कौन है भाविना पटेल,Bhavina Patel ; Age,Family Husband, HINDI

 



Bhavina Patel:पैरा ओलंपिक में भारत की तरफ से टेबल टेनिस प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली पैरा एथलीट है! क्लास 4 की वूमेंस इंडिविजुअल कंपटीशन में इन्होंने टोक्यो 2020 पैरा ओलंपिक गेम्स में सर्बिया की खिलाड़ी और दुनिया की 5 नंबर की रैंक वाली बोरिसलावा पेरिक रैंकोविक को शिकस्त दी है, यह इस पैरा ओलंपिक गेम्स में मेडल प्राप्त करने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी है!


Bhavina Patel Biography: 

Bhavana hasmukhbhai Patel का जन्म 6 नवंबर गुरुवार 1986 को हुआ है, इनका जन्म स्थान सुधिया गांव है, जो कि मेहसाणा जिला गुजरात राज्य में है, अभी फिलहाल उनकी आयु 34 वर्ष है, वर्ष 2004 में की इन्होंने अपने रहने की जगह परिवर्तन करते हुए सुधिया गांव से अहमदाबाद में रहने लगी है, यहां पर इन्होंने ब्लाइंड पीपल एसोसिएशन में आईटीआई कोर्स करने के लिए हिस्सा लिया


भावीना पटेल के पिता का नाम हसमुख भाई पटेल है,इन का एक कटलरी किओस्क है, जोकि अहमदाबाद में स्थित है!


भावीना की शादी हो चुकी है,भावीना के पति का नाम निकुल पटेल नाम जो कि पैसे से बिजनेसमैन है!


भावना प्रथम बार जब चर्चा में आई तब इन्होंने वर्ष 2011 में दुनिया की नंबर दो रैंकिंग प्राप्त की तब  इन्होंने पीटीटी थाईलैंड टेबल टेनिस चैंपियनशिप प्रतियोगिता में देश के लिए रजत पदक जीत लिया!

इनका द्वितीय रजत पदक 2013 के अक्टूबर में बीजिंग द्वारा आयोजित एशियन टेबल टेनिस प्रतियोगिता में क्लास 4 महिला" एकल" वर्ग में आया था!


2017 बीजिंग में आयोजित हुई एशियाई टेबल टेनिस प्रतियोगिता में इन्होंने महिला वर्ग चार में कोरियाई प्लेयर कांग को 3-0 से शिकस्त देकर कांस्य मेडल प्राप्त किया तब भावना ने 2021 में टोक्यो 2020 पैरा ओलंपिक खेलों के लिए क्वालीफाई हुई एवं इससे वह इन पैरा ओलंपिक खेलों के लिए क्वालीफाई करने वाली प्रथम इंडियन टेबल टेनिस प्लेयर बनी!


नाम भाविना पटेल
पिता हंसमुख भाई पटेल
खेल टेबल टेनिस
श्रेणी व्यायाम
आयोजन पैरा टेबल टेनिस सी-4
मेडल 5 स्वर्ण 13 रजत एवं 8 कांस्य पदक जीते हैं!
पुरस्कार सरदार पटेल एवं एकलव्य पुरस्कार मिला है!
कोच ट्रेनर ललन दोशी ,तेजनबेन लाखिया
जन्म दिनांक 6 नवंबर 1986
जन्म स्थान सुधिया, मेहसाणा जिला गुजरात,भारत
कॉलेज ब्लाइंड पीपुल्स एसोसिएशन अहमदाबाद
शैक्षणिक योग्यता बीपीए से आई.आई.टी.
वैवाहिक स्थिति विवाहित
पति का नाम निकुल पटेल
खास उपलब्धि टोक्यो पैरा ओलंपिक टेबल टेनिस प्रतियोगिता में मेडल जीता है!


भाविना पटेल की जीत बहुत से लोगों के लिए प्रेरणा बनेगी!

बहुत से लोगों की शिकायत होती है कि, उनके जीवन में यह कमी है, या कोई समस्या है, लेकिन पैरा ओलंपिक गेम्स में भावीना पटेल ने अपनी शारीरिक कमियों को पीछे छोड़ते हुए, विश्व पटल पर देश का नाम ऊंचा किया है , इनकी यह जीत आने वाले समय में इन जैसे लोगों एवं बहुत से लोगों  के लिए भी बहुत ही प्रेरणा पूर्वक रहेगी, जिससे कि लोग शारीरिक अक्षमता को पीछे छोड़ते हुए जीवन में कुछ बेहतर करेंगे!


भाविना पटेल ने पैरा ओलंपिक में अपनी जबरदस्त दृढ़ता और खेल का प्रदर्शन किया है!


भाविन हमेशा से अपने खेल के प्रति समर्पित रही हैं,  अपने खेल को बेहतर बनाने के लिए लंबे समय से है इसमें सुधार के प्रयास कर रही हैं, उनकी दृढ़ इच्छाशक्ति लगन और मेहनत के कारण ही उन्हें इतनी बड़ी सफलताएं प्राप्त हुई है, उन्होंने अपनी खेल को इतना बेहतर बनाया कि आज वह दुनिया भर में पहचान बना चुकी है और देश का गौरव भी बढ़ाया है!


पूरा परिवार भावीना को सपोर्ट करता है!


इनका पूरा परिवार उनके खेल के प्रति लगन को देखते हुए, हमेशा सपोर्ट करता है, भवीना के माता पिता वह पति निकुल ने भी उनकी खेल मैं रुचि को देखते हुए हमेशा उन्हें इनकरेज किया है!



प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने भी भविना बेन पटेल को बधाई दी है, और आगे होने वाले मैच में वह अच्छा प्रदर्शन करें,इसके लिए शुभकामनाएं दी है,

Comments

Popular posts from this blog

लड़कियों के महावारी/पीरियड में पेट दर्द का इलाज अब इस तकनीक से हो सकेगा!.

2 रुपये 2011 के सिक्के कै बारे में जानकारी!

जमीन जायदाद हथियाने के लिए महिला पर