67 वर्ष के पुरुष को हुआ 19 साल की लड़की से प्रेम रचाई शादी व कोर्ट में लगाई सुरक्षा की गुहार !

प्रतीकात्मक चित्र


 Prem kahani Ajeeb hai

सोमवार को अजब प्रेम की कहानी को चरितार्थ करता एक बेमेल प्रेमी जोड़ा हाईकोर्ट पहुंचा गया! 67 वर्ष के एक वृद्ध ने 19 साल की युवती ने विवाह  करके अपनी सुरक्षा के लिए हाई कोर्ट के दरवाजे पर गुहार लगाई है। इस अजीब लव स्टोरी और बेमेल प्रेमी जोड़े को देख कर कोर्ट के जज भी अचंभित रह  गए। मामले को गंभीरता से लेते हुए हाई कोर्ट ने भी इस विषय में तुरंत जांच के आदेश जारी कर दिए।


शहर के इस मुस्लिम प्रेमी जोड़े ने कहा की उन्हें परिजनों से जान का खतरा बताते हुए इस सम्बन्ध में सुरक्षा की मांग की है। इसमें सबको  हैरान कर देने वाली ये बात है कि इस प्रेम प्रसंग में लड़की की आयु केवल 19 वर्ष की है, परंतु जिससे इससे विवाह किया है, 


उसकी आयु 67 साल की है। इन दोनों ने हाई कोर्ट में दायर अपनी याचिका में कहा कि वे विवाह कर एक साथ रहते हैं, परन्तु उनको अपने ही परिजनों से जान का खतरा है। इसलिए इस संबंध में हाई कोर्ट ने उनकी सुरक्षा के आदेश जारी कर दिए हैं। हाई कोर्ट 

के जस्टिस ने इस मामले में संदेह प्रकट करते  हुए कहा है कि इस मामले में कहीं कुछ छिपाया जा रहा है। नहीं तो कैसे एक 19 साल की लड़की ने 67 साल के वृद्ध पुरुष से विवाह कर सकती है।


कोर्ट ने कहा की इस विषय में कई

चीज स्पष्ट नहीं है। मसलन क्या यह इस

पुरुष का पहला विवाह है, या इसने एक से

ज्यादा भी हो सकते है ये भी कि लड़की पर

कोई दबाव हो।



 जांच के आदेश जारी किए!

एक हफ्ते में इस विषय में जांच पूरी करने का निर्देश

हाई कोर्ट ने मामले की गभीरता को देखते हुए एसपी

 को आदेश जारी किया, कि वह एक टीम का

गठन करें, जिसमें महिला पुलिसकर्मी भी शामिल हो, व साथ ही लड़की को सुरक्षा उपलब्ध करवाएं जाये। टीम इस मामले की गहनता से जांच करे, कि पुरुष की यह कौन सी शादी है, इस मामले की पृष्ठभूमि भी पता की जाए  व इसकी तह तक पहुंचा जाए! लड़की को इलाका मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश कर उसके बयान दर्ज करवाए जाएं व उसके बाद एसपी हाईकोर्ट में इस बाबत विस्तृत जांच रिपोर्ट दायर करें।हाईकोर्ट ने एक

सप्ताह में पूरी जांच करने का भी निर्देश दिया है।


Comments

Popular posts from this blog

द एंपायर वेब सीरीज डिजनी हॉटस्टार The Empire web series episode review

लड़कियों के महावारी/पीरियड में पेट दर्द का इलाज अब इस तकनीक से हो सकेगा!.

10 रिकॉर्ड मीराबाई चानू के और जाने कौन है, मीराबाई चानू!