सुजलाम अभियान क्या है, 11 महत्वपूर्ण बिंदुओं में समझे इस अभियान,योजना के लाभ क्या है!

 



Sujalam abhiyan kya hai, sujalam abhiyan Yojana ke Labh kya hai


25 अगस्त 2021 से प्रारंभ होने वाला सुजलाम अभियान साधारण भाषा में कहें तो स्वच्छ भारत मिशन का एक अंग है, इसके अंतर्गत यह एक ऐसा अभियान है,जिसमें प्रत्येक ग्राम पंचायत में आबादी क्षेत्र के घरों का गंदा पानी जो कि मुख्यतय नहाने और रसोई के कार्यों से आता है,उसका फैलाव गली/रोड़ के उपर ना हो इसके लिए ऐसे गड्ढे तैयार किए जाएंगे! 


जिनमें आसपास के तीन से चार घरों का पानी उस सोक पिट यानी सोख गड्ढे में चला जाएगा,जिससे अपशिष्ट गंदे पानी की समस्या का समाधान होगा एंवम साथ ही इसमें भूगर्भ जल स्तर में भी वृद्धि होगी! इसमें प्रत्येक घर के अपशिष्ट गंदे पानी को घर से लेकर सोख गड्ढे तक प्लास्टिक पाइप के द्वारा पहुंचाया जाएगा, इस अभियान यह योजना में एक सोख गड्ढे में 4 घरों के लगभग यह जोड़ा जाएगा!


इसके साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाएगा प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर की सभी घरों के अंदर आवश्यक रूप से शौचालय जरूर बनाया जाए,व इसके अंदर शौचालयों के पुनर्निर्माण को भी शामिल किया जाना है, जिसका निर्णय ग्राम सभा की बैठक द्वारा या यूं कहें कि सामुदायिक निर्णय द्वारा किया जा सकेगा!

Mahatvpurn Bindu is Yojana ke Labh kya hai, is Yojana se kya Labh  le sakte hain!

•आजादी का अमृत महोत्सव समारोह के हिस्से के रूप में जल शक्ति मंत्रालय के द्वारा 100 दिनों का सुजलाम अभियान शुरू किया गया है!


•Sujalam Abhiyan को 25 अगस्त से प्रारंभ किया गया है, जो कि आने वाले 100 दिनों की अवधि तक जारी रहेगा!


•गांव की प्रमुख समस्याओं में से महत्वपूर्ण है, अपशिष्ट जल का निपटान और जलाशयों को बंद होना है!


• sujalam abhiyan से अपशिष्ट जल प्रबंधन में तो सहायता मिलेगी ही वह साथ में यह जल के निकायों को पुर्नसर्जीत करने में भी मदद करेगा!


•इस sujalam abhiyan के अंतर्गत दस लाख सोख के गड्ढों का निर्माण किया जाएगा जो कि ग्रामीण स्तर पर अपशिष्ट जल प्रबंधन कर ज्यादा से ज्यादा ओडीएफ जल


•इसके साथ ही इस sujalam abhiyan के द्वारा सामुदायिक भागीदारी के माध्यम से स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के दूसरे चरण की गतिविधि को बढ़ावा मिलेगा,यह अभियान ओडीएफ प्लस गतिविधियों के विषय में जागरूकता में भी वृद्धि करेगा!


•इसमें आगे बताए जाने वाली गतिविधियां इस अभियान के अंतर्गत संचालित होगी!


•सामुदायिक परामर्श को ध्यान में रखते हुए ग्राम सभा की खुली/ओपन बैठक के साथ-साथ वर्तमान स्थिति का विश्लेषण किया जाएगा!


•सोख गढ्ढे का निर्माण करके अपशिष्ट जल का प्रबंधन किया जाएगा!


•जहां आवश्यक हो वहां, शौचालय का पुनर्निर्माण सामुदायिक सहयोग के माध्यम से होगा!


•ग्रामीण क्षेत्र में यह भी सुनिश्चित किया जाएगा, यहां होने वाले संपूर्ण घरों में शौचालय की सुविधा आवश्यक सम्मिलित की जाए!




F.A.Q.

Question 1. सुजलाम अभियान या सुजलाम अभियान योजना क्या है?

-यह एक ऐसा अभियान है, जिसका मुख्य उद्देश्य स्वच्छ भारत मिशन के उद्देश्य को सफल करना, जिसमें  अपशिष्ट जल का समाधान करना एवं प्रत्येक ग्राम पंचायत में शौचालय का निर्माण सुनिश्चित करना आवश्यक है!

Question 2. सुजलाम अभियान योजना को कब से शुरू किया गया है?

इस योजना का शुभारंभ 25 अगस्त 2021 से किया गया है!


Question 3. सुजलाम अभियान योजना के अंतर्गत बनाए जाने वाले गड्ढे कैसे होंगे!


यह एक ऐसा गड्ढा होगा जिसमें इसकी गहराई 8से तेरह फुट हो सकती है, जिसमें सीमेंट की बिलिया द्वारा इसका निर्माण किया जाएगा और ऊपर इसके सीमेंट का बना हुआ ढक्कन लगाया जाएगा, इस गड्ढे में चार पांच घरों का अपशिष्ट पानी प्लास्टिक के पाइप द्वारा जा सकेगा, घरों में उत्पन्न होने वाला अपशिष्ट जल इसमें जाएगा !


Question.4 सुजलाम अभियान के अंतर्गत मुख्य कार्य क्या होंगे?

Answer. इसके अंतर्गत स्वस्थ भारत मिशन के उद्देश्य को सफल करने के लिए मुख्य तौर पर सोक पिट यानी कि सोख गढ्ढे का निर्माण किया जाएगा, दूसरा इसमें यह है कि,इसमें ग्राम सभा के सामुदायिक निर्णय से शौचालयों का पुनर्निर्माण वह सभी नए निर्मित होने वाले घरों के अंदर ही शौचालय आवश्यक रूप से बने यह भी सुनिश्चित किया जाएगा!




Comments

Popular posts from this blog

लड़कियों के महावारी/पीरियड में पेट दर्द का इलाज अब इस तकनीक से हो सकेगा!.

2 रुपये 2011 के सिक्के कै बारे में जानकारी!

जमीन जायदाद हथियाने के लिए महिला पर