Abhimanyu Easwaran kaun hai

 

अभिमन्यु ईश्वरन कौन है!

अभिमन्यु ईश्वरन एक भारतीय क्रिकेटर हैं,जो बंगाल राज्य की टीम के लिए खेलते हैं,इन्होंने 2016-2017 से इंटर स्टेट 20- 20 टूर्नामेंट से अपने करियर की शुरुआत की है, इसके पश्चात ये देवधर ट्रॉफी में भारत- ए की टीम में नामित हुऐं , इसके बाद रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया व बंगाल टीम के लिए छह मैचों श्रंखला में  सबसे अधिक रन-स्कोरर रहें थे । 


अभी हाल ही में चर्चा चल रही है, किशुभमन गिल चोटील होने के कारण से इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले 5 मैच की टेस्ट श्रृंखला से बाहर हो सकते हैं। इसलिए शुभमन गिल के स्थान को रिप्लेस करने के लिए अभिमन्यु ईश्वरन के नाम पर मोहर लगती दिख रही है!


भारतीय क्रिकेट टीम को अगले महीने इंग्लैंड में होने वाले पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला को खेलना है, लेकिन इस टेस्ट श्रंखला के शुरू होने से पहले भारतीय क्रिकेट टीम को एक बड़ा नुकसान हुआ है,क्योंकि इस टीम के ओपनर खिलाड़ी शुभमन गिल को चोट लग चुकी है, जिसके कारण लगता है,कि वह इस टीम से बाहर हो सकते हैं! कुछ न्यूज़ ऐसी भी मिल रही है, कि चोट लगने के कारण से शुभमन शुरू के मैचों में शायद नहीं खेल पाएंगे ,इसी वजह से बीसीसीआई शुभमन गिल के स्थान को रिप्लेस करने की भी घोषणा कर सकता है! शुभमन गिल के स्थान पर जो नाम सामने आ रहा है,वो है- अभिमन्यु ईश्वरन बीसीसीआई ने बंगाल के इस खिलाड़ी पर विश्वास जताया है,और लगता है कि,अब अभिमन्यु ईश्वरन इस टीम का हिस्सा बन जाएंगे!



 राहुल द्रविड़ को मानते हैं अपना आदर्श


-दुनिया भर के उभरते युवा खिलाड़ियों की तरहअभिमन्यु ईश्वरन भी राहुल द्रविड को अपना आदर्श मानते हैं। अभिमन्यु ने एक साक्षात्कार के दौरान कहा जब छोटे थे और इंडिया का मैच होता तो वे  राहुल द्रविड की बेटींग का इंतजार किया करते थे। इन्होंने अपनी बातचीत में अभिमन्यु कहा कि राहुल द्रविड़ उनके आदर्श व प्रेरणा दोनों वही हैं। जब india- a टीम में अभिमन्यु का सिलेक्शन हुआ था, तो तब राहुल द्रविड ही कोच थे। अभिमन्यु कहते है की वह लकी हैं!

कि उन्हें राहुल द्रविड़ से क्रिकेट में सीखने को बहुत कुछ मिला और हमेशा द्रविड़ का योगदान मेरे खेल में रहेगा!

Comments

Popular posts from this blog

द एंपायर वेब सीरीज डिजनी हॉटस्टार The Empire web series episode review

लड़कियों के महावारी/पीरियड में पेट दर्द का इलाज अब इस तकनीक से हो सकेगा!.

10 रिकॉर्ड मीराबाई चानू के और जाने कौन है, मीराबाई चानू!