पंजशीर घाटी कहां पर स्थित है! पंचशीर घाटी में किसकी सत्ता सरकार का राज है, पंजशीर घाटी का कमांडर अहमद मसूद कौन है,

 


Northern alliance aur panjshir ghati ka commander kaun hai, Kaun hai Ahmed Masood


पूरी दुनिया में हाल ही के दिनों में चर्चा का विषय बना हुआ है अफगानिस्तान का मुद्दा अफगानिस्तान के हालात बहुत ही बुरे हैं वहां पर आतंकवादी संगठन तालिबान ने सभी 34 प्रांत पर कब्जा कर लिया है लेकिन एक प्रांत जब तक वह कब्जा नहीं कर पाया वह प्रांत है पंजशीर प्रांत जिसे लोग पंजशीर घाटी के नाम से भी जानते हैं!


अहमद शाह मसूद के समय में बनाया गया नॉर्दन एलायंस हमेशा से अफगानिस्तान में अपने अस्तित्व को जिंदा रख पाया है, आज से पहले,व आज तक कभी भी उसने हार नहीं मानी, फिल्हाल के दिनों में तालिबान के खिलाफ विद्रोह का झंडा उठाया है, पंजशीर घाटी के कमांडर अहमद मसूद ने जिसे समर्थन प्राप्त है अफगानिस्तान के उपराष्ट्रपति अमरुल्हा सालेह का, जो कि अफगानिस्तान के बेहतरीन जासूस भी रहे हैं, इसके अलावा अफगान आर्मी चीफ भी नॉर्दन एलायंस की तरफ से तालिबान के खिलाफ लड़ाई में अहमद मसूद का साथ दे रहे हैं!


अहमद मसूद कहते हैं कि, तालिबान के इस प्रकार देश में कब्जा कर लेने से अफगानिस्तान आतंकवाद का गढ़ बन जाएगा और यहां पर लोकतंत्र विरोधी ताकतें देश की जनता का जीना मुश्किल कर देगी!


 पंजशीर घाटी के कमांडर अहमद मसूद ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से सहायता मांगी है, उन्होंने अमेरिकी Washington Post  में इस बारे में लिखा है, 'मैं पंजशीर घाटी से ये दुनिया को लिख रहा हूं,की मैं अपने पिता के दिखाए गए नक्शेकदम पर चलने को हर तरह से तैयार हूं, हमारे साथी मुजाहिदीन लड़ाके इस बार फिर से तालिबान से भिड़ने व चुनौती देने के लिए  तैयार हैं। हमारे पास आवश्यकतानुसार गोला-बारूद और हथियारों के विशाल भंडार हैं, जिसको मैं अपने पिता के जिंदा रहते हुए समय से बढ़ाता रहा हूं, क्योंकि मुझे ये अंदेशा था की, लड़ाई का ये दिन कभी भी आ सकताहै, 


उन्होंने आगे कहा है की, 'तालिबान सिर्फ अफगानिस्तानी नागरिकों के लिए ही नहीं है, तालिबान के नियंत्रण में आने से अफगानिस्तान पूरी दुनिया के लिए कट्टरपंथी इस्लामी आतंकवाद का मैदान बना दिया जाएगा एवम् यहां पर एक बार दोबारा लोकतंत्र के समर्थन की आवाजों को कुचल दिया जाएगा!


पंजशीर घाटी का नाम कैसे पड़ा?


पंजशीर घाटी को 5 शेरों की घाटी कहा जाता है इसका नामकरण पांच भाइयों के सम्मान व प्रेरणा से हुआ है, जिन्होंने इस घाटी के लिए बलिदान दिया और लड़ाई लड़ी, यह घटिया पाकिस्तान के उत्तर मध्य में स्थित है जो कि अफगानिस्तान की राष्ट्रीय राजधानी काबुल से 150 किलोमीटर उत्तर दिशा में हिंदू कुश पर्वत के नजदीक स्थित है पंजशीर घाटी मुख्य तौर पर पंचशील प्रांत में आती है और इस घाटी से एक ख्याति प्राप्त नदी पंचशीर यहां से गुजरती है! इस स्थान पर एक अनुमान के मुताबिक 140000 लोग यहां पर रहते हैं जिनमें से अफगानिस्तान के ताजिक लोगों का बड़ा समुदाय भी यहां पर निवास करता है


पंजशीर नाम का अर्थ क्या है

मुख्य तौर पर पंजशीर शब्द का तात्पर्य 5 शहरों से होता है पंजशीर शब्द फारसी लहजे से संबंधित है जिसमें शेर का तात्पर्य बाद से ना होकर बब्बर शेर से होता है! यहां के पंचशील पांच भाइयों को कहा गया है जिन्होंने एक दुर्गम स्थान की नदी के ऊपर बांध का निर्माण मोहम्मद गजनी के समय कर डाला था!


विश्व में सबसे बड़ी पन्ना की खदान खानें कहां स्थित है?


यहां की यह वादी बहुत पुराने समय से ही यहां पर मिलने वाले अमूल्य मूल्यवान रत्नों की ख्याति से जानी जाती है, यहां के खदानों से 30 ग्राम तक के बड़े पन्ना रत्नों की प्राप्ति हुई है वह भी 110 कैरेट के पन्ने की, इसके अलावा एक जानकारी के अनुसार मध्य काल के समय में यहां से चांदी को निकाला जाता था इस संधि का उपयोग सफारी साम्राज्य एवं सामानी साम्राज्य में सिक्कों को गढ़ने के लिए होता था!




Comments

Popular posts from this blog

लड़कियों के महावारी/पीरियड में पेट दर्द का इलाज अब इस तकनीक से हो सकेगा!.

2 रुपये 2011 के सिक्के कै बारे में जानकारी!

जमीन जायदाद हथियाने के लिए महिला पर