Bachpan ka pyar bhul nahin Jana re



"बचपन का प्यार भूल नहीं जाना रे" गाने के बारे में जानकारी!

अभी हाल ही के कुछ दिनों में "बचपन का प्यार भूल नहीं जाना रे" इतना ज्यादा viral song हुआ है, कि हर कोई बचपन का प्यार गाना गा रहा है, और इस वायरल सॉन्ग बचपन का प्यार भूल नहीं जाना रे,इसे गाया है सहदेव कुमार दिरदो ने यह गाना तो काफी पहले रिलीज हुआ था, पर वायरल होकर बड़े-बड़े लोगों को दीवाना अभी बनाया है, बड़े-बड़े सेलिब्रिटी नेता मत पूछो कौन-कौन सब के सब फैन हो चुके हैं सहदेव कुमार दिरदो के!

Social media पर छाया बचपन का प्यार भूल नहीं जाना रे


आजकल इंटरनेट के दौर में कभी भी कुछ भी वायरल हो सकता है,यही हुआ है इस हमारे युवा सिंगर के साथ इसके एक गाने के मुख्यमंत्री से लेकर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज और विदेशों तक लोग दीवाने हो चुके हैं, हर जगह सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा इसे शेयर किया जा रहा है! रातों रात यह बच्चा स्टार बन गया है, और लोग इसकी मासूमियत के कायल हो चुके हैं, इंटरनेट पर ये अभी सबसे ज्यादा ट्रेंड होने वाला वीडियो सॉन्ग है !एव इसको बहुत से लोग अपने अपने तरीके से अब रीमिक्स किए जा रहे हैं!

Bachpan ka pyar bhul nahin Jana re-gane-Song ke lyrics


"Bachpan ka pyar Mera bhul nahin Jana re Bachpan ka pyar Mera bhul nahin Jana re Sonu meri darling jaane tu Jaaneman Bachpan ka pyar Mera bhul nahin Jana re
Kaisa Mera pyar hai Jaan tujhe Kiya hai Bachpan ka pyar Mera bhul nahin Jana re"

ओरिजिनल गाना बचपन का प्यार भूल नहीं जाना रे किसने गाया है
आज यह लोग नहीं जानना चाहते, फिर भी आपको जानना चाहिए कि यह गाना बहुत पहले भोजपुरी में गाया जा चुका है! लेकिन इसे इतना ज्यादा रिस्पांस पहले नहीं मिला था, जितना कि अब मिल रहा है, क्योंकि इस गाने में ओरिजिनल गाने की तरह म्यूजिक में मिक्सिंग ना हो परंतु मासूमियत और सादगी इतनी भरी हुई है, कि हर कोई सुने तो दीवाना हो जाए !


बचपन का प्यार भूल नहीं जाना रे के सिंगर का नया गाना कौन सा है?


सहदेव कुमार दिरदो के फेमस होने के बाद अब लोग उनके नए गाने का इंतजार कर रहे हैं, बहुत से लोग इंटरनेट पर सर्च कर रहे हैं ,उनका अगला गाना कौन सा है, और आपको पता है की" बचपन का प्यार भूल नहीं जाना रे"के सिंगर का नया गाना आ चुका है, और यह गाना है "हम तुम प्यार में डूबे "और यह गाना भी संगीत की सीमाओं में आए ना आए ,परंतु सादगी भरे मासूम अंदाज में जरूर यह गाना और अधिक सुपर हिट हो जाएगा!

Comments

Popular posts from this blog

द एंपायर वेब सीरीज डिजनी हॉटस्टार The Empire web series episode review

लड़कियों के महावारी/पीरियड में पेट दर्द का इलाज अब इस तकनीक से हो सकेगा!.

10 रिकॉर्ड मीराबाई चानू के और जाने कौन है, मीराबाई चानू!