बेल बॉटम फिल्म कैसी है! बेल बॉटम फिल्म डाउनलोड कहां से करें, बेल बॉटम फिल्म ऑनलाइन कैसे देखें- ऐसे गैर कानूनी काम ना करें!
How to download bell bottom movie,how to watch bell bottom movie online-this is illegal
स्टार कास्ट:-अक्षय कुमार वाणी कपूर लारा दत्ता हुमा कुरैशी जैन खान आदिल हुसैन परवेज शेख और असीम अरोड़ा इत्यादि महत्वपूर्ण भूमिका में है
कोविड-19 महामारी के बाद कोई बड़ी फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है,यह सभी फिल्म प्रेमियों के लिए बहुत ही खुशी की बात है! जहां पिछले 18 महीनों में कुछ फिल्म निर्माताओं ने अपने फिल्मों की रिलीज के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म का चुनाव किया, वही इस फिल्म के प्रोड्यूसर ने साहस दिखाते हुए इसे सिनेमा घर में लाने का प्रयास किया है! जबकि महाराष्ट्र जैसे बड़े राज्य में अभी तक सिनेमा घर नहीं खुले हैं, थियेटर्स में फिर से शोर-शराबा और दर्शकों की भारी भीड़ वाली रौनक लौटाने का जिम्मा इस बार अक्षय कुमार के हाथों में है, इस फिल्म में अक्षय कुमार ने अपनी जिम्मेदारी को अच्छी प्रकार से निभाया है! फिल्म पूरी तरीके से मनोरंजन व एक्शन से पावर पैक्ड है!
बेल बॉटम (अक्षय कुमार) फिल्म की कहानी क्या है?
यह फिल्म एक सच्ची घटना से प्रेरित है! जिसमें रॉ का एक एजेंट अपनी जाबाजी और सूझबूझ से हाईजैक हुऐ, एरोप्लेन के यात्रियों को तो बचाता ही है,उसके साथ प्लेन को हाईजैक करने वाले आतंकवादियों को भी पकड़ लेता है! फिल्म में रेट्रो लुक दर्शाया गया है और 80 के दशक को दिखाया गया है!तत्कालीन देश की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी थी!(की भूमिका इस फिल्म में लारा दत्ता ने निभाई है) यह वह समय था, जब देश में कई प्लेन हाईजैक लगातार हुए!
इन एयरो-प्लेन हाइजेक्स में देश को समझौते(निगोशिएशन) के अंतर्गत आतंकवादियों से यात्रियों को बचाने के लिए बड़ी रकम देनी पड़ती थी,
और इसके साथ ही भारत की जेलों में बंद खतरनाक आतंकियों को भी रिहा करना होता था, ऐसे ही हाईजैक के एक घटना में फिल्म का पात्र अंशुल मल्होत्रा(अक्षय कुमार) अपने मां को खो देता है! उसी घटना के दर्द से वह रॉ एजेंट बन जाता है! फिलहाल वो अपनी लव मैरिज में राधिका (वाणी कपूर)के साथ अपना खुशहाल जीवन जी रहा होता है,तभी उसे एक मिशन मिलता है, जिसका कोड नेम होता है,"बेल बॉटम"इस मिशन के अंतर्गत वह अपने देश से हाईजैक प्लेन से यात्रियों को बचाता है ,और पाकिस्तान के इंटेलिजेंस ब्यूरो को भी बेनकाब करता है!
फिल्म के निर्देशक ने अक्षय कुमार के सभी एक्टिंग कौशल का भरपूर उपयोग किया है, एवम् कहानी को बेहतरीन ढंग से प्रस्तुत किया है,फिल्म का जो फर्स्ट हाफ है, उसमें थोड़ी सुस्ती लगती है, मगर फिल्म का सेकंड हाफ बहुत ही जबरदस्त है, जिसमें फिल्म का थ्रिलर आपको बांधे रखता है!
फिल्म के दूसरे पार्ट में यानी कि सेकंड हाफ कई रोमांचक मोड़ आते हैं, कई ट्विस्ट दर्शाए गए हैं,
80 के दशक के रेट्रोस्पेक्टिव लुक को दर्शाने में निर्देशक कामयाब रहे हैं! परवेज शेख और असीम अरोड़ा के फनी डायलॉग दर्शकों को सीटियां मारने के लिए मजबूर कर देते हैं, फिल्म का सेकंड हाफ बेहतरीन एडिटिंग और स्टोरी में अंत तक रोचकता बरकरार रखता है!
Bell bottom ka Sangeet aur gane kaise hain.
इस फिल्म का बैकग्राउंड स्कोर बहुत ही बेहतरीन है, फिल्म के संगीत की बात करें तो एक गाना सबकी जुबान पर आता है,जो कि "सखियां"गाना है इसके अलावा कोई गाना खास असर नहीं छोड़ता है, तो संगीत के दृष्टिकोण से थोड़ी सी कमी आपको महसूस होगी!
देशभक्ति का किरदार अक्षय कुमार की पहचान बन चुका है,वह अपने हीरो के अंदाज में इस बार भी बेहतरीन परफॉर्मेंस दे रहे हैं,लेकिन इस बार उन्होंने अपने इस किरदार को बेहतरीन अभिनय के द्वारा जीवंत किया है,उनका रॉ एजेंट का किरदार फिल्में बहुत ही सटीक बैठता है, इसके साथ ही फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, लारा दत्ता ने जो कि इंदिरा गांधी के लुक में नजर आएंगी, जिन्हें देखकर आप अचंभित रह जाएंगे, प्रोस्थेटिक मेकअप में इंदिरा गांधी के हाव भाव और उनके लुक को बेहतरीन और इतने शानदार ढंग से प्रस्तुत किया है,कि वह के दिमाग पर अपना असर छोड़ देगा!
इस फिल्म में नायिका का किरदार निभाया है, वाणी कपूर ने जो अपनी उपस्थिति फिल्म में अच्छी प्रकार से दर्ज करवा चुकी है,क्लाइमेक्स में उनका किरदार सबको चौका देता है! इस फिल्म में हुमा कुरैशी का रोल ज्यादा बड़ा नहीं है, मगर वह अपनी उपस्थिति को उतने रोल में ही अच्छी प्रकार से दर्ज करवाने मैं कामयाब रही है! आदिल खान का अभिनय भी प्रशंसनीय है, और वही जैन खान दुर्रानी ने इसमें आतंकी की भूमिका को अच्छे ढंग से निभाया है! कुल मिलाकर आप यह कह सकते हैं कि फिल्म बहुत अच्छी बनी है,फिल्म के सभी किरदारों ने अपने रोल को अच्छे ढंग से निभाया है, इस 15 अगस्त के अवसर पर देशभक्ति के रंग से सराबोर लंबे समय तक सिनेमाघरों से दूर रहने के बाद एक अच्छी फिल्म आपको देखने को मिलेगी !
Comments
Post a Comment