1रुपये का सिक्का 1977 कीमत
1 Rupees Coin 1977 price
यह 1 रुपए का सिक्का वर्ष 1977 में जारी किया गया था, इसका का डायमीटर/diameter 28 एम.एम.के लगभग होता है!इसकी थिकनेस 2 एम.एम? होती है! इस सिक्के को बनाने के लिए मुख्य रूप से कॉपर और निकलकर धातु का उपयोग किया जाता है! इस Coin का वजन 8 ग्राम के लगभग होता है! और यह एक गोलाकार का सिक्का होता है! जिसकी ऐज- सिक्योरिटी होती है; और इस प्रकार के सिक्कों को वर्ष 1975 से लेकर 1982 तक के समय में जारी किए गए थे !और यह स्टैंडर्ड सरकुलेशन COIN है!
1 रुपये का सिक्का 1977 के डिजाइन के बारे में जानकारी? 1 Rupees Coin 1977 DESIGN DETAIL
इस Coin के एक तरफ किस साइड पर बीच में अशोक स्तंभ की आकृति बनाई गई है, सिक्के की एक तरफ किनारे पर अंग्रेजी भाषा में INDIA अंकित किया गया है! और हिंदी भाषा में दूसरी तरफ किनारे पर भारत अंकित किया गया है! सिक्के के चारों तरफ गोलाकार में किनारों पर आकर्षक डिजाइन बनाए गए हैं, सिक्के को पलटने पर दूसरी और मध्य में 1 का अंक बनाया गया है! एवं इसके ऊपर हिंदी भाषा में रुपया लिखा है! एक के अंक के नीचे अंग्रेजी भाषा में RUPEES लिखा हुआ है! इसके नीचे वर्ष 1977 अंकित किया गया है, एवं इसके नीचे इस सिक्के को बनाए जाने वाले मिंट का मेंट मार्क डायमंड अंकित है,यानी कि यह सिक्का मुंबई मिंट द्वारा बनाया गया था, और इससे के किनारों के तरफ गेहूं की बालियां बनाई गई है, एवम् इस तरफ भी किनारों पर बहुत सुंदर आकर्षक डिजाइन बनाए गए हैं!
1 रुपये का सिक्का 1977 के कीमत के बारे में जानकारी? 1 Rupees Coin 1977 Price And value
सिक्कों की कीमत के बारे में जानकारी इस प्रकार के 1 रुपये के सिक्के सामान्य केटेगरी के होते हैं! और आसानी से आपको कॉइन कलेक्टर्स के संग्रह में देखने को मिल जाते हैं,इस प्रकार के एक रुपए के सिक्के की UNC कंडीशन में कीमत 10 से लेकर 20 रुपए तक हो सकती है!इसको बेचने के लिए आप ऑनलाइन वेबसाइट पर इसे आप बेच सकते हैं! इसके अलावा भी अगर आपके पास बहुत ज्यादा सिक्के हैं! और आप उन्हें बेचना चाहते हैं,तो आप ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम के अलावा आप इनको Coins एग्जीबिशन में जाकर भी सिक्के बेच सकते हैं! एवम् वहां जाने पर आपको बहुत अच्छी जानकारी सिक्कों के बारे में प्राप्त होगी,कि कौन से सिक्के कीमती होते हैं, एवम् कौनसे Coinsकम कीमती होते हैं!जिससे कि आगे के समय में आप ऐसे सिक्कों को अपने संग्रह में शामिल कर सकते हैं, जिनकी वैल्यू कीमत बहुत अच्छी होती है!
Comments
Post a Comment