बीमारी में अगर आपके भी पैसे खर्च होते हैं तो, एक जांच की कीमत में आप 1 साल की हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी ले सकते हैं, 5 benefits and speciality Aditya Birla health insurance policy jankari in Hindi mein


 

Aditya Birla health insurance ke bare mein jankari


दोस्तों आजकल के दिनचर्या में इंसानी शरीर में दिन-प्रतिदिन अलग-अलग प्रकार की बीमारियां देखने को मिल जाती हैं, ऐसे में आप सोचिए कि किसी को कोई गंभीर बीमारी हो जाए तो, उसे कितनी बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है! और आप अपने फाइनैंशल प्लानिंग के बारे में जो भी प्लान करते हैं, वह भी अव्यवस्थित हो सकता है, इसलिए हमें किसी न किसी कंपनी की हेल्थ इंश्योरेंस जरूर लेनी चाहिए,जिसमें एक महत्वपूर्ण पॉलिसी है आदित्य बिरला हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी!


आदित्य बिरला हेल्थ इंश्योरेंस में आप एक प्रीमियम अमाउंट देकर अपने फाइनैंशल प्लानिंग को बेहतर बना सकते हैं!


बीमारी कब किसको होगी, यह कोई नहीं जानता लेकिन जब एक बार कोई बीमारी हो जाती है तो, उस में होने वाली जांच के खर्चे, ऑपरेशन के खर्चे और बीमारी के बाद के खर्चे इन सब से सभी को परेशानी का सामना करना पड़ता है, अगर व्यक्ति सामान्य वर्ग का हो या मध्यम वर्ग का हो तो बीमारियों में अधिक खर्च होने से उसके भविष्य के जो भी प्लान होते हैं, जो भी सोच होती है, फाइनेंसियल प्लानिंग की जैसे कि मकान बनाना, बच्चों की पढ़ाई, बच्चों की शादी और अपने रिटायरमेंट प्लान के बारे में जो भी सोच रखता है, उसके अंदर परेशानी उत्पन्न हो जाती है, क्योंकि वह ठीक प्रकार से अचीव नहीं होता , 


बीमारी तो कभी भी हो सकती है, किसी को भी हो सकती है, नहीं भी हो सकती है, लेकिन जब हम एक प्रीमियम राशि का भुगतान करके अच्छी हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी लेते हैं, तो काफी हद तक उस बीमारी में होने वाले खर्चों से परेशान नहीं होते, तो इसलिए सभी को एक अच्छी कंपनी की हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी देनी चाहिए, ऐसे ही भी पॉलिसी है इसका नाम है, आदित्य बिरला हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी-


आदित्य बिड़ला हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी, आदित्य बिड़लाकैपिटल लिमिटेड की ही एक कंपनी है, जिसको अपने कस्टमर्स के लिए जनरल इंश्योरेंस सेवाओं को आसान बनाने हेतु  इसको शुरू किया गया, इसका कंपनी पूरे विश्व में मुख्य बीमा कंपनियों में नाम है, जैसे पूर्वी दक्षिण एशिया,दक्षिण एशिया, मध्य पूर्व,आगे हम जानेंगे की आदित्य बिड़ला हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी  खरीदने पर होने वाले बेनिफिट्स, व विशेषताएँ के बारे में !


5 benefits and speciality Aditya Birla health insurance 


1.इस कंपनी में अगर आप इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदते हैं, तो आपको संपूर्ण भारत देश में 5850 से अधिक हॉस्पिटल में कैशलेस इलाज की सुविधा मिलने का प्रावधान है!


2. इसमें पॉलिसी धारक को 800 से अधिक फिटनेस सेंटर ,योग एवं जिम जैसी सुविधा मिलती है!


3. Aditya Birla insurance policy खरीदने वाले व्यक्ति को 250 से अधिक शहरों में 2300  के लगभग फार्मेसी यानी मेडिकल में छूट को प्राप्त कर सकता है!


4. इसके insurance प्लान के अनुसार इन पेशेंट को आयुष इलाज का भी कवर मिलता है!


5. इस बीमा कंपनी की policy में हॉस्पिटल सेंटर,फिटनेस सेंटर ,डायग्नोसिस सेंटर एवं  वैलनेस सेंटर का भी आपको ऑप्शन मिलता है!


Aditya Birla health insurance policy में आपको अन्य पॉलिसियों के बेस्ट ऑप्शन तो मिलते ही हैं, साथ ही एक पॉलिसी विश्वसनीय है,आदित्य बिरला ग्रुप कंपनी की ब्रांड रखती है, तो आप कोई भी हेल्थ insurance policy खरीद रहे हैं, उससे पहले इस पॉलिसी के बारे में भी आप जरूर, वर्तमान फैसिलिटी के बारे में पता करें!


नोट:-उपरोक्त जानकारी में हम सभी आवश्यक सावधानियां बरतते हैं, परंतु इनमें किसी प्रकार की त्रुटि भी हो सकती है तो, आप सत्य प्रमाणिक जानकारी को ही विश्वसनीय माने!

Comments

Popular posts from this blog

लड़कियों के महावारी/पीरियड में पेट दर्द का इलाज अब इस तकनीक से हो सकेगा!.

2 रुपये 2011 के सिक्के कै बारे में जानकारी!

जमीन जायदाद हथियाने के लिए महिला पर