अफगानिस्तान के लिए आखिरी उम्मीद है, अहमद मसूद, अफगानिस्तान में अहमद मसूद और तालिबान के बीच जंग की ताजा खबर
Afghanistan panjshir Ahmad Masood latest news update
जब से तालिबान ने अफगानिस्तान पर अपना कब्जा किया है,अफगान लोग अपना ही मुल्क छोड़कर भाग रहे हैं,क्योंकि वह जानते हैं कि तालिबान अपने आतंक को कायम रखने के लिए किसी भी हद तक गुजर सकता है, हालात ऐसे हैं कि राष्ट्रपति अशरफ गनी भी अपना मुल्क छोड़कर चले गए हैं, फिलहाल अफगानिस्तान में 35 प्रांत में से 34 पर तालिबान के आतंकवादियों ने अपना कब्जा जमा लिया है, बस एक ही प्रांत उनके गले की हड्डी बना हुआ है ,उस प्रांत का नाम है पंचशीर प्रांत!
अफगानिस्तान के पंचशीर प्रांत का नेतृत्व कौन कर रहा हैं ,अहमद मसूद,
अफगानिस्तान में तालिबान अब सिर्फ पंचशील प्रांत पर अपना कब्जा करना चाहता है, लेकिन यहां पर बहुत लंबे समय से कोई भी अपना कब्जा नहीं कर पाया है, हाल ही में तालिबान के खिलाफ दोबारा नॉर्दन एलायंस एक्टिव हुआ है, और कमांडर अहमद मसूद ने इसकी कमान संभाली है ,वह कहते हैं कि हम पूरी तरीके से तैयार हैं, हमारे पास हथियारों की कोई कमी नहीं है, हम अपनी जमीन के लिए आखरी सांस तक लड़ेंगे,हम कभी भी घुटने नहीं टेकेंगे!
अफगानिस्तान में अहमद मसूद और तालिबान के बीच जंग की ताजा खबर
तालिबान के लड़ाके पंचशीर घाटी पर अपना कब्जा करने के लिए आगे बढ़ रहे हैं, लेकिन अभी तक मिली जानकारी के अनुसार नॉर्दन एलायंस और अहमद मसूद के मुजाहिद ने तालिबान के सैकड़ों लड़ाकों को ढेर कर दिया है! एवम् लगातार अपने मोर्चे को बेहतर स्थिति में बनाए हुए हैं!
नॉर्दन एलायंस अहमद मसूद ने क्या कहा है!
अहमद मसूद मैं दुनिया के सभी बड़े देशों से अपील की है, कि वह उनकी इस मुश्किल घड़ी में सहायता करें, वह अपने पिता के बताये मार्गों पर चलेंगे और पंजशीर प्रांत और इस घाटी की जमीन पर तालिबानियों को घुसने नहीं देंगे, इसके लिए लड़ाई के सभी हथियार आवश्यक मात्रा में हमारे पास मौजूद हैं, जिन्हें हम काफी लंबे समय से इकट्ठा कर रहे हैं, क्योंकि हमें इस जंग की घड़ी की आशा थी!
पंचशीर प्रांत में अहमद शाह मसूद व नॉर्दन एलायंस द्वारा तालिबानियों के खिलाफ जंग मैं अहमद शाह मसूद!
अहमद शाह मसूद ने नॉर्दन एलायंस की नींव रखी थी, और उन्होंने पंजशीर घाटी में अपना हेड क्वार्टर स्थापित किया ,यहीं से उन्होंने पूरे अफगानिस्तान में तालिबानियों को समाप्त करने के लिए रणनीति तैयार की, अहमद शाह मसूद के इरादों और बहादुरी की मिसाल पूरी दुनिया में दी जाती है, जिन्होंने हमेशा अफगानिस्तान के दुश्मनों के नाक में दम करके रखा और हमेशा लोकतंत्र के हिमायती रहे, आज उनका बेटा उनकी इज्जत और मान को बरकरार रखे हुए हैं! और उनके दिखाए हुए मार्ग पर ही चल रहा है! जहां दुनिया के शक्तिशाली देश यहां से जा रहे हैं वही नॉर्दन एलायंस फिर से एक्टिव हो चुका है!
Comments
Post a Comment