अफगानिस्तान तालिबान काबुल आई एस आई एस के आतंकी हमले की ताजा खबर, आतंकी हमले में कितने मासूम लोग मारे गए!
अफगानिस्तान काबूल में आईएसआईएस के धमाके की ताजा खबर कितने लोग मारे गए आतंकी धमाके में आतंकी हमले का जिम्मेदार कौन है!
अफगानिस्तान के काबूल में ताजा आतंकवादी धमाकों के बाद दुनिया भर में इस घटना के बारे में चर्चा हो रही है ,इस धमाके में 100 से अधिक लोगों की जानें जा चुकी है , काबुल में हुए धमाके में अमेरिका के भी 13 सैनिकों की जान गई है, इस आत्मघाती हमले में अमेरिका के सैनिकों की मृत्यु होने के पश्चात अमेरिका में राष्ट्रपति जो बाइडेन के विरुद्ध आवाजें उठने लगी है!
राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इस हमले की निंदा की है ,और कहा है कि ,अमेरिका के सैनिकों की जान लेने वाले इस आत्मघाती हमले के जो भी जिम्मेदार लोग हैं,उन्हें हम दुनिया के किसी भी कोने से ढूंढ कर निकालगे एवं उन्हें अपने किए की सजा मिलेगी, हम उन्हें खत्म कर देंगे, बरहाल इस घटना के पश्चात शोक के रूप में अमेरिका ने अपने व्हाइट हाउस के झंडे को 30 अगस्त तक झुका के रखने का निर्णय किया है!
अफगानिस्तान से निकल जाने की आखिरी डेड लाइन 30 अगस्त है!
काबूल में यह फिदायीन हमला अंतरराष्ट्रीय समुदाय में अभी फिलहाल चर्चा का विषय बना हुआ है, दुनिया के बहुत से लोगों के नागरिक अफगानिस्तान में अब तक फंसे हुए हैं, वही इस बारे में नाटो ने फैसला किया है, की दुनिया के सभी देश अपने सभी नागरिकों को 30 अगस्त तक अफगानिस्तान से निकाल ले. इतनी कम डेडलाइन में सभी देशों के लिए ऐसा करना मुश्किल दिखाई पड़ता है, लेकिन फिर भी सभी देश अपने अपने प्रयास में जुटे हुए हैं,
तालिबानी आतंकवादियों और आईएसआईएस के आतंकवादियों का संबंध हक्कानी ग्रुप से है,यह एक आतंकवादी ग्रुप है, जिससे यह दोनों ही आतंकवादी गिरोह जुड़े हुए हैं, ऐसा माना जाता है, कि यही ग्रुप इन दोनों आतंकवादी गुटों का नेतृत्व करता है, यही इन्हें दिशा निर्देश प्रदान करता है! इस्लाम और धर्म के नाम पर यह लोग दुनिया भर में दहशत का कारोबार करते हैं!
काबुल में फिदायीन हमला दुनिया के लिए चेतावनी है, कि आने वाले समय में तालिबानी आतंकवादी दुनिया भर में ऐसे आतंकी हमलों का संरक्षण करेंगे, आज तालिबान पूरी दुनिया के सामने उदारवाद का नाटक कर रहा है, वह अपने को आधुनिक एवं जनकल्याणकारी बताने का प्रयास कर रहा है, क्योंकि जब तक वह अफगानिस्तान का पूरा नेटवर्क अपने हाथ में नहीं ले लेता, तब तक वह कोई भी ऐसा कार्य और बयान खुले तौर पर दुनिया के सामने नहीं करना चाहता,लेकिन कल अफगानिस्तान में ये लोग जड़े जमाने के पश्चात अपना असली रंग दिखाना शुरू कर देंगे, वैसे तो इन लोगों की कथनी और करनी में दिन रात का अंतर है, लेकिन जो भी लोग आज उन पर विश्वास कर रहे हैं , जो भी लोग आज इन्हे इग्नोर कर रहे हैं, उन्हें इसकी बहुत भारी कीमत चुकानी पड़ेगी!
अपनी गलती फिर दोहरा रही है दुनिया, गुड तालिबान और बैड तालिबान जैसा कुछ भी नहीं है!
जिन लोगों को तालिबान में अच्छे लोग दिखाई दे रहे हैं, और जो ऐसा कहते हैं कि, तालिबान अब बदल चुका है उनकी गलतफहमी जल्द ही दूर हो जाएगी, दुनिया में लोग मुसीबत को नजरअंदाज करने के लिए आंखें बंद कर लेते हैं,लेकिन आंखें बंद करने से कोई मुसीबत खत्म नहीं हो जाती, ऐसा ही कर रहे हैं, दुनिया के कुछ जिम्मेदार देश, अमेरिका शायद भूल रहा है, अफगानिस्तान वियतनाम नहीं है, यहां जिन्होंने ने सत्ता संभाली है,उनके कोई उसूल नहीं है, और वह किसी भी नेतृत्व को स्वीकार नहीं करते, इस्लाम की बात करने वाले ये लोग अपनी मनमर्जी की शर्तों को अफगानिस्तान के लोगों पर थोपगें, जो इनकी बात नहीं मानेगा उन्हें यह बंदूक के दम पर यह लोग डर आएंगे या मार डालेंगे या उनकी जिंदगी नर्क से बदतर बना देंगे!
दुनिया ने अफगानिस्तान को आतंकवाद के हवाले कर कर खुद, इस स्थान को आतंकवाद का गढ़ बनने के लिए छोड़ दिया है!
आज दुनिया के देश अपने- अपने हित को देख रहे हैं, व उन्हें लगता है कि, तालिबान अफ़गानिस्तान की सत्ता संभाल सकता है, लेकिन जो लोग आतंकी प्रवृत्ति के हैं, उनसे कैसे उम्मीद की जा सकती है, कि वह लोग अपनी धरती का उपयोग आतंकवाद का संरक्षण करने के लिए नहीं करेंगे,"बिल्कुल" आने वाले समय में अफगानिस्तान की धरती का उपयोग आतंकवाद का संरक्षण करने में होगा, यहीं से आतंकवाद फलेगा फुलेगा और पूरी दुनिया के लिए मुसीबत का कारण बनेगा, हथियार बनाने वाले देश आतंकवादियों को हथियार बेच कर फायदा कमाने कि फीराक हैं, लेकिन लोग भूल जाते हैं, मुसीबत मुसीबत होती है, वह कभी भी किसी का समय बदल सकती है!
Comments
Post a Comment