मनीष कौशिक कौन है, जो Tokyo Olympic 2021 में India का lightweight boxing में प्रतिनिधित्व कर रहे हैं



Manish kaushik Tokyo Olympic 2021 match lightweight boxing category


मनीष कौशिक का जन्म दिवस जनवरी 11 वर्ष 1996 में हरियाणा के भिवानी के पास के गांव देवसर में हुआ था, इनके पिता का नाम सोमदत्त है ,जो कि पेशे से खेती किसानी का कार्य करते हैं! जबकि इनकी माताजी एक ग्रहणी है!प्राथमिक स्कूल शिक्षा मनीष ने देवसर में की है !माध्यमिक शिक्षा की पढ़ाई भिवानी से पूर्ण की है ,और इसके पश्चात भी इन्होंने अपनी स्नातक की डिग्री भी महाविद्यालय भिवानी हरियाणा से पूर्ण की है!

Tokyo Olympic 2021 में Manish kaushik का प्रदर्शन और Olympic match

इस बार Olympic Tokyo Japanमे होने जा रहे हैं और लाइट वेट कैटेगरी में भारत की ओर से Manish kaushik इसका प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, Manish kaushik का पिछला रिकॉर्ड बेहतरीन रहा है, उन्होंने अपने वेट कैटेगरी में बहुत सी उपलब्धि हासिल की है, और इस बार भी India Manish kaushik से medal की उम्मीद करता है!


Manish अपनी दिनचर्या को सही प्रकार से मेंटेन करते हैं, इसके लिए वह अपनी पढ़ाई और प्रशिक्षण में संतुलित संबंध में को फॉलो करते हैं, वे रोज सुबह 4:00 बजे उठ जाते हैं ,और अपनी पूरी ऊर्जा के साथ अपने दिन का कामकाज करते हैं!

अपने परिवार को एक बेहतरीन और अच्छी जीवनशैली प्रदान करने के लिए उन्होंने बॉक्सिंग में कुछ बड़ा करने का निर्णय किया और उन्होंने बॉक्सिंग सीखने की शुरुआत की!


2008 के ग्रीष्मकालीन ओलंपिक में जितेंद्र कुमार ने मनीष कौशिक को बॉक्सिंग में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया था!


इसके दौरान उन्होंने भारतीय सेना में भी प्रवेश के लिए सफलता प्राप्त कर ली और वह आज भारतीय सेना में (JCO) जूनियर कमीशंड ऑफिसर के पद पर कार्यरत हैं!

2017 में मनीष कौशिक ने शिव थापा को हराकर जोकि डिफेंडिंग चैंपियन थे,जिसके बाद यह इंडियन नेशनल चैंपियन बन गय थे!

Manish की पहचान इसके बाद भारतीय मुक्केबाज के तौर पर बढ़ती गई, जो कि भारत के बॉक्सिंग डिवीजन लाइटवेट के लिए महत्वपूर्ण थी!


Manish ने अपनी अंतरराष्ट्रीय पहचान पहली बार दोहा के दोहा अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी टूर्नामेंट में गोल्ड जीतकर स्थापित की, जिसकी 2 वर्ष पश्चात 2017 में भी राष्ट्रीय मुक्केबाजी खेलों में भी गोल्ड मेडल जीता, 2018 में राष्ट्रीय मंडल खेलों में भी सिल्वर मेडल हासिल करके भारत का प्रतिनिधित्व किया!


और अब वह टोक्यो ओलंपिक 2021में लाइटवेट डिवीजन में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले हैं!


मनीष कौशिक की जीत के मैच और महत्वपूर्ण उपलब्धियां!

बॉक्सम इंटरनेशनल बॉक्सिंग टूर्नामेंट 2021 में डेनमार्क के बॉक्सर को हराया और स्वर्ण पदक जीता!


मनीष ने एआईबीए इंटरनेशनल बॉक्सिंग टूर्नामेंट 2019 में कांस्य पदक जीता!

मनीष का 2018 के राष्ट्रमंडल खेलों में प्रदर्शन में उन्होंने सबसे पहले एम. एलेक्जेंडर त्रिनिदाद और टोबैगो डब्लू के खिलाफ 4-0 से जीत दर्ज की, क्वार्टर राउंड में इंग्लैंड के सी. फ्रेंच के विरुद्ध जीत दर्ज की, सेमी फाइनल राउंड में मनीष कौशिक ने उत्तरी आयरलैंड के जे.मैकगिवर्न के विरुद्ध मुकाबला जीता और फाइनल में सिल्वर मेडल जीता ऑस्ट्रेलिया के गारसाइड को हराकर!


मनीष ने एशियन गेम इवेंट्स 2018 में जकार्ता इंडोनेशिया में एशियन गेम टेस्ट इवेंट में अपनी वेट केटेगरी में गोल्ड मेडल हासिल किया


 कजाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी टूर्नामेंट 2017 में अपने वेट कैटेगरी में सिल्वर मेडल प्राप्त किया


दोहा 2015 के अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी टूर्नामेंट कतर में दोहा इंटरनेशनल बॉक्सिंग टूर्नामेंट में भी अपने वेट कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीतकर अपना नाम अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर की लिस्ट में दर्ज करा लिया


मनीष कौशिक ने कड़ी मेहनत और समर्पण के कारण ही राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इतनी बड़ी सफलताएं अर्जित की है,टोक्यो ओलंपिक 2021 में भारत को इनसे बहुत सारी उम्मीदें हैं, कि वह अपने वेट कैटेगरी में भारत को मेडल दिलाएं!

Comments

Popular posts from this blog

लड़कियों के महावारी/पीरियड में पेट दर्द का इलाज अब इस तकनीक से हो सकेगा!.

2 रुपये 2011 के सिक्के कै बारे में जानकारी!

जमीन जायदाद हथियाने के लिए महिला पर