Digital Rupee kya hai डिजिटल रूपी क्रिप्टो करेंसी क्या है।
Digital rupi kya hai यह इंडिया की डिजिटल क्रिप्टो करेंसी है!
डिजिटल रूपी आरबीआई और भारत सरकार द्वारा जारी की गई डिजिटल करेंसी का एक रूप है जिस पर काफी लंबे समय से विचार चल रहा था RBI ने अपने सभी सुरक्षा मानकों और भविष्य की प्रबंधों को ध्यान में रखते हुए E rupi को India की digital currency के रूप में प्रस्तुत किया है! जिससे आम जनता के सामने और विश्व पटल पर स्वयं प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा सबके समक्ष प्रस्तुत किया गया है!
बहुत लंबे समय से आरबीआई एवम् भारत सरकार क्रिप्टो करेंसी के मुकाबले में भारत में digital currency E-rupiको लॉन्च करने का विचार बना रही थी, इन सब पर विचार करते हुए कई बातों पर ध्यान दिया गया और डिजिटल करेंसी को भविष्य मे संभावनाओं को देखते हुए आवश्यक माना गया, क्योंकि आने वाले समय में ऐसे बहुत अधिक ट्रांजैक्शन एवं उपयोग होने वाले हैं जिनके कारण ऐसा सुरक्षित सस्ता तेज और बेहतर करेंसी का रूप चाहिए था जो कि अब E RUPEE के रूप में आरबीआई ने एवम् Indian government ने प्रस्तुत किया है!
आने वाले दिनों में India में currency के लेन-देन में बहुत पड़े क्रांतिकारी परिवर्तन होने वाले हैं, अब क्रिप्टो करेंसी के मुकाबले सरकार digital currency में ऐसे सुधार करेगी, जिससे कि India के लोग इसे आसानी से अपने उपयोग में ला सकें!
E Rupi app download kaise karen
यह E RUPi APP आपको गूगल के प्ले स्टोर में मिल जाएगा, जहां जाकर आप सर्च बार में टाइप करें, ई रुपी तो वहां पर आपको ऑफिशल निशान वाला ई रुपी ऐप मिल जाएगा, जिसे आप आसानी से अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं, इसके अलावा यह सरकार द्वारा जारी वेबसाइट पर भी उपलब्ध है ,वहां से भी आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं,
E Rupi app ka use kaise karen
इस E Rupi app के बारे में सरकार द्वारा जल्दी ही सारी जानकारी उपलब्ध करवाई जाएगी, जिसके माध्यम से आप इस ई रुपी का सारा उपयोग सीख सकते हैं! और आसानी से इसे अपने लेनदेन में इस्तेमाल कर सकते हैं!
क्या e Rupi पूरी तरह सुरक्षित है
सरकार द्वारा यह सुनिश्चित किया गया है, कि E Rupi पूरी तरह सुरक्षित है, इसका उपयोग आप अभी जिन लेनदेन के लिए स्वीकृत किया गया है, उनमें किया जा सकेगा और आगे भी इसे अन्य लेन-देन में भी जल्दी ही सुगम बनाया जाएगा!
e Rupi से transaction,भुगतान व लेनदेन कैसे करें!
फिलहाल अभी e Rupi कोविड-19 के वैक्सीनेशन का भुगतान ई रुपी से किया जाए सकता है!
इसके लिए मोबाइल में ई e-rupi voucher क्यू आर कोड के रूप में हो सकेगा! जिसे स्कैन किया जाएगा और इसके पश्चात एक वेरिफिकेशन कोड वेरीफाई के लिए मोबाइल पर आएगा,जिसे वेरीफाई करने के बाद पेमेंट सक्सेसफुल हो जाएगा!
नोट:-प्रस्तुत लेख में आवश्यक सावधानी बरती गई है, परंतु यहां उल्लेखित लेख के तथ्यों में किसी प्रकार की त्रुटि होना संभव है,अतः सभी पाठकों से निवेदन है ,कि वह अपने विवेक से काम लें और सरकार और आरबीआई द्वारा जारी की गई जानकारी को ही सत्य,प्रमाणित और वैधानिक माने!
Comments
Post a Comment