जहांगीर अली खान जेह कौन है, जेह खान के बारे में जानकारी
Jahangir Ali Khan kaun hai jeh Khan kaun hai jankari in Hindi
मध्य प्रदेश राज्य के भोपाल राजघराने में एक और नया राजकुमार आया है,जिसका नाम है जहांगीर Ali Khan, जहांगीर अली खान सैफ Ali Khan पटौदी व करीना कपूर Khan की दूसरी संतान है, जिसका जन्म अभी हाल ही में 21-2-2021 हुआ है,जहांगीर को जेह नाम से भी परिवार के व अन्य लोग पुकार रहे हैं, लेकिन शुरुआत में लोगों ने अंदाजा नहीं लगाया था, कि जेह का पूरा नाम जहांगीर Ali खान होगा और शुरुआत में यह नाम ही लोगों के जानकारी में था, सोशल मीडिया पर जहांगीर Ali खान नाम को लेकर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं, वही दूसरे पुत्र के जेह के जन्म से पटौदी परिवार और कपूर परिवार में खुशी का माहौल है, वैसे तो यह छोटे नवाब अभी-अभी पैदा हुआ है ,परंतु सोशल मीडिया पर ट्रेंड की वजह बना हुआ है!
करीना कपूर के बारे में कहती हैं कि, जेह बिल्कुल मेरी तरह दिखता है, वही टिम यानी तैमूर Ali Khan का निक नेम टिम है,(करीना कपूर खान तैमूर अली खान को प्यार से टिम नाम से पुकारती है) अपने पिता सेफ Ali खान की तरह दिखता है,
जहांगीर Ali Khan " जेह"पाईसियन (मीन राशि) का है। जेह लगभग 6 महीने का है, और वह मेरी तरह रिएक्ट करता है उसकी बहुत सारी आदतें मुझ से मिलती-जुलती लगती हैं,
नवाब Jahangir Ali Khan पटौदी नाम कैसे मिला है!
सेफ Ali खान का खानदान मशहूर पटौदी खानदान का है, यह भोपाल का एक प्रसिद्ध राजघराना है, जिससे कि सैफ अली खान के पिता को नवाब मंसूर Ali Khan का तथा उसके साथ यह नाम मिला सेफ को जिसके बाद उन्हें नवाब सैफ Ali Khan पटौदी की उपाधि राजघराने में मिली सैफ अली Khan के बाद अब तैमूर अली खान और नवाब Jahangir Ali Khan Pataudi भी इन्हें कहा जा सकता है! इस राजघराने के पास हजारों करोड़ रुपए की संपत्ति, महल और जायदाद है,
करीना कपूर के बेटों का नाम विवाद का विषय एवम् चर्चा का विषय क्यों बना हुआ है!
सोशल मीडिया पर करीना कपूर के बच्चों का naam को लेकर बहुत सारी ट्रोलिंग चल रही है, एवं कहा जा रहा है कि, इन्होंने मुगल सल्तनत के लोगों से प्रेरित होकर ये naam रखे हैं,इस naam को लेकर काफी कुछ चर्चाएं हो रही हैं,लेकिन इस विषय में करीना और सैफ कुछ ज्यादा रिजेक्ट नहीं कर रहे हैं!
Comments
Post a Comment