5 रुपये संत अलफोन्सा 2009 के सिक्के के बारे में जानकारी!


5 RUPEES SAINT ALPHONSA BIRTH CENTENARY 2009 Coin ,


इस तरह का 5 रुपये का सिक्का वर्ष 2009 में जारी किया गया था,यह सिक्का संत अल्फोंसा के जन्म शताब्दी वर्ष पर जारी किए गए थे, यानी की सिक्के को संत अल्फोंसा की जन्म को 100 वर्ष पूर्ण होने पर जारी किया गया था, यह Circulating commemorative coin है, इसके निर्माण में महत्वपूर्ण रूप से निकल और ब्रास के मिश्र धातु का उपयोग किया गया है! इसका  आकार गोलाकार होता है! इसकी EDGE-Reeded  होती है! इसका डायमीटर 23 एम.एम. होता है, इन सिक्कों को मुख्य रूप से हैदराबाद मिंट और मुंबई मिंट में बनाया गया था!


5 रुपये संत अलफोन्सा 2009 के सिक्के की बनावट के बारे में जानकारी!5 RUPEES SAINT ALPHONSA BIRTH CENTENARY 2009 Coin DESIGN,


इस Sikke के एक तरफ की साइड पर मध्य में अशोक स्तंभ की आकृति बनाई गई है, इसके नीचे हिंदी भाषा में सत्यमेव जयते लिखा हुआ है,इसके नीचे 5 का अंक अंकित किया गया है,सिक्के के एक तरफ की किनारे पर ऊपर भारत और नीचे रुपए हिंदी भाषा में लिखा हुआ है, दूसरी तरफ के किनारे पर INDIA और RUPEES अंग्रेजी भाषा में अंकित किए गए हैं, सिक्के को जब पलटते हैं, तो दूसरी ओर संत अलफोन्सा की आकृति बनाई हुई है, इसके किनारों की तरफ संत अल्फांसो जन्मशताब्दी हिंदी भाषा में अंकित किया गया है, एवम् अंग्रेजी भाषा में SAINT ALPHONSA BIRTH CENTENARY अंकित किया गया है,इसके नीचे वर्ष 1910 से 2009 अंकित किया गया है!


5 रुपये संत अलफोन्सा 2009 के सिक्के की कीमत के बारे में जानकारी!5 RUPEES SAINT ALPHONSA BIRTH CENTENARY 2009 Coin Price


दोस्तों इस प्रकार का जो 5 रुपये का सिक्का है, वह सामान्य केटेगरी का सिक्का है, इस कारण यह सिक्का आम लेनदेन में कहीं-कहीं देखने को आपको मिल जाता है! और संग्रह कर्ता के पास भी ऐसे Sikke उचित मात्रा में मिल जाते हैं,जिस कारण सिक्के की कीमत UNC कंडीशन में 5 रुपये से लेकर 20 रुपये तक हो सकती है! लेकिन अगर आपके पास कोई ऐसा सिक्का है, जिस पर Minting के समय कोई Defect आया हुआ हो, या Mint के द्वारा कोई डिफेक्टिव सिक्का जारी कियेगये हो, तो ऐसे Sikke Rare कैटेगरी में आते हैं! और उन सिक्कों की कीमत और अधिक हो सकती है ! पिछले लेखों में भी बताया ग या है, कि जो सिक्के विशेष होते हैं, यूनिक होते हैं, उन सिक्कों की कीमत अच्छी मिलती है!

Comments

Popular posts from this blog

द एंपायर वेब सीरीज डिजनी हॉटस्टार The Empire web series episode review

लड़कियों के महावारी/पीरियड में पेट दर्द का इलाज अब इस तकनीक से हो सकेगा!.

10 रिकॉर्ड मीराबाई चानू के और जाने कौन है, मीराबाई चानू!