पंजशीर में घमासान युद्ध की ताजा खबर


Panjshir mein mein yuddh ki taaja khabar

पंजशीर घाटी में नॉर्दन एलायंस के युद्ध की तैयारी में तालिबान को सोचने पर मजबूर कर दिया है,इन दिनों तालिबान से अहमद शाह मसूद के बेटे ने जबरदस्त टक्कर ली है, और इतनी बड़ी तादाद में होने के पश्चात भी तालिबान अब तक पंजशीर घाटी में कब्जा नहीं कर पाया है, कुछ दिनों पहले खबर आई की पंजशीर घाटी के एक मुठभेड़ में 300 तालिबानी मारे जा चुके हैं ,आज तो जानकारी के अनुसार पता चला है, की 50 और तालिबानी अभी  मुठभेड़ में मारे गए हैं, एवं नॉर्दन एलायंस का एक लड़ाका शहीद हो चुका है,और 5-6 सैनिक अब तक घायल हो चुके हैं


तालिबान के प्रवक्ता ने कहा की नॉर्दन एलायंस उनसे बात करें!


अहमद शाह मसूद के बेटे अहमद मसूद ने अफगानिस्तान में तालिबान विरोध की कमान संभाली है ,तालिबान के नेता इस घटना के कारण चिंता में पड़ गए हैं, और वह जल्द से जल्द पंजशीर के इस मुद्दे को समाधान की ओर ले जाना चाहते हैं, इसलिए अफगानिस्तान में तालिबान प्रवक्ता ने अपने एक बयान में कहा कि, वह किसी प्रकार की जंग नहीं चाहते और नॉर्दन एलायंस के लीडर उनसे आकर बात करें!


तालिबानियों पर किसी प्रकार से भी भरोसा नहीं किया जा सकता!


अफगानिस्तान में तालिबानी आतंकवादी प्रतिदिन अपने बयान बदल रहे हैं, उनकी कथनी और करनी में दिन और रात का अंतर है, कहने को तो वह बात करते हैं, अमन एवं शांति की, लोकतंत्र की, लेकिन इनमें किसी प्रकार की कोई सच्चाई नहीं है, अगर धरातल पर और देश में देखा जाए, जो भी तालिबानी नेताओं ने कहा है, उनमें से उन्होंने एक बात पर भी अपनी नीति को लागू नहीं किया है, वह बस जल्द से जल्द देश में पूरी तरह अपनी सत्ता चाहते हैं, इस सब में कोई चुनौती होने ना मिले,कोई परेशानी होने नहीं उठानी पड़े ,इसके लिए वह अपने हर बयान को सोच समझ कर दे रहे हैं ,ताकि अंतरराष्ट्रीय समुदाय में भी वह अपनी अच्छी छवि  बना सके, लेकिन अफगानिस्तान के लोग तालिबानियों की हकीकत जानते हैं, तालिबान का कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार से विश्वास के लायक नहीं है, धोखा और गद्दारी तालिबानियों की पहचान है!


अहमद शाह मसूद के बेटे अहमद मसूद ने अपने बयान में कहा है कि,जो लोग बंदूक के दम पर व अपने आतंक के दम पर सत्ता हथियाना चाहते हैं, उन्हें वह अफगानिस्तान में हर प्रकार से चुनौती देंगे,अगर उन्होंने पंचशीर की ओर उंगली भी उठाई तो, उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा, तालिबानियों ने हमें 4 घंटे का समय दिया था, मैं उनसे कहना चाहता हूं कि, मैं उन्हें 4 साल का समय देता हूं ,वह पंचशीर में घुसकर दिखाएं



अहमद मसूद के बगावती तेवरों से तालिबान का विद्रोह करने वाले लोगों में जबरदस्त ताकत आ गई है, और वह अब खुलकर डटकर कर मुकाबला करने के बारे में कहते हैं, उन्होंने कहा है की इस घाटी में कभी भी तालिबानियों को घुसने नहीं देंगे, हम उन्हें भी वही पहुंचा देंगे,जहां आज तक हमने अन्य तालिबानियों को पहुंचाया है!


अफगानिस्तान में जनता का क्या हाल है!


अफगानिस्तान के आम लोगों में दहशत का माहौल है, लोगों में इस कदर डर भरा पड़ा है,कि उन्होंने अचानक अपने सारे पहनावे बदल दिए हैं, घर से निकलना बंद कर दिया है, व डर के साए में दुबक दुबक कर जी रहे हैं!

Comments

Popular posts from this blog

लड़कियों के महावारी/पीरियड में पेट दर्द का इलाज अब इस तकनीक से हो सकेगा!.

2 रुपये 2011 के सिक्के कै बारे में जानकारी!

जमीन जायदाद हथियाने के लिए महिला पर