मोदी जी ने महिला हॉकी टीम से बात की और कहा देश को आप पर गर्व है!

 प्रधानमंत्री मोदी जी ने महिला हॉकी टीम का हौसला बढ़ाया और कहा आप देश की बेटियों के लिए प्रेरणा स्रोत है!
Image credit to p.m.o.


 

ओलंपिक में महिला हॉकी टीम के प्रदर्शन की तारीफ करते हुए, मोदी जी ने टीम से बात की और उनसे कहा कि" आप पदक नहीं जीत पाए इसका अफसोस है,लेकिन आपने जो अपने खेल के लिए पसीना बहाया है, इतने वर्षों तक सब कुछ छोड़ कर, जो इतना प्रयास किया है, वह देश की करोड़ों बेटियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गया है ,आपको आपके सभी खिलाड़ियों को आपके कोच को बधाई देता हूं, और निराश बिल्कुल नहीं होना है,( प्रधानमंत्री जी से इस तरह बातचीत करते हुए टीम की सभी खिलाड़ी भावुक हो गई और रोने लगी) तो Modi जी ने कहा"आप रोना बंद कीजिए मुझे आप के रोने की आवाज सुनाई दे रही है! देश आप पर गर्व कर रहा है, बिल्कुल भी निराश नहीं होना है, कितने दशकों के बाद हॉकी भारत की पहचान ,एक बार फिर पुनर्जीवित हो रही है, आप लोगों की मेहनत से हो रही है,( कुछ खिलाड़ी फिर भी भावुक हो रही थी) तो फिर से Modi जी ने उन्हें हौसला देते हुए कहा" देखो बेटा ऐसे निराश नहीं होना चाहिए"


इसके बाद हॉकी टीम के कोच ने भी मोदी जी से उनके इस हौसला अफजाई पर धन्यवाद दिया और मोदी जी ने भी उन्हें उनके कोशिशों के लिए प्रोत्साहित किया, धन्यवाद दिया!

Comments

Popular posts from this blog

द एंपायर वेब सीरीज डिजनी हॉटस्टार The Empire web series episode review

लड़कियों के महावारी/पीरियड में पेट दर्द का इलाज अब इस तकनीक से हो सकेगा!.

10 रिकॉर्ड मीराबाई चानू के और जाने कौन है, मीराबाई चानू!