25 पैसे 1987 के बारे में जानकारी

 



25 PAISE 1987 Coin Price and value


इस प्रकार के 25 पैसे के सिक्कों को वर्ष 1972 से लेकर 1990 के समय में जारी किया गया था, यह सिक्का भी वर्ष 1986 में जारी किया गया है, इन सिक्कों  को बनाने के लिए महत्वपूर्ण रूप से कॉपर और निकल के मिश्र धातु का उपयोग किया जाता था, इसका वजन 2.5 ग्राम के लगभग होता है, एवं इसकी thickness 1.36 एम.एम. होती है!और इसका डायमीटर/व्यास 19mm होता है! और इसकी ऐज- Reeded होती है, यह एक Round-shape (गोलाकार) का सिक्का है!



25 पैसे 1986 के डिजाइन के बारे में जानकारी/25 PAISE 1986 design  detail


इस 25 पैसे के सिक्के के एक तरफ की साइड पर 25 का अंक अंकित किया गया है!व इसके नीचे वर्ष 1986 अंकित है, इसके नीचे एक आकर्षक डिजाइन बनाया गया है, सिक्के के ऊपरी तरफ हिंदी भाषा में पैसे और अंग्रेजी भाषा में paise अंकित किया गया है, सिक्के के किनारों के तरफ बेहद सुंदर आकर्षक डिजाइन बनाए गए हैं, Coin को पलटने पर दूसरी तरफ अशोक स्तंभ की आकृति अंकित की गई है, एवं इसके किनारे की तरफ एक तरफ भारत हिंदी भाषा में अंकित किया गया है,और INDIA को अंग्रेजी भाषा में अंकित किया गया 



25 पैसे 1987 के कीमत क्या है जानकारी?25 PAISE 1987 price value  detail


इस तरह के 25 पैसे के सिक्कों में वर्ष 1980 में मुंबई मिंट का सिक्का,जिसके नीचे डायमंड मिंट मार्क  है, वह रेयर माना जाता है,इस मिंट का यह सिक्का जिसकी कीमत एक अंदाज के मुताबिक 25000 रुपये तक हो सकती है,जब उस समय इन सिक्कों की आवश्यकता अधिक होने पर इन्हें सिक्कों को विदेशी मिंट ओटावा मिंट में भी बनाए गए थे,जिनका मिंट मार्क c मार्क होता है,



 यहां ऊपर दर्शाए गए 25 पैसे के सिक्के की कीमत यूएनसी कंडीशन में 10 से लेकर 20 रुपये तक हो सकती है,तो आप ही मान सकते हैं कि इनमें मुख्य रूप से जो सिक्के वर्ष 1980 में बनाए गए थे, वह काफी कीमती होते हैं,इसके अलावा इनमें कोई किसी प्रकार का कोई डिफेक्टिव Coin/सिक्का हो या Minting के समय उसमें कोई ऐसा ऐरर आ गया हो जो उसे RARE बनाता, हो तो ऐसे सिक्के की कीमत भी आपको बहुत अच्छी मिल सकती है,



अगर आप सिक्कों की कीमत इस बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं ,तो आपको समय-समय पर आयोजित की जाने वाले कॉइन एग्जिबिशन में हिस्सा लेना चाहिए, ताकि आप पुराने सिक्कों के बारे में,उनकी कीमत के बारे में बहुत अच्छी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं! इसके अलावा आप उन लोगों से मिलेंगे जो सिक्कों के संग्रह कर्ता है, जिन से जुड़कर आप और अच्छे विचार इस बारे में प्राप्त करेंगे!



Comments

Popular posts from this blog

लड़कियों के महावारी/पीरियड में पेट दर्द का इलाज अब इस तकनीक से हो सकेगा!.

2 रुपये 2011 के सिक्के कै बारे में जानकारी!

जमीन जायदाद हथियाने के लिए महिला पर