बीकानेर नोखा में क्रूजर ओर ट्रेलर का एक्सीडेंट टक्कर में 11 की मौत Bikaner nokha news


 

Bikaner nokha main cruiser aur aur trailer ke accident mein 11 log mare Gaye nokha Bikaner Hindi news.


बीकानेर जिले के नोखा तहसील में एक ट्रेलर और क्रूजर गाड़ी की भिड़ंत में 11 लोगों की मृत्यु हो गई यह हादसा बड़ा दर्दनाक था और एक साथ 11 लोगों की जिंदगियां समाप्त हो गई, इस एक्सीडेंट  में गलती चाहे किसी की भी हो लेकिन थोड़ी सी असावधानी के कारण यह हादसा हो गया ,


अब यह जांच का विषय है कि गलती किसकी थी एवं स्थानीय पुलिस इस विषय में जुटी हुई है, और उचित कार्यवाही कर रही है, मौके पर आपको ऊपर जो तस्वीर प्रस्तुत की गई है ,उसमें आप देख सकते हैं कि, एक्सीडेंट कितना खतरनाक था ,क्योंकि गाड़ी पूरी तरीके से टूट चुकी है, और ट्रेलर जो इतना मजबूत होता है ,उसको भी बॉडी पर नुकसान पहुंचा है, 


परिवार वाले लोगों को जिस प्रकार से सूचना मिल रही है उनका भी रो रो कर बुरा हाल हो रहा है, परिवार जन इन्हें संभालने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन जब भी ऐसा कोई हादसा होता है, एवं इतनी अधिक संख्या में लोग मृत्यु का शिकार होते हैं तो यह हादसा बहुत से परिवारों पर असर डालता है ,आने वाले समय में इनकी बच्चों का क्या होगा और परिवार जनों का क्या होगा यह सब सोचने का विषय होता है!

Comments

Popular posts from this blog

लड़कियों के महावारी/पीरियड में पेट दर्द का इलाज अब इस तकनीक से हो सकेगा!.

2 रुपये 2011 के सिक्के कै बारे में जानकारी!

जमीन जायदाद हथियाने के लिए महिला पर