यादा मेहनत की है!अपने ही शहर की अकादमी जिसका नाम हवा सिंह बॉक्सिंग अकादमी है! इसमें सम्मिलित होने के लिए उन्हें 1 वर्ष का समय लगा ,जिसको puja ने अपने परिवार से छुपा के रखा, उनके खेल के प्रति समर्पण को पहचाना उनके कोच ने, जिन्होंने इसकी की मेहनत लगन को पहचान कर उन्हें मोटिवेट किया, puja की मेहनत का सही मार्गदर्शन देने वाले कोच को इनकी सफलता पर बहुत आशा थी, जो कि पुरी हुई है!
पूजा रानी boxer के माता पिता -
पूजारानी के पिता उनके बॉक्सिंग खेल का समर्थन नहीं करते थे, वह इस खेल के खिलाफ थे,इसके लिए उन्होंने कई बार मना भी किया, परंतु इनकी की लगन और खेल के प्रति समर्पण ने उनके माता-पिता का मन बदल दिया,आज इनके माता-पिता को अपनी बेटी पर बहुत गर्व होगा!कि उसने देश के झंडे के मान को बढ़ाया है! बॉक्सिंग में सफलता से आज उनको दुनिया भर में सम्मान प्राप्त हुआ है! इसके साथ ही वह हरियाणा में आयकर निरीक्षक के पद पर भी कार्यरत है!
पूजा रानी के बॉक्सिंग मैच और उनका पिछले मैच का प्रदर्शन!
1.वर्ष 2009 में नेशनल यूथ बॉक्सिंग में अपने दमदार मुक्कों का दम दिखाया और चैंपियनशिप को जीता!
2. वर्ष 2012 में एशियाई चैंपियनशिप में रजत पदक जीता!
3. ऑस्ट्रेलिया में आरिफुरा खेल प्रतियोगिता में भी रजत पदक जीता!
4. टोक्यो ओलंपिक में क्वालीफाई किया!
Comments
Post a Comment