5 रुपये के 1993 के सिक्कों के बारे में जानकारी!
5 Rupees 1993 Coin
इस प्रकार के इन 5रुपये के सिक्कों को वर्ष 1992 से लेकर वर्ष 2004 तक बनाया गया था, बनाने के लिए मुख्य रूप से कॉपर और निकल के मिश्र धातु का उपयोग किया था, यह स्टैंडर्ड सरकुलेशन कौईन होते हैं, जिनका वजन 9 ग्राम होता है,व इसका डायमीटर 23 एम.एम. होता है, और ये सिक्के शेप आकृति में राउंड यानी गोलाकार के होते हैं, इन सिक्कों की थिकनेस 3 M.M. होती है, उनकी EDGY- सिक्योरिटी ऐज होती है.
5 Rupees 1993 Coin design,5 रुपये 1993 के सिक्कों के बनावट के बारे में जानकारी!
इस 5 के सिक्के के 1 तरह की साइड पर बीच में 5 का अंक बनाया गया है, जिसके नीचे अंग्रेजी भाषा में RUPEES लिखा हुआ है, और इसके नीचे इसका मीटिंग वर्ष 1993 लिखा गया है, इसके नीचे इसका मीटिंग मार्क जो हर सिक्के पर अलग होता है, इसके पर डायमंड का है, जो कि मुंबई मिंट का मार्क है, इसी के ऊपर ही तरफ हिंदी भाषा में रुपये लिखा हुआ है, और सिक्के के दोनों तरफ फूल के चित्र बनाए गए हैं दूसरी तरफ अशोक स्तंभ की आकृति बनाई गई है, हिंदी भाषा में भारत लिखा हुआ है, और दूसरी तरफ के किनारे पर अंग्रेजी भाषा में इंडिया भाषा में लिखा हुआ है!
5 Rupees 1993 Coin design,5 रुपये के 1993के सिक्कों के बनावट के बारे में जानकारी!
सिक्के की कीमत के बारे में बात करें तो इस प्रकार के जो 5 रुपए के सिक्के होते हैं ,उनमें जो सिक्कें महत्वपूर्ण रूप से कीमती सिक्के माने जाते हैं,
उन से पहले सिक्के हैं, वर्ष 1995 और 1996 में बनाए गए नोएडा मिनट के कॉपर और निकल के सिक्के जिनकी एक अनुमान के मुताबिक कीमत 15 से लेकर 30 तक हो सकती है,
इसके बाद जो सिक्का रेयर माना जाता है वर्ष 2011 और 2012 में बनाए गए थे, एंव जिनका वजन 6 ग्राम होता है, जो निकल ब्रास के धातु से बनाए गए थे, उनकी कीमत 25 से लेकर 50 तक हो सकती है.
इसके अलावा कोलकाता मिंट के 2004 के अंदर बनाए गए थे, जिनका वजन 9 ग्राम होता है, जिनका डायमीटर 23mm होता है, जिनका को बनाने के लिए copper nickel का उपयोग किया गया था, जो उनकी कीमत ₹50 -150तक हो सकती है!
इसके बाद कोलकाता मिंट के सिक्के जो 6 ग्राम वजन के होते हैं ,जो F.S.S. धातु से बनाए गए थे, जिन पर यूनिवर्सिटी ऑफ डाइवर्सिटी का मार्ग बना हुआ है, ऐसे 5 रुपए के सिक्के 2007 में बनाए गए थे और इन सिक्कों की कीमत 300 रुपये से लेकर 450 रुपए तक हो सकती है,
इसके बाद बात करेंगे, हम उस सिक्के कि जो वर्ष 2004 में हैदराबाद मिंट में मनाए गए थे, जिनका वजन 9 ग्राम होता है, एवं कोपर नीकल मेटल से बनाए गए थे, 23mm थे, इनकी एक अनुमान के मुताबिक 300 रुपए से लेकर 900 रुपए तक कीमत हो सकती है! यहां दर्शाया गया यह सिक्का जो वर्ष 1993 का है, इसी के की एक अनुमान के मुताबिक UNC कंडीशन में कीमत 15 से लेकर 20 रुपए तक हो सकती है!
Comments
Post a Comment