kaun hai Aishwarya Pratap Singh

प्रतीकात्मक चित्र


 ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर कौन है?


ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर का जन्म जन्म 3 फरवरी 2001को हुआ है,यह एक भारतीय शूटर हैं । जो कि टोक्यो ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व किया है!  इन्होंने साल 2019 में एशियाई शूटिंग चैंपियनशिप में 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन प्रतियोगिता मे कांस्य मेडल जीता है एव 2020 में होने वाले ग्रीष्मकालीन ओलंपिक में भारत की ओर से खेलने का अपना टिकट पक्का किया है ।


जहां अब तक भारतीय निशानेबाजों ने निराश किया है, वही अब उम्मीदे ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर पर लगी हुवी है ! लेकिन टोक्यो ओलंपिक में निशानेबाजी वर्ग से देश की उम्मीदें इन पर लगी हुई है!


ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर के बारे में जानकारी


यह एक भारतीय शूटर है, जिनका जन्म 3 फरवरी 2001 को रतनपुर, जिला खरगोन , मध्य प्रदेश , भारत हुआ है, अब तक इनकी उम्र 20 वर्ष है


ऐश्वर्या प्रताप सिंह के कोच का नाम क्या है?


इनके कोच और ट्रेनर का नाम सुमा शिरूरो है! यह बचपन से ही प्रतिभा की धनी रहे हैं, इनके पिता बंदूकों के बहुत अच्छे जानकार हैं , इस कारण से इनकी रूचि भी इस तरफ रही है, उनके कोच ने इनकी ट्रेनिंग में इनको बेहतरीन मार्गदर्शन प्रदान किया है!



ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर के पिता का नाम क्या है?

इनके पिता का नाम वीर बहादुर सिंह है!


प्रारंभिक जीवन

ऐश्वर्य  फरवरी 2001 में मध्य प्रदेश के एक गांव रतनपुर  पैदा हुवे है! और अपने तीन भाई-बहनों में सबसे छोटे हैं, उनका पारिवारिक माहौल किसान वर्ग से है, और बचपन से ही यह अपने पिता के साथ राइफल्स के लिए अभ्यास पर जाते थे,शुरुआत में उन्होंने अपने चचेरे भाई से शूटिंग के बारे में सीखा है, जिनका नाम नवदीप सिंह राठौड़ है, परंतु उसके बाद उन्होंने शूटिंग को सीरियस तौर पर लिया और भोपाल के मध्यप्रदेश में एक अकादमी से इसके लिए ट्रेनिंग लेना शुरू किया है!

Comments

Popular posts from this blog

द एंपायर वेब सीरीज डिजनी हॉटस्टार The Empire web series episode review

लड़कियों के महावारी/पीरियड में पेट दर्द का इलाज अब इस तकनीक से हो सकेगा!.

10 रिकॉर्ड मीराबाई चानू के और जाने कौन है, मीराबाई चानू!