25 पैसे 1965 का सिक्का , सिक्के के कीमत व डिजाइन के बारे में जानकारी हिंदी मे !
25 PAISE COIN1965 PRICE in Hindi
25 पैसे का यह सिक्का एक स्टैंडर्ड सरकुलेशन कॉइन है. ये सिक्का वर्ष 1965 में जारी किया गया था, इस प्रकार के सिक्के वर्ष 1965 से लेकर 1972 के समय में जारी किए गए थे,इन सिक्कों को ज्यादातर मुंबई और कोलकाता मिंट में मुख्य रूप से बनाया गया तथा इनके सिक्कों को बनाने के लिए निकल धातु का उपयोग किया जाता था, इस सिक्के का डायमीटर 19 एम.एम. का होता है! एवम् इस सिक्के का भार 2.55 ग्राम होता है! इसका आकार राउंड होता है, व इसकी थिकनेस 1.44 M.M.होती है, इस की EDGE-REEDED होती है!
25 PAISE COIN1965 DESIGN INFORMATION
इसके एक तरफ की साइड पर मध्य में 25 का अंक बनाया गया है! जिसके नीचे हिंदी भाषा में पच्चीस पैसे लिखा हुआ है! एवम इसके नीचे इसका मीनिंग वर्ष 1965 अंकित है!सिक्के के ऊपर के किनारों के तरफ रुपए का चौथा भाग, हिंदी भाषा में लिखा हुआ है, सिक्के के किनारों की तरफ आकर्षक डिजाइन बनाए गए हैं, इस सिक्के को पलटने पर दूसरी तरफ अशोक स्तंभ की आकृति बनाई गई है,व एक तरफ किनारे पर भारत हिंदी भाषा में लिखा हुआ है, एवम् दूसरी तरफ किनारे पर INDIA अंग्रेजी भाषा में लिखा हुआ है!और इसी तरफ भी सिक्के के किनारों पर बहुत ही सुंदर आकर्षक डिजाइन बनाई गई है,सिक्के की EDGE की बात करें तो इसमें धारियां बनी हुई हैं,जिससे इसकी EDGE को REEDED कहते हैं!
25 PAISE COIN1965 PRICE AND VALUE?
इस प्रकार के SIKKE बहुत से सिक्कौं के संग्रहकर्ता के पास हैं,जिसके कारण यह SIKKE बहुत ज्यादा रेयर कैटेगरी में नहीं आते हैं, एवं इसके प्रकार के एक SIKKE की कीमत लगभग 25 से लेकर 60 तक हो सकती है! लेकिन आप से फिर कहूंगा कीमत हमेशा खरीददार की आवश्यकता पर निर्भर करती है, क्योंकि यह सिक्के जो कॉइन कलेक्टर खरीदते हैं, जिनको इनकी आवश्यकता होती है!वहीं इनकी कीमत अपनी आवश्यकता अनुसार देते हैं! आपसे भी यही निवेदन है, कि आप भी ऑनलाइन किसी भी कॉइन को बेचने से पहले पूरी तरह सुरक्षित हो जाएं, जिसे आप बेच रहे हैं, क्या वह real buyer है, या कहीं आपके साथ कोई किसी प्रकार का धोखा नहीं हो जाए, इसलिए आप सावधान रहिए और इस संबंध में रिजर्व बैंक ने भी अभी चेतावनी जारी की है! जिसको आप ध्यान रखें!
नोट:-
उपरोक्त सभी तथ्य इंटरनेट से प्राप्त जानकारी पर आधारित होते हैं,इनमें किसी प्रकार की त्रुटि भी हो सकती है!इसलिए सभी पाठकों से निवेदन कि, आप अपने विवेक से काम लेते हुए ,सही सत्य प्रमाणिक और वैधानिक जानकारी को ही विश्वसनीय माने!
Comments
Post a Comment