eRUPI kya hai


eRUPI app kya hai eRUPI APP Use kase kare eRUPI APP Download in hindi

 eRUPI डिजिटल करेंसी का एक रूप है, जो डिजिटल ट्रांजैक्शन सिस्टम द्वारा संचालित होगा!

हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा 2 अगस्त 2021 को e-RUPI Digital Payment प्लेटफॉर्म को देश के सामने प्रस्तुत किया गया. यह लॉन्च  2 अगस्त को शाम 4:30 बजे के लगभग किया गया था. वर्तमान हालात में कोरोनावायरस संक्रमण के प्रोटोकॉल को मध्य नजर रखते हुए e-RUPI को श्री मोदी जी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लॉन्च किया गया था.


e-RUPI शीघ्र ही सरकार द्वारा जारी किए जाने वाला  डिजिटल पेमेंट ऐप है. जिसको भारत के नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया द्वारा स्वयं के UPI प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है. इसके अलावा स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, वित्तीय सेवा विभाग ,राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण का भी अहम और महत्वपूर्ण सहयोग इसमें लिया गया है!



आसान भाषा में समझे e-RUPI क्या है?


e-RUPI को आप यूं समझिए कि यह एक ऐसा डिजिटल प्लेटफॉर्म है जिसमें ट्रांजैक्शन कैशलेस व कॉन्टैक्टलेस होगा यानी आप इसे स्पर्श नहीं कर सकेंगे!

 क्योंकि यह QR CODE एव SMS स्ट्रिंग की टेक्नोलॉजी पर आधारित  ई-वाउचर के तरह  काम करता है. इसको उपयोगकर्ता लाभार्थियों के मोबाइल  पर भेजा जाता है. 



जिससे कि उपयोगकर्ता बिना कोई कार्ड उपयोग में लाए भी डिजिटल payment app या इंटरनेट banking access के भी voucher को रिडीम कर पाएंगे! 



Modi जी द्वारा एक ट्वीट  के माध्यम से बताया कि गया , जिसका मेरे अनुसार तात्पर्य है कि- digital technology लाइफ को बड़े पैमाने पर बदल रही है, एवम् ईज ऑफ लाइफ को बढ़ा रही है. इसे 2 अगस्त की शाम 4:30 बजे e-RUPI प्रस्तुत व लॉन्च किया जायेगा. यह futuristic डिजिटल पेमेंट solution होगा,जो अपने उपयोगकर्ता को कई प्रकार के लाभ देगा. 



इसे  लेकर एक ऑफिशियल official press release जारी किया गया. इसमें बताया गया,कि जल्द आने वाला e-RUPI डिजिटल payment platform service के स्पॉन्सर को beneficiary एवम् service providerके साथ बिना किसी physical interface के digital मैनर में जोड़ता है. 



इसके platform पर सर्विस प्रोवाइडर्स को तभी payment किया जाता है, जब transaction complete हो जाए. प्रेस रिलीज में कहा गया था की , बिना किसी मध्यस्थ के service provider को टाइम पर भुगतान हो जाएगा. 



इस का उपयोग सरकारी योजनाएं जैसे कि आयुष्मान भारत,उर्वरक सब्सिडी,प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना,  इत्यादि  योजनाओं में भी शीघ्र सर्विस देने हेतु किया जा सकता है. इस का उपयोग सिर्फ सरकारी विभागों या योजनाओं में  ही नहीं बल्कि प्राइवेट सेक्टर में भी  कर्मचारीयों को वेलफेयर प्रोग्राम के अंतर्गत service देने हेतु भी कर सकते हैं!


नोट :- उपरोक्त प्रस्तुत जानकारी में आवश्यक सावधानी बरती गई है,लेकिन इन तथ्यों में किसी प्रकार की त्रुटि होना भी संभव हो सकता है,अतः सभी पाठकों से निवेदन है, कि वह अपने विवेक से काम लें और आरबीआई और सरकार द्वारा जारी की गई, सत्य व प्रमाणित और वैधानिक जानकारी को ही महत्व दें ,उस पर ही पूर्ण विश्वास करें!



Comments

Popular posts from this blog

द एंपायर वेब सीरीज डिजनी हॉटस्टार The Empire web series episode review

लड़कियों के महावारी/पीरियड में पेट दर्द का इलाज अब इस तकनीक से हो सकेगा!.

10 रिकॉर्ड मीराबाई चानू के और जाने कौन है, मीराबाई चानू!