10 पैसे 1971के सिक्के के बनावट के बारे में जानकारी!
10 paise 1971coin information!
यह 10 पैसे का सिक्का वर्ष 1971 में जारी किया गया था! यह Standard circulation coin है! इसके निर्माण में मिश्र धातु के रूप में निकल और ब्रा स का उपयोग किया गया है! इसक sikke का भार 4.3 ग्राम होता है!और इसका व्यास यानी कि डायमीटर 23 एम.एम. होता है, यह आठ किनारे वाला होता है, इसका Shape -Scalloped होता है!
10 पैसे 1971के सिक्के के बनावट के बारे में जानकारी!10 paise 1971coin design information!
इस Sikke के बीचों-बीच 10 का अंक बनाया हुआ है! एवं इसके नीचे 10 पैसे हिंदी भाषा में लिखा हुआ है, व इसके नीचे इसके मिंट मार्क बनाया गया है, इसके ऊपर वर्ष 1970 अंकित किया गया है,सिक्के के ऊपरी तरफ के किनारे पर "रुपयेे का दसवां भाग"हिंदी भाषा में अंकित किया गया है! सिक्के को पलटने पर आप देखेंगे कि इस के बीचों-बीच अशोक स्तंभ की आकृति बनाई हुई है,और एक तरफ के sikke के किनारे पर भारत को हिंदी भाषा में अंकित किया गया है! दूसरी तरफ के किनारे पर india अंग्रेजी भाषा में अंकित किया गया है! इस सिक्के के 8 कोनों का आकार इसकी विशेषता है, जो इसे आकर्षक बनाता है !
10 पैसे 1971के सिक्के के कीमत के बारे में जानकारी!10 paise 1971coin Price information!
इस प्रकार के 10 पैसे के सिक्के सामान्य केटेगरी के Coin होते हैं ,जिनकी कीमत यू.एन.सी condition में 10 रुपये से लेकर 20 रुपये तक हो सकती है!लेकिन ये sikke सामान्य होते है! सभी संग्रह कर्ताओं के पास आसानी से पाए जाते हैं, तो इतनी कीमत मिलना संभव नहीं है, लेकिन अगर आप किसी एग्जीबिशन में जाएंगे और किसी ऐसे ही ऑनलाइन क्लासिफाइड ओल्ड कॉइन प्लेटफार्म पर बेचेंगे, जहां आपको कोई अच्छा खरीदार मिले तो आप इसे अच्छे मूल्य में बेच सकते हैं!
दोस्तों आप सभी को बताना चाहूंगा कि,जो लोग कहते हैं ,कि ऐसे sikke लाखों और करोड़ों रुपए में बिक रहे हैं, तो यह सिर्फ एक प्रकार का छलावा है,लोगों को भ्रमित करने के लिए, तो आप ऐसे किसी बात में ना आए और अपने कीमती और यूनिक सिक्कों को बेचने के लिए आप खरिददार के बारे में पूर्ण रूप से जानकारी पता कर ले, ताकि आपके साथ किसी प्रकार का फ्रॉड नहीं हो!
Comments
Post a Comment