दान कभी दिखावे का नहीं करना चाहिए!


यानी दान(DONATION)आपको यह सोचकर करना चाहिए कि आप को उससे लाभ की आशा न हो,


आजकल डोनेशन बहुत सी जगह सहायता कम दिखावा ज्यादा हो गया है, जिधर देखो सब तस्वीर खिंचवाएं ही जा रहे हैं,एक कंबल को भी 20-20लोग मिलकर दे रहे हैं,ऐसा दान किसी के लिए भी फलित नहीं होता,जब आप दान अपना कर्म समझ कर देंगे, तो यकीन रखें आपको आपके अंदर ईश्वरीय तत्व और पवित्रता की प्राप्ति होगी व श्रेष्ठ आत्मिक तत्व उसका एहसास आप करेंगे!


दिखावे के दान से आप समाज में बड़ा बनना चाहते हैं, पर बनते नहीं, 


जैसे कि::-- आपने किसी तरह का एक आयोजन रखा है,जहां आप गरीब लोगों में कुछ वितरित करना चाहते हैं, या किसी मरीज की सहायता करते हैं,सबका व आपका और आपकी टीम आपके साथियों का ध्यान दान के भाव से ज्यादा कैमरे के लेंस पर अधिक होता है, आप सोचते हैं कि आपको लोग बहुत बड़ा समाज सेवक किया धर्मात्मा मानेंगे ,लेकिन आप जितना भी होशियार हैं ,जनता और लोग आप से अधिक समझदार हैं ,पहले की तरह लोग नहीं रहे, जो दिखावे की वस्तु को मानते थे, अब लोग जानते हैं, कि जो कुछ भी आप कर रहे हैं ,वह सिर्फ अखबार और न्यूज में खुद की छवि को बेहतर बनाने के लिए कर रहे हैं,


दान और सहायता को कभी महान बनने के लिए न करें


आपने देखा होगा कि हम अपनी छवि बनाने के लिए बहुत अच्छे काम करते हैं, लेकिन आ प की छवि वैसे ही बनती है, जैसा आपका स्वभाव है, इसी प्रकार आप पाखंड को धारण करने के बजाय सत्य और सहायता पर विश्वास करें,  ब्रह्मांड में ऐसी दिव्य शक्ति है, ऐसी उर्जा है, जब आ प कोई काम निस्वार्थ, बिना लोभ बिना दिखावे के करते हैं, तो आपको ऐसी आत्मशक्ति और दिव्य भाव प्राप्त होते हैं ,जिनको शब्दों में वर्णन किया जाना मुश्किल है, वह सिर्फ एक  ऐसा सच्चा पवित्र एहसास है ,जिसे सिर्फ  महसूस कर सकते हैं ,



तो आ प अब से 1 नियम बना ले, कि आपको इस सामाजिकता में लोगों की जो आपसे संभव हो सके वह सहायता करेंगे, एवं अपने किए गए दान सहायता और अच्छे कर्म को किसी भी कैमरे में कैद नहीं करेंगे, यहां तात्पर्य मेरे कहने का यह नहीं है, कि आ प किसी की अच्छाई को दिखाना बंद कर दें ,यहां इस कथन का तात्पर्य है कि आ प किसी और की अच्छाई के बारे में बता सकते हैं, परंतु आपकी वह कोशिश ईमानदार होनी चाहिए , आ प बस अपने महान बनने के कार्यों को दिखावे के लिए ना करें, लोगों की, समाज की सच्ची सहायता के लिए करेंगे, तो आ प जो आत्मिक शक्ति प्राप्त करेंगे ,वह कभी कहीं ज्यादा फलदाई और लाभकारी होगी,!

Comments

Popular posts from this blog

द एंपायर वेब सीरीज डिजनी हॉटस्टार The Empire web series episode review

लड़कियों के महावारी/पीरियड में पेट दर्द का इलाज अब इस तकनीक से हो सकेगा!.

10 रिकॉर्ड मीराबाई चानू के और जाने कौन है, मीराबाई चानू!