Kaun hai kamalpreet Kaur
कौन है- डिस्कस थ्रो में भारत की सबसे अधिक रिकॉर्ड बनाने वाली कमलप्रीत कौर!
कमलप्रीत कौर एक एथलीट है, जोकि डिस्कस थ्रो एक्सपर्ट है,अभी वह जापान के टोक्यो ओलंपिक में भारत का अपने वर्ग में नेतृत्व कर रही हैं! कमलप्रीत कौर का जन्म 4 मार्च 1996 को मुक्तसर पंजाब में हुआ है, kamalpreet की उम्र अभी 25 वर्ष है! इनका डिस्कस थ्रो में प्रदर्शन बहुत ही अच्छा रहा है, यह भारत की पहली ऐसी महिला हैं,जिन्होंने डिस्कस थ्रो में 65 मीटर बेरियर को पार किया है! इनको भारत की गोस्पोर्ट्स फाउंडेशन द्वारा सपोर्ट किया जा रहा है, जो कि राहुल द्रविड़ एथलीट मेंटरशिप प्रोग्राम से संबंध रखता है!
कमलप्रीत कौर के कोच का नाम क्या है?
कमलप्रीत कौर की वर्तमान कोच राखी त्यागी हैं, जिन्होंने इनको अपने खेल को बेहतर बनाने हेतु बेहतरीन मार्गदर्शन प्रदान किया है,एवं प्रैक्टिस और ट्रेनिंग पर बहुत ज्यादा फोकस कि या है! Kamalpreet Kaur सीमा पूनिया को अपना आदर्श मानती हैं!
कमलप्रीत कौर के बारे में रोचक जानकारी!
1.मूल रूप से कमल मुक्तसर जिले के बादल गांव की रहने वाली है,बचपन से ही वह अपनी पढ़ाई में ज्यादा बेहतर नहीं कर पाई और इसके बाद इन्होंने अपने ध्यान को अपने खेल पर केंद्रित कीया व आज दुनिया भर में इनका नाम बना है!
2.Kamalpreet के शारीरिक शिक्षा के टीचर मैं उनकी ताकत और क्षमताओं को पहचाना एव उनकी सलाह पर 2012 में एथलेटिक्स में हिस्सा लिया और राज्य में चौथा स्थान प्राप्त कीया!
3.कमलप्रीत ने वर्ष 2012 से काफी गंभीरता से अपने खेल पर ध्यान केंद्रित करना शुरू किया और इसके अंतर्गत उन्होंने गांव में भारतीय खेल प्राधिकरण में ट्रेनिंग लेना शुरू किया!
4.वर्ष 2016 में इन्होंने अंडर -18 टीम एवं अंडर-20 में राष्ट्रीय चैंपियनशिप को जीता और इसके अंतर्गत एवम इसके बाद इन्होंने अपने खेल में जबरदस्त प्रैक्टिस और ट्रेनिंग कि, जिसका परिणाम इन्हें आगे आने वाले समय में मिला!
5.कमलप्रीत ने डिस्कस थ्रो में 65.06 मीटर बैरियर पार करके राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया है!एवं जापान के टोक्यो में होने वाले ग्रीष्मकालीन ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया है!
6.अभी इन्होंने इस वर्ष अपने रिकॉर्ड को और बेहतर किया एवम् जून 2021 में ए.आई.एस. पटियाला इंडियन ग्रां.प्री. में 1 मीटर अधिक यानी 66.5 मीटर बैरियर पार किया है!
6.इन्होंने 2012 में कृष्णा पूनिया द्वारा 64.76 मीटर डिस्कस थ्रो का रिकॉर्ड तोड़ है!
7.कमलप्रीतकौर कौन सी नौकरी करती है, कमलप्रीत कौर अभी रेलवे में नौकरी करती हैं!
ओलंपिक में भारत को अभी बहुत ज्यादा मैडल नहीं मिल पाए हैं, एवम् एक भी गोल्ड मेडल अब तक भारत को टोक्यो ओलंपिक में प्राप्त नहीं हुआ है, ऐसी स्थितियों में कमलप्रीत कौर ने अपने खेल में अविश्वसनीय प्रदर्शन करके सभी भारतीयों की उम्मीदों को आशाओं को बढ़ाया है, पूरे भारत में सभी लोग ही उम्मीद करते हैं,कि यह अपने खेल में बहुत जबरदस्त पसंद करेंगी सभी भारतवासी इनसे स्वर्ण पदक की उम्मीद करते हैं ,लेकिन यह जो भी पदक लाये हम सब भारत वासियों के लिए वह गौरव और सम्मान की बात होगी!
Comments
Post a Comment