20 पैसे 1970 के सिक्के के बारे में जानकारी!
20 paise 1970 Coin Design Detail
यह 20 पैसे का सिक्का वर्ष 1970 में जारी किया गया था! यह Standard circulation कौइन है, इस प्रकार के सिक्के वर्ष 1968 से 1971 के समय में जारी किए गए थे, इस सिक्के को बनाने के लिए निकल और ब्रा स के मिश्र धातु का उपयोग किया जाता था! इस सिक्के का वजन 4.6 ग्राम होता है! एवम् इसका डायमीटर 22 एम.एम. होता है! आकार में यह सिक्का राउंड यानी गोलाकार होता है! इसकी EDGE- माइल्ड होती है! इस Coin की थिकनेस 1.75 M.M. होती है! इन सिक्कों को मुख्य रूप से कोलकाता हैदराबाद मिंट में बनाया गया था, वर्ष 1971 में ये सिक्के आखिरी बार बनाए गए थे!इस पर हमारे राष्ट्रीय पुष्प को 20 पैसे के coin पर स्थान मिला व 20 पैसे के सिक्के पर कमल का चित्र पहली बार अंकित किया गया था!
20 पैसे 1970 के सिक्के की बनावट के बारे में जानकारी! 20 paise 1970 Coin Design Detail
इस Coin की एक तरफ के मध्य में राष्ट्रीय पुष्प कमल के चित्र और इसके नीचे इसका मीटिंग वर्ष 1970 को अंकित किया गया है, इसके नीचे MINT MARK बनाया गया है! Coin की ऊपरी तरफ 20 का अंक अंकित किया गया है!एव coin के एक तरफ के किनारे पर हिंदी भाषा में पैसे लिखा हुआ है! दूसरी तरफ के किनारे पर English भाषा में paise लिखा हुआ है!
Sikke को पलटने पर इसके मध्य में बड़ी अशोक स्तंभ की आकृति बनाई गई है! किनारे की तरफ भारत अंकित किया गया है! दूसरी तरफ के किनारे पर INDIA को ENGLISH में अंकित किया गया है!
20 पैसे 1970 के सिक्के की कीमत के बारे में जानकारी! 20 paise 1970 Coin Price Detail
इन 20 पैसे के सिक्कों में जो सिक्का कीमती और रेयर माने जाते हैं, वह sikke हैं वर्ष 1967 में जारी हुए पैटर्न कोइन, यह सिक्का मुंबई मिंट द्वारा बनाया गया था, और उस पर कमल का निशान नहीं था!इसके अलावा 20 पैसे का सिक्का वर्ष 1968 में भी मुंबई मिंट द्वारा एक पैटर्न कोईन और बनाया गया, यह दोनों ही सिक्के पैटर्न कोइन थे! और इनको एक ऑनलाइन वेबसाइट पर बेचने के लिए उपलब्ध कराये गये! एक सुचना से मिली जानकारी के अनुसार,उसमें इनकी कीमत लगभग तीन लाख से 400000 रखी गई, लेकिन यह sikke खरिदे नहीं गये, यानी इनका कोई खरीददार नहीं मिला ,इन सिक्कों की कीमत कुछ अधिक और अच्छी हो सकती हैं,लेकिन इतनी करोड़ों लाखों तक अधिक कीमत हो, यह शायद ही संभव हो!
कीमत की बात करें तो इन सिक्कों में जो sikke
वर्ष 1968 में कोलकाता मिंट में बनाया गये, वह सिक्का रेयर माना जाते है, एव इस sikke की UNC कंडीशन में कीमत ₹50 से लेकर ₹100 तक हो सकती है!ऊपर बताया गये कोईन,यह सामान्य कैटेगरी में आते हैं, इस COIN की UNC कंडीशन में कीमत ₹10 से लेकर ₹20 तक हो सकती है!
Comments
Post a Comment